IPL 2025 Mega Auction: भारत के अलावा ये 16 देश मेगा ऑक्शन में बिखेरेंगे जलवा, अमेरिका से 10 तो इटली का प्लेयर भी मैदान में

​[[{“value”:”

IPL 2025 Mega Auction Overseas Players: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की तारीख और जगह सामने आ गई है. नीलामी की प्रक्रिया 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में करवाई जाएगी. नीलामी में दुनिया के 1,500 से भी अधिक खिलाड़ी दावेदारी पेश करने वाले हैं. इस बीच जिन विदेशी खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, उनकी संख्या भी हैरान कर देने वाली है. ऑक्शन में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया से लेकर इटली का भी खिलाड़ी दावेदारी पेश करने वाला है.

विदेशी प्लेयर्स की बात करें तो सबसे ज्यादा नाम दक्षिण अफ्रीका से आए हैं. 91 अफ्रीकी खिलाड़ियों के नाम नीलामी के लिए सामने आएंगे. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रमशः 76 और 52 खिलाड़ी ऑक्शन में उतरेंगे. यहां तक कि यूएसए के 10 खिलाड़ी, इटली और यूएई से एक-एक प्लेयर भी नीलामी में दिखेंगे.

विदेशी खिलाड़ी – दक्षिण अफ्रीका (91), ऑस्ट्रेलिया (76), इंग्लैंड (52), वेस्टइंडीज (33), अफगानिस्तान (29), न्यूजीलैंड (39), श्रीलंका (29), बांग्लादेश (13), नीदरलैंड्स (12), यूएसए (10), आयरलैंड (9), जिम्बाब्वे (8), कनाडा (4), स्कॉटलैंड (2), यूएई (1) और इटली (1).

Other News You May Be Interested In

केवल 10 विदेशी खिलाड़ी हुए रिटेन

31 अक्टूबर को आईपीएल की सभी 10 टीमों ने अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की थी, जिनमें कुल मिलाकर 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया. चौंकाने वाली बात यह रही कि इन 46 में से सिर्फ 10 विदेशी खिलाड़ी रिटेन हुए. इन 10 खिलाड़ियों के नाम मथीशा पाथिराना (CSK), ट्रिस्टन स्टब्स (DC), सुनील नरेन (KKR), आंद्रे रसेल (KKR), निकोलस पूरन (LSG), पैट कमिंस (SRH), ट्रेविस हेड (SRH), हेनरिक क्लासेन (SRH), राशिद खान (GT) और शिमरोन हेटमायर (RR) हैं.

बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए कुल 250 खिलाड़ियों को चुना जाएगा, जिनमें से 46 प्लेयर्स पहले ही रिटेन हो चुके हैं. अब आईपीएल 2025 के लिए 204 स्लॉट खाली हैं, जिनमें से 70 विदेशी खिलाड़ियों के लिए रिजर्व हैं. यह भी गौर करने वाली बात है कि पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह के रूप में केवल 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. प्रीति जिंटा की यह टीम मेगा ऑक्शन में 110.5 करोड़ के भारी भरकम पर्स के साथ उतरने वाली है.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 Mega Auction: 1500 से ज्यादा प्लेयर्स ने नीलामी के लिए कराया रजिस्ट्रेशन, वेन्यू में भी हुआ बदलाव

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange