IND vs BAN: कानपुर में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम इंडिया, 41 साल से दबदबा है कायम

​[[{“value”:”

India Test Record at Kanpur: कानपुर का भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक खास स्थान रहा है. ग्रीन पार्क स्टेडियम वही जगह है जहां टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया था. अब भारत का बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच भी कानपुर में ही खेला जाना है. यह मुकाबला 27 सितंबर से शुरू होगा. अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो भारतीय टीम पिछले 41 साल से कानपुर के मैदान में कोई टेस्ट मैच हारी नहीं है.

साल 1983 में वेस्टइंडीज टीम भारत का दौरा कर रही थी. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच कानपुर में खेला गया, जिसमें पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 454 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था. जवाब में भारत की पहली पारी महज 207 रन पर सिमट गई थी. टीम इंडिया फॉलोऑन नहीं बचा पाई, इसलिए मेहमान टीम ने भारत को दोबारा बैटिंग के लिए बुलाया. दूसरी पारी में दिलीप वेंगसरकर ने 65 रन और रवि शास्त्री ने नाबाद 46 रन बनाए, लेकिन इनके प्रयासों के बावजूद भारतीय टीम महज 164 रन पर ऑलआउट हो गई. इस कारण टीम इंडिया को पारी और 83 रन की हार झेलनी पड़ी थी.

Other News You May Be Interested In

41 साल से चल रहा जीत का सिलसिला

1983 के बाद भारत ने ग्रीन स्टेडियम पर कुल 9 मैच खेले हैं, जिनमें से पांच मौकों पर उसे जीत मिली और चार बार मुकाबला ड्रॉ पर छूटा था. भारत ने इस स्टेडियम पर कोई आखिरी मैच साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जो ड्रॉ रहा था. वहीं टीम इंडिया की ग्रीन पार्क मैदान में आखिरी जीत भी न्यूजीलैंड के खिलाफ ही आई थी. 2016 में खेले गए मैच को भारत ने 197 रनों से जीता था.

फिलहाल कानपुर में बारिश का मौसम है और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले तीन दिन बारिश में धुलने की बहुत अधिक संभावना है. ऐसे में यदि मैच रद्द भी होता है तो भारत का 41 साल से चला आ रहा ना हारने का सिलसिला बदस्तूर जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें:

एमएस धोनी को पछाड़ना ऋषभ पंत के लिए नहीं होगा आसान, इन आंकड़ों से पता चलेगा माही कितना हैं आगे

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange