मशहूर टीवी एक्टर की इस कैंसर से हुई मौत, जानें ये कितना खतरनाक और क्या होते हैं लक्षण

मशहूर मराठी ऐक्टर अतुल परचुरे का 57 साल की उम्र में निधन हो गया है. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार परचुरे पिछले कुछ सालों से कैंसर से जूझ रहे थे. अभिनेता के करीबी सूत्रों ने बताया कि उन्हें करीब 5 दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिछले साल एक यूट्यूब चैनल पर अपने कैंसर के इलाज के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, मेरी शादी को 25 साल हो गए है. जब हम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड गए थे, तब मैं ठीक था. लेकिन कुछ दिनों के बाद मैं कुछ भी नहीं खा पा रहा था. मुझे मिचली आ रही थी और मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है. मेरे भाई ने बाद में मुझे कुछ दवा दी, लेकिन उससे मुझे कोई फायदा नहीं हुआ.

कई डॉक्टरों के पास जाने के बाद, मुझे अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए कहा गया. जब डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड करवाया तो मैंने उनकी आंखों में डर देखा और मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है. मुझे बताया गया कि मेरे लीवर में लगभग 5 सेंटीमीटर लंबा ट्यूमर है और यह कैंसर है. मैंने उनसे पूछा कि मैं ठीक हो जाऊंगा या नहीं? और उन्होंने कहा,हां, तुम ठीक हो जाओगे. परचुरे मराठी फिल्म और थिएटर इंडस्ट्री में एक लोकप्रिय हस्ती थे. उनकी प्रसिद्ध बॉलीवुड प्रस्तुतियों में शाहरुख खान की बिल्लू, सलमान खान की पार्टनर और अजय देवगन की ऑल द बेस्ट शामिल हैं. उन्हें कपिल शर्मा शो में भी देखा गया था.

लिवर कैंसर के कारण

Other News You May Be Interested In

एक्सपर्ट्स का कहना है कि लिवर कैंसर की एक नहीं कई वजह है. इनमें हेपेटाइटिस बी (Hepatitis B) और हेपेटाइटिस सी जैसे वायरल इंफेक्शन भी हैं, जो लिवर कैंसर का खतरा बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा लिवर सिरोसिस (Liver Cirrhosis), स्मोकिंग, ज्यादा शराब पीना, मोटापा और डायबिटीज भी लिवर कैंसर का कारण मानते जाते हैं. खेती में इस्तेमाल होने वाले हानिकारक केमिकल्स के संपर्क में आने से भी लिवर कैंसर हो सकता है.
 
लिवर कैंसर के लक्षण

लिवर कैंसर के लक्षणों में पेट फूलने, पेट में दर्द, उल्टी और थकान जैसी समस्याएं हो सकती हैं. लीवर कैंसर गंभीर होने पर स्किन का रंग बदल जाता है. उसमें पीलापन आ जाता है. आंखें भी पीली दिखने लगती है.  खुजली की समस्याएं होती हैं और वजन तेजी से कम होने लगता है. ऐसे लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर से मिलकर जांच करवानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Stomach Cancer: पेट के कैंसर होने पर महिलाओं के शरीर में होने लगते हैं ये बदलाव, ऐसे करें पहचान
 
लिवर कैंसर से बचाव कैसे करें

1.  शराब-सिगरेट तुरंत छोड़ दें
2. मोटापा कम करें
3. डायबिटीज मरीज ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रखें
4. हेपेटाइटिस बी की वैक्सीन जरूर लगवाएं
5. लिवर सिरोसिस जैसी बीमारियों में नियमित स्क्रीनिंग करवाते रहें.

ये भी पढ़ें: ज्यादा चीनी खाने से सिर्फ डायबिटीज ही नहीं बढ़ती, बढ़ सकता है डिप्रेशन का भी खतरा, स्टडी में हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा
 
लिवर कैंसर का इलाज

लिवर कैंसर में सर्जरी करवाना पड़ता है. वहीं, सिरोसिस जैसे गंभीर मामलों में लिवर ट्रांसप्लांटेशन की जरूरत पड़ सकती है. लोकली एंडवांस कैंसर के केस में इंस्ट्रा-आर्टिअल थेरेपी की मदद ली जाती है. वहीं, मेटास्टेटिक कैंसर में इम्यूनोथेरेपी और एंटी-एंजियोजेनिक थेरेपी काम आती है.

ये भी पढ़ें: कैंसर का सबसे बड़ा कारण है Bad Luck! अमेरिकी वैज्ञानिकों का दावा हैरान कर देगा

SHARE NOW
Secured By miniOrange