IND vs BAN 1st T20: तिहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी को मिलेगा मौका? टीम इंडिया घातक खिलाड़ी को टी20 में दे सकती है मौका

Sports

​[[{“value”:”

IND vs BAN 1st T20 Gwalior: भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच ग्वालियर में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने इस मुकाबले के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. भारत की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी को इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिल सकता है. उन्होंने अभी तक घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. नीतीश इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. वे अपने परफॉर्मेंस से खुद को साबित भी कर चुके हैं.

टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल खिलाड़ियों के साथ काफी पसीना बहा रहे हैं. वे नेट्स में नीतीश के साथ भी दिखे. नीतीश ने प्रैक्टिस के दौरान काफी मेहनत की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिल सकता है. नीतीश ने आईपीएल 2024 में 13 मैच खेले थे. उन्होंने इस दौरान 3 विकेट झटके थे. नीतीश ने 2023 में आईपीएल डेब्यू किया था.

घरेलू मैचों में नीतीश का दमदार प्रदर्शन –

नीतीश ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. उनका डोमेस्टिक क्रिकेट में अब तक अच्छा रिकॉर्ड रहा है. नीतीश ने 20 फर्स्ट क्लास मैचों में 627 रन बनाए हैं. इस दौरान एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 54 विकेट भी ले चुके हैं. नीतीश का एक पारी में 53 रन देकर 5 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. वे लिस्ट ए के 22 मैचों में 403 रन बना चुके हैं. वहीं 14 विकेट भी ले चुके हैं. नीतीश ने 20 घरेलू टी20 मैचों में 3 विकेट लिए हैं. वहीं 395 रन भी बनाए हैं.

तिहरा शतक जड़ चुके हैं नीतीश –

नीतीश को अगर बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह मिली तो वे कमाल दिखा सकते हैं. नीतीश बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं. नीतीश की वजह से बांग्लादेश का सिर दर्द बढ़ सकता है. राइट आर्म मीडियम फास्ट बॉलर नीतीश पहली बार विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2017-18 के दौरान चर्चा में आए थे. उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ तिहरा शतक जड़ा था. नीतीश ने 441 गेंदों में 345 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें : Hardik Pandya को छोड़ किसके साथ वक्त बिता रहीं नताशा? सामने आयी चौंकाने वाली तस्वीरें

“}]]  

SHARE NOW