19 मेडल जीते… चोट ने बदली बैडमिंटन खिलाड़ी की जिंदगी, UPSC क्रैक कर बनीं आईपीएस

UPSC Success Story:  जीवन में कभी विफलता से न डरें, यह सफलता की ओर एक कदम है. डर की भावना आपकी प्रतिभा के उपयोग और संभावनाओं की वास्तविकता में बाधा डालती है. वैसे भी जीवन वह नहीं है, जो हम सोचते या चाहते हैं. जीवन वह है, जो हमारे साथ होता है और अनिश्चित है. ऐसे में जीवन जीने का मतलब बीती बातों पर रोना नहीं, बल्कि हर पल एक नई शुरुआत के लिए कदम बढ़ाना है. कुहू गर्ग के जीवन का यही सूत्र वाक्य है. शायद आपको यह पंक्तियां महज कुछ शब्दों के संयोजन से बना वाक्य लगे लेकिन यह वाक्य कुछ लोगों के जीवन का आधार है।आइए जानते हैं कि उन्होंने एक शानदार इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी से लेकर आईपीएस बनने तक का सफर कैसे तय किया.

22 सितंबर 1998 को देहरादून में जन्मी कुहू गर्ग उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी हैं. अशोक कुमार 1989 बैच के एक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी हैं. कुहू ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा देहरादून के सेंट थॉमस कॉलेज से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के एसआरसीसी कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया है.

यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: IAS छोड़ इस महिला ने चुना IPS, खूबसूरती की मामले बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पीछे  

अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं कुहू गर्ग

Other News You May Be Interested In

कुहू गर्ग एक अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी भी हैं. कुहू बैडमिंटन की अंतरराष्ट्रीय लेवल की खिलाड़ी रही हैं. उन्होंने नौ वर्ष की काफी छोटी उम्र से ही बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था. कुहू गर्ग की झोली में अब तक 56 नेशनल और 19 इंटरनेशनल पदक आए हैं. 13 साल की उम्र से ही कुहू ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतना शुरू कर दिया था. कुहू वुमेंस डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में खेल चुकी हैं. मिक्स्ड डबल्स में उनका 34 वर्ल्ड रैंक रह चुका है. साल 2018 में कुहू वर्ल्ड चैंपियनशिप का क्वार्टर फाइनल भी खेल चुकी हैं.

ऐसे शुरू हुआ यूपीएससी का सफर

कुहू गर्ग बैडमिंटन खेल में अपना परचम लहरा रहीं थीं कि दो साल पहले उनके घुटने में चोट आ गई. बड़ी सर्जरी के कारण डॉक्टर ने उन्हें रेस्ट करने की सलाह दी है, जिसका उपयोग करते हुए उन्होंने सिविल सर्विसेस की तैयारी शुरू की. बकौल कुहू प्रिपरेशन के दौरान रोजाना 8-10 घंटे पढ़ाई करती थीं. प्रीलिम्स के दौरान यह समय 12-13 घंटे प्रति दिन हो गया और मेन्स के समय 16 घंटे पढ़ाई को दिए. इसका नतीजा ये हुआ कि कुहू ने पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी परीक्षा पास की और देशभर में 178th रैंक हासिल की.

यह भी पढ़ें: Yantra India Limited Recruitment 2024: यंत्र इंडिया लिमिटेड में निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास कैंडिडेट्स भी कर सकते हैं अप्लाई 

पिता से मिली प्रेरणा
कुहू गर्ग ने बचपन से ही वह अपने पिता और उनके आसपास के आईपीएस अधिकारियों के माहौल को देखते और उससे प्रेरित होती आई हैं. वह हमेशा सोचती थी कि उन्हें इस तरह से अपने देश के लिए कुछ करने का मौका मिले, तो वह जरूर इस मौके का लाभ उठाएंगी. उनका कहना है कि पहले वह खेल में देश के लिए नाम कमा रहीं थीं, तो अब सिविल सेवक के रूप में देश की सेवा कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: इस कॉलेज को कहते हैं यूपीएससी का हॉटस्पॉट, हर साल यहां से निकलते हैं IAS-IPS 

SHARE NOW
Secured By miniOrange