क्या मस्क के टेस्ला की भारत में एंट्री होगी आसान? अमेरिका की डिमांड कार इम्पोर्ट पर जीरो हो टैरिफ

Business

Elon Musk Tesla: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार चाहती है कि भारत प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते के तहत ऑटोमोबाइल के इम्पोर्ट पर से टैरिफ हटा दे. रॉयटर्स से बात करते हुए कुछ सूत्रों ने जानकारी दी कि भारत सरकार संभावित कटौती पर विचार कर रही है, लेकिन इसे पूरी तरह से हटा देने से हिचकिचा रही है. 

भारत दूसरे देशों से वाहनों के आयात पर 110 परसेंट टैरिफ लगाता है. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इसे सबसे अधिक बताया था. टैरिफ के चलते ही इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली इस अमेरिकी कंपनी ने भारतीय बाजारों में प्रवेश करने के अपने प्लान को टाल दिया था. बता दें कि भारत ऑटोमोबाइल के सेक्टर में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बाजार है. 

भारत के हाई टैरिफ से अमेरिका को ऐतराज

रॉयटर्स को दी गई जानकारी के मुताबिक, ऑटोमोबाइल पर भारत के इस भारी-भरकम टैरिफ को लेकर आने वाले समय में औपचारिक वार्ता की जाएगी. इसका बेनिफिट एलन मस्क के टेस्ला को मिल सकता है, जिसकी भारत में एंट्री लगभग तय हो चुकी है. कंपनी अपना पहला शोरूम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खोलने जा रही है. ट्रंप भी एलन मस्क का समर्थन करते हुए भारत के हाई टैरिफ की बार-बार आलोचना कर चुके हैं. 

अब भारत पर टैरिफ लगाएगा अमेरिका

मंगलवार को कांग्रेस के ज्वॅइंट सेशन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘भारत यूएस ऑटोमोबाइल पर 100 फीसदी से भी ज्यादा टैरिफ लगाता है.’ इसके जवाब में उन्होंने 2 अप्रैल से भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की बात कह दी. एक सूत्र की दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘अमेरिका चाहता है भारत कृषि को छोड़कर बाकी अधिकतर क्षेत्रों में टैरिफ को या शून्य कर दे या कम से कम कर दे.’

टैरिफ को लेकर दोनों देशों में हुई बात

हाल ही में ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई बैठक में दोनों देशों ने टैरिफ विवादों को सुलझाने और 2025 तक समझौते के प्रारंभिक चरण को विकसित करने पर सहमत हुए, तथा 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा. 

ये भी पढ़ें:

फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में आए L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन, अब महिला कर्मचारियों के लिए किया ये बड़ा ऐलान

SHARE NOW