[[{“value”:”
Mohammed Shami ODI World Record: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज के जरिए शमी ने करीब 14 महीने का बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला था. अब टीम इंडिया 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे. वनडे सीरीज के जरिए शमी वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर सकते हैं.
दरअसल शमी ने अब तक अपने वनडे करियर में 195 विकेट चटका लिए हैं. अब भारतीय पेसर के पास वनडे में सबसे तेज 200 विकेट चटकाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करने का सुनहरा मौका है. फिलहाल यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम पर दर्ज है. स्टार्क ने 102 पारियों में 200 विकेट विकेट अपने नाम किए थे.
वहीं शमी ने अब तक 101 वनडे मुकाबलों की 100 पारियों में 195 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. ऐसे में अगर वह अपने अगले वनडे मुकाबले में 5 विकेट चटका लेते हैं, तो वनडे में सबसे तेज (101 पारियों में) 200 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.
वनडे में सबसे तेज 200 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज
मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)- 102 पारियां
सकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान)- 104 पारियां
ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)- 107 पारियां
ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया)- 112 पारी
एलन डोनाल्ड (दक्षिण अफ्रीका) – 117 पारियां.
इसके अलावा शमी का भारत के लिए वनडे में सबसे तेज 200 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अपने नाम करना लगभग तय है. टीम इंडिया के लिए वनडे में सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड टीम के पूर्व तेज गेंजबाज और मौजूदा चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के नाम पर दर्ज है. अगरकर ने 133 मैचों में 200 वनडे विकेट का आंकड़ा छुआ था.
भारत के लिए सबसे तेज 200 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज
अजीत अगाकर – 133 मैच
जहीर खान – 144 मैच
अनिल कुंबले – 147 मैच
जवागल श्रीनाथ – 147 मैच
कपिल देव – 166 मैच.
मोहम्मद शमी का वनडे करियर
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी ने अब तक अपने करियर में 101 वनडे मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 100 पारियों में उन्होंने 23.68 की औसत से 195 विकेट चटका दिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट फिगर 7/57 का रहा है.
ये भी पढ़ें…
‘चैंपियंस ट्रॉफी उनकी आखिरी…’, सुरेश रैना ने रोहित शर्मा पर कर दी चौंकाने वाली भविष्यवाणी
“}]]