Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट कल हो सकता है जारी, इतने बजे एक्टिव होगा लिंक; एक क्लिक में ऐसे कर सकेंगे चेक

Education

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कल यानी 29 मार्च को 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह खबर खुद बिहार बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों ने दी है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र-छात्राएं इसे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट – biharboardonline.com पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. सूत्रों की मानें तो बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट शनिवार को दोपहर 12 बजे जारी हो सकता है. ऑफिशियल वेबसाइट पर ठीक 12 बजे लिंक एक्टिव हो जाएगा. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगी टॉपर्स की घोषणा

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता बिहार बोर्ड के प्रमुख आनंद किशोर करेंगे. इस दौरान वे कुल पास प्रतिशत, लड़कों और लड़कियों का प्रदर्शन, टॉपर्स की सूची और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करेंगे.

कैसे चेक करें बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट?

अगर आप बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 चेक करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर “BSEB Matric Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर और रोल कोड डालकर सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
स्टेप 5: रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें.

किन वेबसाइट्स पर मिलेगा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट?

बिहार बोर्ड के मैट्रिक रिजल्ट को देखने के लिए ये आधिकारिक वेबसाइट्स रहेंगी:

biharboardonline.com
results.biharboardonline.com
bsebmatric.org

रिजल्ट से जुड़ी अन्य जानकारियां भी होंगी जारी

रिजल्ट जारी होने के बाद बिहार बोर्ड यह भी बताएगा कि किन-किन अन्य वेबसाइट्स से छात्र अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा, टॉपर्स को सम्मानित किए जाने की प्रक्रिया, रीचेकिंग का ऑप्शन और कंपार्टमेंट परीक्षा की जानकारी भी दी जाएगी.

छात्रों को सलाह

सभी छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट घोषित होने के तुरंत बाद वेबसाइट पर जाएं, क्योंकि एक साथ अधिक ट्रैफिक होने से साइट स्लो हो सकती है. साथ ही, रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद उसमें नाम, रोल नंबर, विषयवार अंक और अन्य जानकारियां ठीक से चेक कर लें. बिहार बोर्ड 10वीं के लाखों छात्र बेसब्री से इस रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. अब बस कुछ ही घंटों में उनका इंतजार खत्म हो जाएगा! 

यह भी पढ़ें: NASA में सबसे छोटी पोस्ट कौन-सी, यहां कर्मचारियों को कितने साल में मिलता है प्रमोशन?

SHARE NOW