रेलवे में निकली हजारों पदों पर भर्तियां, इस डेट से पहले कैंडिडेट्स को करना होगा अप्लाई

Education

भारतीय रेलवे की तरफ से ग्रुप डी के कुल 32000 से जीएफ खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को 22 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी, इसलिए इच्छुक उम्मीदवारों से अपील की जाती है कि वे जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 32,438 पदों पर भर्ती की जाएगी. पात्रता से जुड़ी डिटेल्स कैंडिडेट्स नीचे चेक कर सकते हैं.

आवश्यक शैक्षिक योग्यता

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का केवल 10वीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से पास होना आवश्यक है. इसके अलावा आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को रेलवे ग्रुप डी भर्ती की पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा.

आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 36 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी. आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी.

ये भी पढ़ें – CISCE आज से शुरू कर रहा 12वीं की परीक्षा, एग्जाम में शामिल होने से पहले जान लें ये बातें

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा, जबकि एससी, एसटी, पीएच, ईबीसी और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये रखा गया है.

यह भी पढ़ें- इंडियन कोस्ट गार्ड में 300 पदों पर भर्ती, जानें किस तरह कर सकते हैं अप्लाई

कैसे कर सकते हैं आवेदन

स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर “CEN 8/24 (Level 1)” लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब भर्ती से संबंधित “अप्लाई लिंक” पर क्लिक करें.
स्टेप 4: नए उम्मीदवार को पहले “Create Account” पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा.
स्टेप 5: पंजीकरण के बाद, उम्मीदवार को अन्य जरूरी डिटेल्स भरकर फॉर्म को पूरा करना होगा.
स्टेप 6: फिर उम्मीदवार निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 7: आवेदन फॉर्म को सही से भरने के बाद उसे सबमिट करें.

यह भी पढ़ें: SP, SSP, DIG, IG इनमें सबसे पावरफुल कौन? जानिए पुलिस विभाग के सीनियर पदों के बारे में

SHARE NOW