GT vs MI: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, IPL में एक वेन्यू पर सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

Sports

​[[{“value”:”

Shubman Gill: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 38 रनों की पारी में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने आईपीएल में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं, वह टूर्नामेंट के इतिहास में एक ग्राउंड पर सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी और पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

टॉस हारकर गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी की. पारी की शुरुआत कप्तान शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने की, दोनों ने पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की. 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर गिल 38 रन बनाकर आउट हुए. 27 गेंदों में खेली इस पारी में उन्होंने 1 छक्का और 4 चौके जड़े.

एक ग्राउंड पर सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने गिल

शुभमन गिल ने 20 पारियों में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1000 रन बनाए हैं. आईपीएल में एक ग्राउंड पर सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी क्रिस गेल हैं, जिन्होंने बेंगलुरु में 19 पारियों में इस आंकड़े को छुआ था.

When your plan works to perfection 😌

Hardik Pandya wins the captains’ battle against Shubman Gill 💪

Updates ▶ https://t.co/lDF4SwmX6j #TATAIPL | #GTvMI | @mipaltan | @hardikpandya7 pic.twitter.com/HnkSxFdpFR

— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2025

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल का रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस ने 8 अप्रैल 2022 को पहला मैच अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला था. ये टीम का पहला आईपीएल संस्करण था, जो लखनऊ के साथ टूर्नामेंट में शामिल होने वाली दूसरी टीम थी. यहां गुजरात के लिए खेलते हुए गिल पहले मैच में शून्य पर आउट हुए थे. इससे पहले केकेआर के लिए खेलते हुए गिल ने यहां 2021 में खेली दो पारियों में क्रमश 9 और 43 रन बनाए थे. 15 मई 2023 को शुभमन गिल ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शतक भी जड़ा था, उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 58 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली थी. 

2023 में ही गिल ने इसी ग्राउंड पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ 129 रनों की पारी खेली थी. 2024 में गिल ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी शतक (104) जड़ा था. शुभमन गिल ने आईपीएल में कुल 4 शतक लगाए हैं, उनमें से 3 शतक इसी ग्राउंड पर जड़े हैं.

“}]]  

SHARE NOW