[[{“value”:”
BCCI SOPs Rules: पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम इंडिया के लिए कई सख्त नियम बनाए थे. वहीं, अब आईपीएल (IPL) भी उसी राह पर चल पड़ा है. दरअसल, इस बार आईपीएल में स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOPs) के कुछ नियम देखने को मिलेंगे. इन नियमों की जानकारी बीसीसीआई टीमों को चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं बीसीसीआई का स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर नियम क्या है? इसके बाद आईपीएल में क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेंगे?
खिलाड़ियों की फैमली और दोस्तों पर गिरेगी गाज!
इन नियमों के बाद आईपीएल के दौरान केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही मैदान पर जाने और ड्रेसिंग रूम में प्रवेश करने की अनुमति होगी. लिहाजा, किसी खिलाड़ी के परिवार का सदस्य मैदान पर एंट्री नहीं कर सकेगा. इसके अलावा ड्रेसिंग रूम में जाने की अनुमति नहीं होगी. बहरहाल, बीसीसीआई ने आईपीएल मैचों से पहले और उसके दौरान खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों के क्षेत्रों (PMOA) के आसपास परिवार के सदस्यों की मौजूदगी के बारे में नियमों को सख्त बना दिया है. साथ ही अगर खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए जा रहा है तो टीम बस का इस्तेमाल करना होगा. इस तरह कोई खिलाड़ी अपनी पर्सनल कार से प्रैक्टिस के लिए नहीं जाएगा.
थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट और नेट बॉलर्स के नियम बदले
हालांकि, खिलाड़ी के फैमली मेंबर और फ्रैंड्स अलग गाड़ी में यात्रा कर सकते हैं. साथ ही हॉस्पिटैलिटी जोन से टीम का प्रैक्टिस देख सकते हैं. दरअसल, इन नियमों से पहले खिलाड़ी के परिवार के सदस्य साथ में टीम बस में यात्रा कर सकते थे. इसके अलावा आईपीएल में थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट और नेट गेंदबाजों के नियमों में बदलाव किया गया है. अब टीमों को थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट और नेट गेंदबाज जैसे अतिरिक्त सपोर्ट स्टाफ के लिए लिस्ट बीसीसीआई को मंजूरी के लिए देनी होगी. इससे पहले आईपीएल टीमें किसी भी खिलाड़ी को नेट गेंदबाज के तौर पर अपनी टीम का हिस्सा बना सकती थी. लेकिन अब ऐसा संभव नहीं होगा.
ये भी पढ़ें-
KKR vs RCB: आरसीबी और केकेआर के बीच कब खेला गया था आखिरी मैच, जानें किसने दर्ज की थी जीत
“}]]