कहते हैं कोशिश करने वालों वालों की काभी हार नहीं होती है. एक ना एक दिन सफलता उनके कदम चूम ही लेती है. हम आपके लिए एक खास सीरीज ‘सक्सेस मंत्रा’ लेकर आए हैं, जिसमें आज हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ कैडर के 2022 बैच के आईपीएस अधिकारी हर्षित मेहर की.
मूल रूप से रायगढ़ जिले के निवासी हर्षित ने अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा क्रैक कर 376वीं रैंक के साथ आईपीएस अधिकारी बनने का सपना साकार किया. इसके अलावा, हर्षित ने भारतीय वन सेवा (IFS) की परीक्षा में भी चौथे प्रयास में देशभर में पांचवां स्थान प्राप्त किया था. आइए जानते हैं उनके संघर्ष और सफलता की कहानी.
हर्षित के पिता हैं राज्य वन सेवा के अधिकारी
हर्षित का जन्म 1 जनवरी 1995 को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हुआ. उनका परिवार बाद में रायपुर के देवेंद्र नगर में शिफ्ट हो गया. उनके पिता डीके मेहर राज्य वन सेवा के अधिकारी हैं, जबकि उनकी माता मंजू मेहर हाउसवाइफ हैं.
हर्षित ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रायपुर में की और बाद में भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दुर्ग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की. 2017 में उन्होंने बीई की डिग्री पूरी की और इसके बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू की.
चौथे अटेम्प्ट में आईपीएस और आईएफएस दोनों किया क्लीयर
बीई की डिग्री पूरी करने के बाद हर्षित ने यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली का रुख किया. उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विसेस के साथ-साथ यूपीएससी फॉरेस्ट सर्विसेस (IFS) की भी तैयारी शुरू की. एक साल दिल्ली में रहकर तैयारी करने के बाद वे छत्तीसगढ़ वापस लौट आए और घर पर ही अपनी पढ़ाई जारी रखी. हर्षित के लिए यह रास्ता आसान नहीं था.
पहले दो प्रयासों में वे भारतीय वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा भी पास नहीं कर पाए थे, जिससे वे निराश हुए थे. लेकिन उनके माता-पिता ने उन्हें हौसला दिया और उन्हें आगे कोशिश करने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद हर्षित ने अपना ऑप्शनल सब्जेक्ट बदलकर चौथे प्रयास में यूपीएससी फॉरेस्ट सर्विसेस परीक्षा में देशभर में पांचवां रैंक प्राप्त किया. इसके बाद हर्षित ने सिविल सर्विसेस परीक्षा का भी चौथे प्रयास में हिस्सा लिया. इस बार उन्होंने 376वीं रैंक के साथ आईपीएस परीक्षा को भी क्रैक कर लिया. उनका ऑप्शनल सब्जेक्ट जियोलॉजी था, जिसके माध्यम से उन्होंने यह सफलता प्राप्त की.
यह भी पढ़ें: अखबार बेचने से लेकर वेटर तक बने, अनाथालय में रहकर की पढ़ाई, जानें कौन हैं ये IAS अफसर