IND vs ENG: अभिषेक शर्मा ने जड़ा करियर का दूसरा शतक, भारत ने इंग्लैंड को दिया 248 रनों का लक्ष्य

Sports

​[[{“value”:”

IND vs ENG Innings Report: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवा और आखिरी टी20 मुकाबला खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 247 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह जोस बटलर की अगुवाई वाली अंग्रेजों के सामने 248 रनों का लक्ष्य है. भारत के लिए ओपनर अभिषेक शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली. अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों पर 135 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 13 छक्के लगाए. यह टी20 इंटरनेशनल में किसी भारतीय बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर है.

अभिषेक शर्मा के तूफान में उड़े अंग्रेज

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज में आगाज किया. पहले ओवर में संजू सैमसन ने 16 रन बटोरे. हालांकि, इसके बाद संजू सैमसन पवैलियन लौट गए, लेकिन अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने आसानी से रन बटोरना जारी रखा. अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने दूसरे विकेट लिए तूफानी अंदाज में 115 रन जोड़े.

सूर्यकुमार यादव ने फिर किया निराश

तिलक वर्मा 15 गेंदों पर 24 रन बनाकर पवैलियन लौटे. वहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर निराश किया. सूर्यकुमार यादव 3 गेंदों पर 2 रन बनाकर चलते बने. हालांकि, शिवम दुबे ने 13 गेंदों पर 30 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जबकि हार्दिक पांड्या 6 गेंदों पर 9 रन बनाकर पवैलियन लौटे. अक्षर पटेल 11 गेंदों पर 15 रन बनाकर आखिरी गेंद पर रन आउट हुए. 

ऐसा रहा अंग्रेज गेंदबाजों का हाल

वहीं, इंग्लैंड के लिए बेयरडव कार्स सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. बेयरडन कार्स ने 4 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट झटके. मार्क वुड को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा जोफ्रा आर्चर, जैमी ओवरटन और आदिल रशीद ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें-

U19 Womens World Cup 2025: भारत के वर्ल्ड कप जीतने पर पीएम मोदी ने दी बधाई, जानिए क्या कहा?

U19 World Cup: निकी प्रसाद से विराट कोहली तक, अब तक इन 7 भारतीय कप्तानों ने जीते हैं अंडर19 वर्ल्ड कप

“}]]  

SHARE NOW