Laughter Chefs 2: करण कुंद्रा, अर्जुन बिजलानी या निया शर्मा, कौन करेगा अब्दू रोजिक को रिप्लेस?

Bollywood

Laughter Chefs 2: लाफ्टर शेफ्स लोगों का दिल जीत रहा है. इस कॉमेडी और कुकिंग शो का पहला सीजन इतना शानदार रहा था कि उसके बाद मेकर्स इसका दूसरा सीजन लेकर आ गए हैं. दूसरे दिन में कई नए कंटेस्टेंट देखने को मिल रहे हैं. लाफ्टर शेफ्स का दूसरा सीजन भी टीआरपी की लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए हैं. सेलेब्स लोगों को हंसाने के साथ अपने कुछ सीरियस कुकिंग स्किल्स भी दिखाते नजर आते हैं. अब फैंस के लिए एक सैड न्यूज है. बढ़िया खाना बनाने वाले अब्दू रोजिक अब शो छोड़ रहे हैं.  अब अब्दू को कौन रिप्लेस कर रहा है. इसे जानने के लिए लोग एक्साइटेड हैं.

लाफ्टर शेफ्स 2 में रुबीना दिलैक, एल्विश यादव, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरैल, मन्नारा चोपड़ा और अब्दू रोजिक नए आए थे. बाकी की कास्ट पुरानी ही है. हर कोई शो में लोगों को हंसाने के लिए अपनी-अपनी तरफ से कोशिश करता नजर आता है. अब अब्दू की जगह कौन अपने कुकिंग स्किल्स दिखाने वाला है.

अब्दू रोजिक को कौन करेगा रिप्लेस
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स पहले सीजन के किसी कंटेस्टेंट को वापस लाने की प्लानिंग कर रहे हैं. इससे शो में एक नया ट्विस्ट भी आ जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक एक या दो कंटेस्टेंट वापस आ सकते हैं. अली गोनी, करण कुंद्रा, अर्जुन बिजलानी, जन्नत जुबैर या निया शर्मा वापसी कर सकते हैं. अगर इनमें से कोई वापस आता है तो ये फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाला है.

अब्दू क्यों छोड़ रहे हैं शो
रिपोर्ट्स के मुताबिक अब्दू रमजान की वजह से शो छोड़ रहे हैं. उन्हें दुबई वापस जाना है. बता दें अब्दू की शो में जोड़ी एल्वि यादव के साथ बनी है. अब देखना होगा एल्विश का नया पार्टनर कौन होने वाला है.

बता दें लाफ्टर शेफ्स 2 में इस हफ्ते होली स्पेशल होने वाला है. सेलेब्स होली स्पेशल कुछ बनाएंगे और इस त्योहार को खूब एंजॉय भी करेंगे.

ये भी पढ़ें: राहा के जन्म के बाद बदल गए हैं रणबीर कपूर, बीवी आलिया ने किया खुलासा, बोलीं- ‘मैं चुपके से रिकॉर्डिंग…’

SHARE NOW