UPSC Recruitment 2024: बिन यूपीएससी की परीक्षा दिए ऐसे पा सकते हैं अच्छी नौकरी, जाने पूरी डिटेल्स

UPSC Recruitment 2024: सरकारी नौकरी पाना हर किसी का सपना होता है. अगर वह नौकरी केंद्र की हो तो कहने ही क्या. हालांकि इन नौकरियों को हासिल करना आसान नहीं होता. कई परीक्षाएं पास कर सरकारी नौकरी मिलती है. लेकिन इस बार संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी ने एक ऐसी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें आवेदन करने वाले को बिन परीक्षा दिए ही नौकरी मिलने का अवसर मिल जाएगा. आइये जानते हैं इस भर्ती के बारे में विस्तार से…
 
 
28 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन
यूपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर असिस्टेंट प्रोग्रामर के पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 नवंबर से शुरू हो चुकी है. इच्छुक व पात्र उम्मीदवार 28 नवंबर तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन प्रिंट करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर रखी गई है. इन अस्सिटेंट प्रोगामर की नियुक्ति देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई के लिए निकल गई है.
 
यह योग्यता है जरूरी
असिस्टेंट प्रोग्र

Other News You May Be Interested In

ामर
की इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मास्टर्स इन कंप्यूटर एप्लिकेशन या कंप्यूटर साइंस या मास्टर्स ऑफ टेक्नोलॉजी या बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग अथवा बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी कंप्टूयर इंजीनियरिंग या फिर कंप्यूटर साइंस अथवा कंप्यूटर टेक्नोलॉजी की डिग्री होना आवश्यक होगा.
 
 
आयु सीमा का रखें ध्यान
इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए सामान्य व आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 30 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं, पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 33 वर्ष और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 35 वर्ष की उम्र सीमा निर्धारित की गई है.
 
बिना लिखित परीक्षा के होगा चयन
आवेदन जमा करते समय शुल्क के रूप में अभ्यर्थी को 25 रुपये जमा करने होंगे. हालांकि एससी, एसटी, महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं है. आवेदन जमा होने के बाद उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के सीधे इंटरव्यू, रिक्रूटमेंट टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के चरणों के जरिए किया जाएगा.
 
SHARE NOW
Secured By miniOrange