Stock Market Today: आरबीआई रेपो रेट में कटौती से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स पर ट्रंप के टैरिफ में राहत देने के फैसले ने एशियाई बाजार से भारतीय बाजार तक बूस्टर डोज का काम किया है. एक तरफ जहां वॉल स्ट्रीट से लेकर जापान तक एशियाई बाजार में रौनक दिखी तो दूसरी ओर भारतीय शेयर बाजार भी मंगलवार को ऊंची उड़ान भर रहा है. 10 सेकेंड में ही करीब 6 लाख करोड़ रुपये की बारिश हुई है.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 1500 अंक यानी 2 प्रतिशत ऊपर चढ़ा. सुबह 9 बजकर 27 मिनट पर सेंसेक्स 1576.45 प्वाइंट यानी 2.10 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 76,733.71 पर पहुंच गया. जबकि निफ्टी 470 प्वाइंट यानी 2.06 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 23,298.75 पर आ गया. बैंक निफ्टी में 1100 प्वाइंट से ज्यादा का उछाल आया है. जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई वो है- टाटा मोटर्स, HDFC, भारतीय एयरटेल, L&T, M&M ये सभी निफ्टी के टॉप गेनर है.
शुरुआती कारोबार के दौरान बजाज ग्रुप की कंपनी बजाज फाइनेंस के शेयर करीब 3.5% तक उछल गए. टाटा मोटर्स 5 प्रतिशत चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना. जबकि आईटी, मेटल और रियल्टी के शेयरों में भी जोरदार तेजी देखी गई.
एशियाई मार्केट में रौनक
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से स्मार्ट फोन और कंप्यूटर को टैरिफ के दायरे से बाहर रखने के फैसले के बाद टेक्नोलॉजी स्टॉक ने उड़ान भरी और वॉल स्ट्रीट में मंगलवार को रौनक दिखी. ट्रंप की तरफ से कुछ ऑटोमेकर्स को मदद करने के उनके बयान के बाद ऑटो सेक्टर के शेयरों में भी बढ़त दिखी और निवेशकों के सेंटिमेंट को पॉजिटिव किया.
अमेरिकी सरकार ने चीन से बड़ी मात्रा में आयात होने वाले स्मार्टफोन्स, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रोनिक्स को टैरिफ के दायरेसे बाहर रखा है. जापान के निक्केई 225 प्वाइंट यानि 1.15% ऊपर चढ़ा जबकि टॉपिक इंडेक्स में 1.16 प्रतिशत की बढ़त देखी गई. ऑटो स्टॉक सबसे ज्यादा फायदा में रहने वाला रहा. सुजुकी मोटर के शेयर में 5.28 प्रतिशत की उछाल दिखी जबकि माजदा मोटर 5.08 प्रतिशत, होंडा मोटर 5.50 प्रतिशत और टोयोटा मोटर के शेयरों में 4.483 प्रतिशत की बढ़त दिखी.
टैरिफ पर राहत से मिला बूस्टर डोज
ऑटो स्टॉक में मजबूती के बाद दक्षिण कोरिया के Kospi में 0.39 प्रतिशत की बढ़त दिखी, हालांकि, टेक हैवी Kosdaq 0.32 प्रतिशत नीछे फिसल गया, किया कॉर्प के शेयरों में 2.89 प्रतिशत और हुंडई मोटर के शेयर 2.57 प्रतिशत ऊपर चढ़ा. जबकि, हांगकांड का हेंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स मजबूती के साथ खुला.
ट्रंप की तरफ से इलेक्टॉनिक्स को टैरिफ से राहत देने के बाद अमेरिकी स्टॉक मार्केट वॉल स्ट्रीट में टेक स्टॉक में तेजी देखी गई. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 312.08 अंक यानी 0.78 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 40,524.97 पर पहुंच गया. वहीं S&P 500 में 42.61 अंक यानी 0.79 प्रतिशत चढ़कर 5,405.97 पर कारोबार किया. जबकि नैस्डेक कंपोजिच 107.03 अंक यानी 064 प्रतिशत चढ़कर 16,831.48 पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें: स्टॉक मार्केट में आज फिर लौट सकती है रौनक, इन कारणों से दिख सकता है बाजार में उछाल