[[{“value”:”
GT vs RR Score: गुजरात टाइटंस ने पहले खेलते हुए 217 रन बना लिए हैं. अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) गुजरात टीम के लिए सबसे सफल बल्लेबाज रहे. उन्होंने 82 रनों की पारी खेल अपनी टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया. उनके अलावा जोस बटलर और शाहरुख खान ने भी अहम पारियां खेली. मगर गुजरात के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) इस बार फ्लॉप रहे. राजस्थान के लिए महीश तीक्षणा और तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट लिए.
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. राजस्थान को बढ़िया शुरुआत भी मिली क्योंकि शुभमन गिल को जोफ्रा आर्चर ने मात्र 2 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया था. उसके बाद साई सुदर्शन और जोस बटलर के बीच 80 रनों की पार्टनरशिप हुई. बटलर ने 26 गेंद में 36 रन की पारी खेली. बटलर के आउट होने के बाद शाहरुख खान ने कमान संभाली और 20 गेंद में 36 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए साई सुदर्शन के साथ 62 रनों की साझेदारी की.
आखरी 8 ओवर में ठोके 107 रन
एक समय गुजरात ने 12 ओवरों में 110 रन बना लिए थे, वहां से 200 के स्कोर तक पहुंच पाना बहुत मुश्किल लग रहा था. 12वें ओवर तक साई सुदर्शन अपनी फिफ्टी पूरी कर चुके थे. इसके बाद सुदर्शन ने आउट होने से पहले 17 गेंदों में 28 रन बनाए, लेकिन गुजरात को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में शाहरुख खान का बड़ा रोल रहा. उन्होंने 4 चौके और 2 छक्कों से सुसज्जित 20 गेंदों की पारी में 36 रन ठोक डाले थे.
आखिरी ओवरों में राहुल तेवतिया भी चमके, जो आमतौर पर गुजरात के लिए फिनिशर का रोल अदा करते आए हैं. तेवतिया ने मात्र 12 गेंदों में 24 रन ठोक डाले और इस दौरान 2 छक्के और 2 चौके भी लगाए. राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो तुषार देशपांडे और महीश तीक्षणा ने दो-दो विकेट लिए. वहीं जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा भी एक-एक विकेट झटकने में सफल रहे.
यह भी पढ़ें:
“}]]