ब्रेकअप के बाद बिपाशा के साथ डिनो मोरिया को काम करना पड़ गया था भारी, 23 साल बाद किया खुलासा

Bollywood

Dino Morea On Breakup: डिनो मोरिया और बिपाशा बसु की कल्ट फिल्म राज आज भी लोगों की फेवरेट फिल्मों में से एक है. फिल्म में हॉरर के साथ बिपाशा और डिनो की सिजलिंग केमिस्ट्री दिखाई गई थी. हालांकि उस समय पर्दे के पीछे कुछ और ही चल रहा था. उसी दौरान बिपाशा और डिनो का ब्रेकअप हुआ था. अपने ब्रेकअप के बारे में डिनो ने हाल ही में खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि राज की शूटिंग के दौरान वो ब्रेकअप के दर्द से गुजर रहे थे. ऐसे में एक्ट्रेस के साथ काम करना भी मुश्किल हो गया था.

डिनो ने पिंकविला से खास बातचीत में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए. डिनो ने कहा-जब राज के दौरान मैं और बिपाशा ब्रेकअप कर रहे थे. सच बताऊं मैं ब्रेकअप कर रहा था क्योंकि हमारे कुछ इश्यू थे. ये उनके लिए बहुत मुश्किल हो रहा था और मैं रोजाना उन्हें सेट पर देख रहा था. वो बहुत दुखी थीं.  उस समय में मेरे लिए किसी को ऐसे देखना जिसकी मैं बहुत केयर करता हूं बहुत मुश्किल था.

अलग होने का कर लिया था
डिनो ने आगे बताया कि कई बार कोशिश करने के बाद हम एक प्वाइंट पर पहुंच गए थे जहां से वापस आना मुश्किल था. डिनो ने कहा- हमने ऑलरेडी अलग-अलग रास्ता चुन लिया था. हमने कोशिश भी की थी फिक्स करने कि पर वो फिक्स नहीं हो पा रहा था. और मैं आगे बढ़ गया.

डिनो ने काम करते हुए भी सेपरेशन के दर्द को बयां किया. उन्होंने कहा- ये बहुत मुश्किल पल था क्योंकि जिनके साथ आपने कुछ सालों समय बिताया अब आप अलग हो रहे हो और उस दौरान हम साथ में काम भी कर रहे थे.

आपको बता दें बिपाशा और डिनो की मुलाकात मॉडलिंग के दिनों के दौरान हुई थी. दोनों ने साल 1996 में डेटिंग करना शुरू की थी. उसके बाद 2001 में बिपाशा और डिनो हमेशा के लिए अलग हो गए थे.

ये भी पढ़ें: 23 साल की इस एक्ट्रेस का कार्तिक आर्यन संग जुड़ा नाम, दो बच्चों की है मां, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश

SHARE NOW