क्या अब टीम इंडिया को मोहम्मद शमी की जरूरत नहीं? ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने इस गेंदबाज को बताया रिप्लेटमेंट

​[[{“value”:”

Mohammed Shami Replacement: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कमी सबसे ज्यादा महसूस हो सकती है. अनुभवी पेसर को इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर हुए करीब एक साल से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है. हालांकि रणजी ट्रॉफी के जरिए शमी पेशेवर क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं. लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने बताया कि टीम इंडिया को शमी का रिप्लेसमेंट मिल चुका है. 

हेडन ने एक सवाल भी पैदा कर दिया कि क्या अब टीम इंडिया को मोहम्मद शमी की जरूरत नहीं है? खैर इस सवाल का तो फिलहाल कोई पुख्ता जवाब नहीं है क्योंकि मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज को दुनिया की कोई भी टीम अपने साथ रखना चाहेगी. तो आइए जानते हैं कि हेडन ने किसे शमी का रिप्लेसमेंट बताया. 

हेडन ने प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप को लेकर बात की. उन्होंने आकाश दीप पर ज्यादा जोर दिया. हेडन ने बताया कि प्रसिद्ध कृष्णा अच्छे हैं, लेकिन शमी के रिप्लेसमेंट के लिए आकाश दीप ज्यादा अच्छा विकल्प होंगे. 

Other News You May Be Interested In

चैनल 7 से बात करते हुए हेडन ने कहा, “प्रसिद्ध कृष्णा ने अनऑफीशियल टेस्ट में अच्छा परफॉर्म किया, लेकिन मेरे लिए शमी जैसे रोल के लिए आकाश दीप ज्यादा अच्छे रिप्लेटमेंट हैं.” उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि आकाश पर्थ और एडिलेड में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.”

बताते चलें कि आकाश दीप को पहले ही दिन से पहले शमी के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है. आकाश दीप का बॉलिंग एक्शन भी कुछ-कुछ शमी से मिलता-जुलता है. इनता ही नहीं उनके पास गेंद को स्विंग कराने की खासी काबीलियत है. गौर करने वाली बात यह भी है कि मोहम्मद शमी और आकाश दीप बंगाल के लिए ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं. 

आकाश दीप का अंतर्राष्ट्रीय करियर 

आकाश ने इसी साल टेस्ट के जरिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 5 टेस्ट खेल लिए हैं, जिनकी 8 पारियों में बॉलिंग करते हुए 25.80 की औसत से 10 विकेट चटका लिए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया में आकाश कैसा परफॉर्म करते हैं. 

 

ये भी पढ़ें…

IPL 2025 से पहले रजत पाटीदार बने कप्तान, RCB ने दी बधाई

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange