चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पैट कमिंस दूसरी बार बने पिता, वाइफ ने बेबी गर्ल को दिया जन्म; जानें क्या रखा नाम

Sports

​[[{“value”:”

Pat Cummins Become Father: ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले दूसरी बार पिता बन गए हैं. उनकी वाइफ बैकी कमिंस ने बेबी गर्ल को जन्म दिया. कमिंस ने सोशल मीडिया के जरिए तस्वीर साझा कर पिता बनने की जानकारी दी. पिता बनने के चलते ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने क्रिकेट से ब्रेक लिया था. 

ऑस्ट्रेलिया टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर मौजूद है, जिसमें पैट कमिंस शामिल नहीं हैं. ब्रेक लेने वाले कमिंस इन दिनों इंजरी से जूझ रहे हैं, जिसके चलते वह चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेंगे.  

कमिंस ने दूसरे बच्चे का क्या रखा नाम?

बता दें कि कमिंस ने अपने दूसरे बच्चे यानी बेबी गर्ल का नाम ‘एडी’ रखा. कमिंस ने सोशल मीडिया के जरिए वाइफ और बेबी गर्ल की एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर को कैप्शन देते लिखा, “वह यहां है. हमारी प्यारी बेबी गर्ल एडी. शब्दों में यह बयां नहीं किया जा सकता कि इस वक्त हम कितना खुश और प्यार से भरा हुआ महसूस कर रहे हैं.”

इससे पहले अक्टूबर, 2021 में कमिंस पहली बार पिता बने थे. उस वक्त कमिंस के घर के बेबी बॉय आया था, जिसका नाम एल्बी है. बताते चलें कि कमिंस और बैकी पहली बार शादी से पहले ही माता-पिता बन गए थे. इसके बाद अगस्त, 2022 में उन्होंने शादी की थी. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rebecca Jane Cummins (@becky_cummins)

चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर 

गौरतलब है कि पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं. इंजरी के कारण कमिंस बाहर हुए. सभी टीमें 12 फरवरी तक अपने-अपने स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की कमान कौन संभालता है. 

पैट कमिंस का अंतर्राष्ट्रीय करियर 

कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. उन्होंने अब तक 67 टेस्ट, 90 वनडे और 57 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट में उन्होंने 294 विकेट चटकाने के साथ 1454 रन बना लिए हैं. इसके अलावा वनडे में कमिंस ने 143 विकेट लेने के साथ 537 रन बना लिए हैं. बाकी टी20 इंटरनेशनल में कमिंस ने 66 विकेट लिए और 158 रन बना लिए हैं. 

 

ये भी पढ़ें…

BCCI ने निकाला गजब फॉर्मूला, 3 फॉर्मेट में 3 कप्तान; टेस्ट में लीड करेंगे विराट? हार्दिक भी संभालेंगे कमान

“}]]  

SHARE NOW