अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी ने बीते शुक्रवार 7 फरवरी को अपनी मंगेतर दिवा शाह के साथ विवाह के पवित्र बंधन में बंध गये हैं. बता दें कि यह विवाह एक निजी समारोह में संपन्न हुआ, जिसमें केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. देश के दूसरे सबसे अमीर शख्स की इस सादगी भरे शादी को देखने के बाद कई लोगों का भी अब इस तरीके से शादी करने का मन होगा.
गौतम अडानी के बेटे की शादी
बता दें कि उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी ने अहमदाबाद में बहुत सादगी और सिंपल तरीके से शादी की है. बता दें कि शादी के सभी कार्यक्रम शांतिग्राम अहमदाबाद में पारंपरिक जैन रीति-रिवाजों के अनुसार आयोजित हुआ था. वहीं अडानी परिवार ने इस शादी को भव्य बनाने के बजाय सादगीपूर्ण बनाए रखने को प्राथमिकता दी है. इतना ही नहीं इस समारोह में किसी भी बॉलीवुड स्टार, उद्योगपति या राजनेता को आमंत्रित नहीं किया गया था.
आप भी कर सकते हैं ऐसे ही सिंपल शादी
इस शादी को देखने के बाद उम्मीद है कि अब एक बार फिर से परिवारजनों के साथ सादगी तरीके से शादी करने का क्रेज बढ़ेगा. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने वाले हैं, जिसको फॉलो करके आप अपनी शादी को कम बजट और सादगी से कर सकते हैं.
महंगे इनविटेशन को कहे ना
अक्सर लोग शादी में इनविटेशन के पीछे बहुत पैसा खर्च करते हैं. बता दें कि अगर आप फैंसी और महंगे इनविटेशन को सेलेक्ट करेंगे, तो इससे आपकी शादी का खर्च अधिक होगा. आज के वक्त इसकी जगह आप डिजिटल वेडिंग कार्ड भी बना सकते हैं.
शादी में सिंपल मेन्यू
इसके अलावा खाने के बहुत सारे आइटम रखने की जगह आप कुछ आइटम भी रख सकते हैं. वहीं खासकर हर फंक्शन्स जैसे मेहंदी, हल्दी या फिर संगीत के लिए अलग-अलग बहुत बड़े सेटअप नहीं लगाना चाहिए. इसके अलावा शादी के खाने में भी सिंपल डिश और मेन्यू को आप सेलेक्ट कर सकती हैं.
शादी में कम गेस्ट
बता दें कि अगर आप सिर्फ क्लोज फ्रेंड्स या फैमिली के बीच शादी करना चाहती हैं, तो शादी से पहले आपको गेस्ट लिस्ट भी तैयार करना चाहिए. इसके अलावा आप कोर्ट मैरिज का भी ऑप्शन चुन सकते हैं. जिसके बाद आप फिर अपने अन्य रिश्तेदारों को पार्टी दे सकते हैं.
शादी पर डेकोरेशन सिंपल
इतना ही नहीं सिंपल वेडिंग में डेकोरेशन भी सिंपल और कम बजट का रखना चाहिए. इसके लिए आप फूलों और लाइट्स का भी सिर्फ इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं अधिक महंगे डेकोरेटिव आइटम्स खरीदने से बेहतर है कि आप कुछ चीजों को रियूज करके अपने घर को या वेडिंग वेन्यू को डेकोरेट करें।
कम गेस्ट और एक्टिविटी
इसके अलावा आप कम लोगों के साथ मिलकर कुछ गेम्स का प्लान कर सकते हैं. इससे आपकी शादी सभी के लिए यादगार बनेगी और लोगों को परिवार के साथ मजा आएगा.
ये भी पढ़ें:Ravidas Ji: ‘मन चंगा, तो कठौती में गंगा’ क्यों लिखी ये कहावत, दिलचस्प है इसकी कहानी जानें