राहा के जन्म के बाद बदल गए हैं रणबीर कपूर, बीवी आलिया ने किया खुलासा, बोलीं- ‘मैं चुपके से रिकॉर्डिंग…’

Bollywood

Alia Bhatt On Ranbir Kapoor And Daughter Raha Kapoor:  आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे फेवरेट कपल्स में से एक हैं. इस जोड़ी की एक प्यारी सी बेटी राहा कपूर भी है. रणबीर और राहा ने 2022 में शादी की और उसी साल अपनी बेटी का वेलकम भी किया था. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने खुलासा किया कि रणबीर हमेशा से बेटा के पिता बनना चाहते थे. इस दौरान आलिया ने ये भी बताया कि राहा के जन्म के बाद रणबीर काफी बदल गए हैं.

रणबीर अपनी बेटी राहा से करते हैं बेहद प्यार
दरअसल आलिया भट्ट ने जय शेट्टी को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि रणबीर अपनी बेटी राहा से इतना प्यार करते हैं कि जब भी वह उसके साथ होते हैं तो उनकी आंखों में चमक आ जाती है. आलिया भट्ट ने कहा, “वह अमेजिंग हैं. जब राहा को एंटरटेन करने की बात आती है तो वह बहुत क्रिएटिव हो जाते हैं. वह उसका एंटरटेनमेंट भी करते है, जैसे कि उन दोनों के बीच बहुत स्पेशल फ्रेंडशिप है, मैं कहूंगी उनका बॉन्ड ऐसा नहीं है… जैसा आपको लगेगा कि वे दो दोस्त हैं. या तो दो एडल्ट्स या दो बच्चे, आप जानते हैं, लाइफ में अलग-अलग मोमेंट्स में अलग-अलग होते हैं. “

बेटी के जन्म के बाद बदल गए हैं रणबीर कपूर
आलिया ने कहा, “जब वह राहा को देखते है, तो उनकी आंखों में स्टार्स चमक उठते हैं. बेशक, हर माता-पिता के लिए ऐसा ही होता है. लेकिन जब मैं इसे देखती हूं, क्योंकि मैं रणबीर को पहले से जानती हूं और अब भी जानती हूं, तो मुझे अंतर नजर आता है. जैसा कि आप जानते हैं, एक पिता के रूप में मैं लोगों के साथ उनके बिहेवियर में अंतर देखती हूं. वह बिल्कुल भरा हुआ है. ऐसा नहीं है कि वह कभी चिड़चिड़ा था.”

आलिया ने आगे कहा, ”उनका बिहेवियर हमेशा बहुत शांत रहता था, लेकिन उनमें अब एक फुलनेस है जिसे मैंने अब एक्सपीरियंस किया है और जिसे मैं डेली बेसिस पर देखती हूं, और उनकी बातचीत देखना एक्चुअली में बहुत स्वीट और स्पेशल है.”

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

रणबीर-राहा की चुपके से वीडियो रिकॉर्डिंग करती हैं आलिया भट्ट
अभिनेत्री ने खुलासा किया कि वह रणबीर और राहा की बातचीत को चुपके से रिकॉर्ड करती हैं. आलिया ने कहा, “आप जानते हैं, मैं ऐसे ही चुपचाप उनके कई बेतरतीब पलों की वीडियोटेपिंग कर रही हूं, और उन्हें पता भी नहीं चलता कि मैं यह कर रही हूं. आख़िरकार, मुझे लगता है कि उनमें से एक कैमरे की ओर देखता है और फिर मैं उसे बंद कर देती हूं. लेकिन यह सिर्फ शुरुआत है. लेकिन शुरुआत बिल्कुल अनोखी और खास है, कम से कम वहां से जहां मैं बैठी हूं और जो मैंने देखा है. बस अपने पार्टनर को तरह से प्यार जाहिर करते हुए देखना बहुत दिलचस्प है.”

ये भी पढ़ें:-तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का क्यों हुआ ब्रेकअप? असल वजह का हो गया खुलासा!

SHARE NOW