CBSE Board Result 2025: जल्द आ सकता है CBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट, जानिए कब और कैसे चेक करें अपना नतीजे

Education

जो छात्र-छात्राएं सीबीएसई बोर्ड की तरफ से आयोजित बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, उनका इंतजार अब खत्म हो सकता है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर सकता है. रिजल्ट जारी होते ही छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकेंगे. नतीजे छात्र यहां बताए गए तरीके के जरिए भी देख सकेंगे.

सीबीएसई ने इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं, जिनमें करीब 42 लाख छात्रों ने भाग लिया था. पिछले सालों के रिजल्ट शेड्यूल पर नजर डालें तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस साल भी परिणाम मई के पहले या दूसरे सप्ताह में कभी भी जारी हो सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वर्ष 2024 में रिजल्ट 24 मई को और 2023 में 12 मई को जारी किया गया था. इसी पैटर्न को देखते हुए इस बार भी 12 मई 2025 के आसपास रिजल्ट घोषित होने की उम्मीद की जा रही है. हालांकि, बोर्ड की ओर से अभी तक आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें: गरीबी को हराकर रची सफलता की कहानी, छाया कुमारी ने UPSC 2024 में लहराया परचम

पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

सीबीएसई परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना जरूरी है. इसके अलावा, सीबीएसई का 9 पॉइंट ग्रेडिंग सिस्टम भी लागू है.

100 से 91 अंक पाने वाले छात्रों को A1 ग्रेड दिया जाता है. 90 से 81 अंक वालों को A2 ग्रेड और इसी क्रम में नीचे तक ग्रेड दिए जाते हैं, जहां E ग्रेड सबसे न्यूनतम मानी जाती है.

कहां और कैसे देखें रिजल्ट?

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र cbse.gov.in या results.cbse.nic.in जैसी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकेंगे. इसके अलावा डिजिलॉकर ऐप और एसएमएस सेवा के जरिए भी परिणाम देखा जा सकता है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट चेक करते समय अपने एडमिट कार्ड की डिटेल्स अपने पास रखें.

यह भी पढ़ें: ESIC में स्पेशलिस्ट बनने का सुनहरा मौका, सैलरी मिलेगी 78,800; इस डेट तक करें अप्लाई

SHARE NOW