[[{“value”:”
Axar Patel, Champions Trophy 2025: नागपुर वनडे में भारत ने इंग्लैंड को हरा दिया है. इस तरह भारतीय टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. भारतीय टीम के सामने 249 रनों का लक्ष्य था. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 38.4 ओवर में 6 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए 3 बल्लेबाजों ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 96 गेंदों पर 87 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके जड़े. श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों पर 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के जड़े.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अक्षर पटेल की जबरदस्त पारी…
इसके अलावा ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 47 गेंदों पर 52 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया. बहरहाल, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अक्षर पटेल का रन बनाना रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत हैं. इससे पहले अक्षर पटेल ने गेंदबाजी में 1 विकेट अपने नाम किया. दरअसल, अक्षर पटेल की बल्लेबाजी से चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय बैटिंग ऑर्डर को गहराई मिलेगी. वहीं, अब अक्षर पटेल ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है, क्योंकि भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या, रवींन्द्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर हैं. लिहाजा, इन खिलाड़ियों के बीच प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए जबरदस्त रेस देखने को मिलेगी.
वहीं, पहले वनडे में भारत ने अंग्रेजों को आसानी से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 47.4 ओवर में 248 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 249 रनों का लक्ष्य था. भारत ने 38.4 ओवर में 6 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. हालांकि, भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा सस्ते में पवैलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की बदौलत भारतीय टीम को लक्ष्य तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं हुई.
ये भी पढ़ें-
Watch: जल्द रिलीज होगा चैंपियंस ट्रॉफी का ऑफिशियल सॉन्ग, सामने आया टीजर, देखें किसने दी आवाज
“}]]