[[{“value”:”
KKR vs LSG IPL 2025 Match Rescheduled: IPL 2025 में 6 अप्रैल को होने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स की तारीख बदल दी गई है. अब यह मैच 6 अप्रैल के बजाय 8 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. यह आईपीएल 2025 का 19वां मैच होगा, जिसकी तारीख पहले 6 अप्रैल रखी गई थी. BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने खुद कोलकाता-लखनऊ मैच की तारीख बदले जाने की खबर सुनाई है.
शुक्रवार को BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने स्टेटमेंट जारी करके बताया, “क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल से कोलकाता पुलिस ने मांग की थी, जिसमें रामनवमी के अवसर पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में मांग रखी गई थी. उसी मांग के बाद कोलकाता-लखनऊ के मैच को अब 8 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे करवाया जाएगा. बाकी के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है.”
6 अप्रैल को होगा सिर्फ एक मैच
IPL 2025 के शेड्यूल में बदलाव से पहले 6 अप्रैल यानी रामनवमी के दिन दो मैच खेले जाने थे. दोपहर के समय लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच खेला जाना था. वहीं शाम के समय सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का मैच खेला जाना था. चूंकि KKR-LSG मैच की तारीख बदल कर 8 अप्रैल कर दी गई है, इसलिए अब 6 अप्रैल को सिर्फ हैदराबाद बनाम गुजरात मैच ही खेला जाएगा.
8 अप्रैल को डबल धमाल
एक तरफ कोलकाता-लखनऊ मैच अब 8 अप्रैल दोपहर को करवाया जाएगा. इसी दिन शाम के समय चेन्नई सुपर किंग्स भी एक्शन में नजर आएगी, जिसकी भिड़ंत पंजाब किंग्स से होने वाली है. बता दें कि लखनऊ और कोलकाता अभी तक IPL 2025 में दो-दो मैच खेल चुकी हैं और दोनों को अभी तक एक-एक जीत नसीब हुई है.
यह भी पढ़ें:
RCB के कप्तान की दहाड़, जीत लिया विराट कोहली का भरोसा; CSK के खिलाफ ठोका दमदार अर्धशतक
हार्ट अटैक के बाद तमीम इकबाल को अस्पताल से छुट्टी, लेकिन अभी टला नहीं खतरा; अब भी है जान का खतरा!
“}]]