RCB का IPL 2025 में भी खिताब जीतना मुश्किल, इन 3 कमजोरियों को नहीं कर पाई दूर

Sports

​[[{“value”:”

RCB weaknesses in ipl 2025: आईपीएल सीजन 18 का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा, जो 22 मार्च को ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर होगा. आरसीबी टीम की कप्तानी रजत पाटीदार के हाथों में हैं, तो केकेआर की कमान अजिंक्य रहाणे संभाल रहे हैं. बेशक विराट कोहली के कारण आरसीबी सबसे प्रसिद्ध टीमों में हैं लेकिन अभी भी टीम कोई आईपीएल खिताब नहीं जीतने के कारण आलोचना का शिकार होती है. इस बार टीम अपने पहले आईपीएल खिताब को जीतने के इरादे से मैदान में हैं लेकिन अभी भी टीम की कई कमजोर कड़ियां हैं जो उन्हें खिताब से दूर रखने के लिए जिम्मेदार हो सकती है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल में अपना तीसरा मैच अपने होम ग्राउंड (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम) पर खेलेगी. एक टीम अधिकतम 25 प्लेयर्स स्क्वाड में रख सकती है जबकि आरसीबी दल में 22 प्लेयर्स शामिल हैं. आरसीबी के पास सबसे ज्यादा गेंदबाजों की संख्या हैं, उनकी टीम में 9 गेंदबाज हैं. इस टीम में 6 बल्लेबाज और 7 ऑल-राउंडर हैं. इस स्क्वाड में 3 कमजोर कड़ियाँ हैं.

आरसीबी की तेज गेंदबाजी

आरसीबी टीम में जोश हेजलवुड को छोड़कर कोई इम्पैक्टफुल विदेशी प्लेयर नहीं हैं. लुंगी एनगिडी के रूप में इस टीम में एक और विदेशी गेंदबाज है लेकिन उनका इम्पैक्ट आईपीएल में खास नहीं रहा है. एनगिडी ने अपना आखिरी आईपीएल मैच 2021 में खेला था. हेजलवुड भी चोट से वापस लौटे हैं और एनगिडी का भी कुछ दिन पहले तक खेलना मुश्किल लग रहा था. ऐसे में देखना होगा कि इनका गेंदबाजी प्रदर्शन कैसा रहता है. टीम में नुवान तुशारा, रोमारियो शेफर्ड भी हैं लेकिन उनका भी इम्पैक्ट बहुत खास नहीं है.

आरसीबी में स्पिन गेंदबाजी का अनुभव कम

भारत में स्पिनर्स का रोल बहुत महत्वपूर्ण होता है लेकिन आरसीबी टीम में अच्छे स्पिनर्स की कमी हैं. बेशक ये गेम बल्लेबाजों का माना जाता है लेकिन अच्छे स्पिनर्स मिडिल आर्डर में महत्वपूर्ण रोल निभाते हैं, इसकी कमी आरसीबी को खेलने वाली है.

ऑलराउंडर्स की कमी

बेशक इस बार टीम में 7 ऑलराउंडर प्लेयर हैं लेकिन इस क्षेत्र में भी टीम कमजोर ही नजर आ रही है. लियाम लिवगिंस्टोन को टीम लगभग पहले मैच से हर मैच में मौके देगी लेकिन उनका हालिया फॉर्म बहुत खराब रहा है. फिल साल्ट के रूप बल्लेबाज और जोश हेजलवुड के रूप में गेंदबाज के बाद टीम सिर्फ 2 विदेशी प्लेयर्स को चुन सकती है ऐसे में टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड का एक साथ खेलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेयर्स आईपीएल 2025

रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, स्वास्तिक चिकारा, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, फिलिप सॉल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेटेल, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह.

“}]]  

SHARE NOW