IPL 2025 Retention: रिटेन होने वाले खिलाड़ियों को मिलेंगे करोड़ों, जानें क्या है आईपीएल का नया नियम

​[[{“value”:”

IPL 2025 Retention Player Fees: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से ठीक पहले रिटेंशन की तस्वीर पूरी तरह से साफ हो चुकी है. अब टीमें कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी और उन्हें कितनी सैलरी मिलेगी, इसको लेकर सब कुछ स्पष्ट हो चुका हो. अब टीमें अपनी मौजूदा स्क्वाड से 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी. इसमें राइट टू मैच का भी विकल्प होगा. ऑक्शन पर्स भी बढ़ा दिया गया है. टीमें कुल पांच कैप्ड भारतीय या विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी. इसमें एक अनकैप्ड प्लेयर होगा. इससे उनके पास 6 रिटेंशन का विकल्प होगा.

Other News You May Be Interested In

आईपीएल फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन से पहले 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी. इन खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग सैलरी स्लैब बनाया गया है. रिटेन लिस्ट में पांच कैप्ड और एक अनकैप्ड खिलाड़ी होगा. अनकैप्ड प्लेयर की वैल्यू 4 करोड़ रुपए तक हो सकती है. वहीं कैप्ड प्लेयर की वैल्यू काफी ज्यादा होगी. पहला रिटेन खिलाड़ी 18 करोड़ रुपए की वैल्यू का होगा. वहीं दूसरा खिलाड़ी 14 करोड़ और तीसरा खिलाड़ी 11 करोड़ रुपए की वैल्यू का होगा. इसी तरह चौथा 18 और पांचवां खिलाड़ी 14 करोड़ रुपए की वैल्यू का होगा.

टीमों का बढ़ा दिया गया है ऑक्शन पर्स –

आईपीएल ने मीडिया एडवाइजरी में बताया कि टीमों का ऑक्शन पर्स ब़ढ़ा दिया गया है. आईपीएल 2025 में टीमों के पास 120 करोड़ रुपए होंगे. अगर 2024 के सीजन को देखें तो इसमें ऑक्शन पर्स और इनक्रीमेंटल परफॉर्मेंस पे को मिलाकर 110 करोड़ रुपए होंगे. वहीं यह अब 2025 में 146 करोड़ रुपए हो गए हैं. यही राशि 2026 में बढ़कर 151 करोड़ रुपए हो जाएगी. इस तरह 2027 तक 157 करोड़ रुपए हो जाएंगे.

इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर क्या लिया गया फैसला –

पिछले सीजन से लेकर अभी तक इम्पैक्ट प्लेयर रूल की काफी चर्चा थी. इसको लेकर कई तरह के सवाल भी उठ रहे थे. लेकिन यह नियम अब 2025 से 2027 के साइकिल तक जारी रहेगा. हालांकि इसके बाद क्या फैसला होगा, इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में नहीं दिखेगा ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ का रूल? जानें BCCI ने क्या सुनाया नया फरमान 

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange