Gold-Silver Price: सोने की कीमत में पिछले कुछ हफ्तों से उछाल देखने को मिल रही है. एक हफ्ते में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 5,010 रुपये तक बढ़ी है. वहीं, अगर 22 कैरेट सोने की बात करें तो इसकी कीमत एक हफ्ते में 4600 रुपये तक बढ़ी है.
देश में 10 ग्राम सोने का भाव 95000 से ऊपर चला गया है. राजधानी दिल्ली में ही 10 ग्राम सोने की कीमत 95,820 रुपये है. सोना जितना महंगा होता जा रहा है उतना ही आम आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा है. आइए देश के कुछ बड़े शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत पर एक नजर डालते हैं-
दिल्ली में जहां एक तरफ 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 95,820 रुपये है. वहीं, इतने ही ग्राम का 22 कैरेट सोना 87,850 रुपये में बिक रहा है.
कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 87,700 रुपये है. वहीं, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव इन तीन बड़े शहरों में 95,670 रुपये है.
भोपाल और अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 87,750 है. वहीं, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 95,720 रुपये है. हैदराबाद में भी 22 कैरेट सोने का भाव इस वक्त 87,700 रुपये है और 24 कैरेट सोने की कीमत 95,670 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है.
जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ इन तीनों ही शहरों में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 87,850 रुपये है और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 95,820 रुपये है.
सोने की कीमत में आ सकती है गिरावट
सोने की इस बढ़ती कीमत को देखते हुए भले ही इस बात की आशंका जताई जा रही है कि शायद आने वाले कुछ समय में 10 ग्राम सोने का भाव 1 लाख रुपये तक पहुंच सकता है, लेकिन एक्सपर्ट्स सोने में निवेश करने वालों को थोड़ा सब्र रखने के लिए कह रहे हैं.
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगले 6-10 महीनों के लिए सोने की कीमत 75,000 के लेवल पर होगी. ऐसा बताया जा रहा है कि आने वाले समय में सोने की सप्लाई बढ़ेगी और इसकी डिमांड कम हो जाएगी. नतीजतन, सोने की चमक कुछ फीकी पड़ जाएगी.
चांदी की कीमत
सोने के साथ-साथ चांदी का भी भाव इन दिनों बढ़ा है. पिछले एक हफ्ते में इसकी कीमत में 6,000 रुपये तक का उछाल आया है. मौजूदा समय में 1 किलो चांदी की कीमत एक लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें: