[[{“value”:”
SRH vs GT: रविवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया. लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल ने नाबाद 61 रन बनाए. इससे पहले मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के सहारे टीम ने हैदराबाद को 152 रनों पर रोक दिया था. सिराज ने ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा समेत पारी में कुल 4 विकेट चटकाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया.
प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड लेने के बाद सिराज ने बताया कि वह टीम इंडिया से बाहर किए जाने के फैसले को पचा नहीं पा रहे थे. हैदराबाद में अपने होम ग्राउंड पर खेलने को सिराज ने सुखद एहसास बताते हुए कहा कि परिवार के सामने खेलने से आत्मविश्वास मिलता है.
मैच के बाद क्या बोले मोहम्म्मद सिराज
मोहम्मद सिराज ने प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड लेने के बाद कहा, “जब आप अपने होम ग्राउंड पर आते हैं, तो यह एक अलग एहसास होता है. परिवार भी देख रहा होता है, और इससे आपको आत्मविश्वास भी मिलता है. मैंने RCB में सात साल खेला है, जब मैं RCB के लिए खेल रहा था तो उतार-चढ़ाव आए. मैंने अपनी गेंदबाजी, फील्डिंग और मानसिकता में जो काम किया है, उससे मुझे मदद मिल रही है. ब्रेक के दौरान शुरुआत में मैं इसे (टीम इंडिया से बाहर होना) पचा नहीं पाया. लेकिन फिर मैंने खुद को समझाया कि मैंने बहुत सी चीजें प्लान की हैं. यह (चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर) नहीं होना था, लेकिन मैंने अपनी मानसिकता, अपनी फिटनेस पर ध्यान केंद्रित किया. अब मैं अपनी गेंदबाजी का आनंद ले रहा हूं. जब आपका चयन भारतीय टीम के लिए नहीं होता है, तो यह आपके दिमाग में आता है यदि आप काफी अच्छे हैं. लेकिन मैं आईपीएल के लिए तैयार रहना चाहता था. जब आप वही कर रहे होते हैं जो आप करना चाहते हैं, तब आप टॉप पर होते हैं. जब गेंद वही कर रही होती है जो आप चाहते हैं, तो यह एक अलग एहसास देता है और यह वास्तव में सुखद लगता है.
चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में नहीं थे सिराज
मोहम्मद सिराज चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में नहीं थे, वह नॉन ट्रेवलिंग रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल थे. हालांकि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता था. सिराज के लिए वो समय काफी मुश्किल भरा इसलिए भी था क्योंकि उन्हें उनकी आईपीएल टीम RCB ने भी रिटेन नहीं किया था, वह एक नई टीम का हिस्सा बन चुके थे.
मोहम्मद सिराज IPL 2025 विकेट्स
मोहम्मद सिराज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट चटकाकर पर्पल कैप की दौड़ में शामिल हो गए हैं. उन्होंने 4 मैचों में कुल 9 विकेट लिए हैं, वह सिर्फ पहले मैच में नहीं चले थे लेकिन उसके बाद उनका प्रदर्शन प्रभावी रहा है.
“}]]