[[{“value”:”
Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था. इस दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप रहे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले 4 टेस्ट मैचों में फ्लॉप होने के बाद रोहित शर्मा को पांचवे टेस्ट से बाहर होना पड़ा. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम की कप्तानी की. बहरहाल, अब मीडिया रिपोर्ट्स में बड़ा दावा किया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि विराट कोहली को कप्तानी का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया.
जसप्रीत बुमराह से पहले विराट कोहली को मिला था ऑफर!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर चाहते थे कि विराट कोहली कप्तानी करें, लेकिन विराट कोहली ने गौतम गंभीर की बातों को खारिज कर दिया. जिसके बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की. हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब विराट कोहली ने कप्तानी करने का ऑफर ठुकराया हो. पिछले दिनों विराट कोहली ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की कप्तानी करने से मना कर दिया. दरअसल, ऐसा कहा गया कि विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहते हैं, जिस कारण उन्होंने कप्तानी का ऑफर ठुकरा दिया.
बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले 4 टेस्ट मैचों में फ्लॉप होने के बाद रोहित शर्मा पांचवे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह से पहले विराट कोहली को कप्तानी करने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने स्वीकार नहीं किया.
ये भी पढ़ें-
“}]]