चुनावी रणनीति बनाने के लिए कितनी फीस लेते थे प्रशांत किशोर? किया चौंकाने वाला खुलासा

    Bihar Bypolls 2024: जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने खुलासा किया है कि वे किसी भी राजनीतिक पार्टी या नेता को चुनावी सलाह देने के लिए 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की फीस लेते हैं. यह जानकारी उन्होंने 31 अक्टूबर को बिहार में आगामी उपचुनावों के प्रचार के दौरान साझा की.

    बेलागंज में एक कार्यक्रम में किशोर ने मुस्लिम समुदाय के सदस्यों के सामने कहा कि लोग उनसे अक्सर पूछते हैं कि वे अपने अभियानों के लिए पैसा कहां से जुटाते हैं. इस पर उन्होंने बताया “मेरी रणनीतियों पर दस राज्यों की सरकारें चल रही हैं. आपको क्या लगता है कि मुझे अपने अभियान के लिए तंबू और छतरियां लगाने के लिए पैसे नहीं होंगे? बिहार में मेरी फीस जैसी फीस किसी ने आज तक नहीं सुनी होगी.” इस बयान ने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गया. 

    Other News You May Be Interested In

    एक सलाह से दो साल का खर्च
    किशोर ने आगे कहा  “यदि मैं किसी को एक चुनाव में सलाह देता हूं तो मेरी फीस 100 करोड़ रुपए या इससे भी ज्यादा होती है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि एक ऐसे चुनावी सलाह से मैं अगले दो वर्षों तक अपने अभियान का खर्च उठा सकता हूं.” उनके इस बयान से पता चलता है कि किशोर अपनी सलाह को कितना मूल्यवान मानते हैं और चुनावी रणनीतियों में उनका अनुभव कितना महत्वपूर्ण है.

     13 नवंबर को होंगे बिहार में उपचुनाव
    जन सुराज ने बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. बेलागंज से मोहम्मद अमजद, इमामगंज से जितेंद्र पासवान, रामगढ़ से सुशील कुमार सिंह कुशवाहा और तरारी से किरण सिंह पार्टी के उम्मीदवार हैं. बता दें कि उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे और इसके परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. इस चुनावी माहौल में किशोर की फीस और उनकी रणनीतियों को लेकर सभी की नजरें टिकी हैं. 

    ये भी पढ़ें: ‘झूठ, छल, कपट, लूट और प्रचार; ये मोदी सरकार के लिए सटीक शब्द’, कांग्रेस का पलटवार

    SHARE NOW
    Secured By miniOrange