Study In Canada: इन कोर्स को पसंद करते हैं भारतीय छात्र, मेडिकल से लेकर नॉन मेडिकल में ये प्रोग्राम हैं शामिल

Study In Canada: भारत से हर साल बड़ी तादात में छात्र विदेशों में पढ़ने के लिए जाते हैं. इन छात्र-छात्राओं का लक्ष्य भारत के बाहर से उच्च शिक्षा प्राप्त करना होता है, जिसके लिए वह कई देशों की ओर रुख करते हैं. इनमें कनाडा जाने वाले छात्रों की संख्या सर्वाधिक है. यहां  छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खुद के विकास के लिए भी कई अवसर मिलते हैं.

बता दें कि कनाडा में सबसे ज्यादा संख्या में भारतीय छात्र हैं. कनाडा में रहने वाले विदेशी छात्रों में 40 फीसदी से ज्यादा भारतीय हैं. यहां तीन लाख से ज्यादा भारतीय छात्र अभी भी स्टूडेंट वीजा पर हैं. भारतीय छात्रों के बीच कनाडा को लेकर इतना क्रेज क्यों है? कनाडा में कौन-कौन से कोर्स कराए जाते हैं? इस लेख में हम आपको संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं.

कनाडा की एजुकेशन पॉलिसी को देखें, तो यह देश मेडिकल, फार्मेसी, फाइनेंस और टेक्नोलॉजिकल कोर्स के लिए मशहूर है. कनाडा में डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और डिग्री प्रोग्राम चलाए जाते हैं. कई कॉलेजों की ओर से फास्ट्रैक कोर्स भी ऑफर किए जाते हैं. इन कोर्स में मुख्य-मुख्य चीजों को ही तेजी से पढ़ाया जाता है. साथ ही कनाडा की एजुकेशन पॉलिसी छात्रों को कोर्स के साथ-साथ जॉब के मौके भी देती है.

यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: IAS छोड़ इस महिला ने चुना IPS, खूबसूरती की मामले बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पीछे

आखिर क्यों पसंद है कनाडा

सीबीआईई की रिपोर्ट की मानें, तो कनाडा में विदेशी छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है. साल 2022  में छात्रों की संख्या  8,07,750  थी, जो 2024 तक दस लाख से अधिक हो गई है. छात्रों के बीच कनाडा को लेकर इतना क्रेज वहां के स्टडी एनवायरमेंट की वजह से है. आसानी से वीजा मिलना और सभी देशों के लिए एक समान नियम छात्रों को आकर्षित करता है. यही नहीं, पढ़ाई के साथ जॉब के अवसर भी मुख्य कारणों में से एक है.

यह भी पढ़ें- Delhi Teacher Jobs 2024: दिल्ली में पीजीटी टीचर्स की वैकेंसी के ​नोटिफिकेशन पर बड़ी खबर, हर महीने मिलेगी इतने लाख रुपये तक सैलरी

कौन-कौन से कोर्स हैं फेमस

कनाडा एब्रॉड एजुकेशन के लिए भारतीय छात्रों की पहली पसंद है. वहीं, भारतीय छात्रों के बीच सर्वाधिक लोकप्रिय कोर्सेस पर नजर डालें, तो उनमें मेडिकल और नॉन मेडिकल दोनों प्रकार के पाठ्यक्रम शामिल हैं. इनमें प्रमुख रूप से कम्प्यूटर साइंस, बिजनेस मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, हेल्थ साइंसेस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कल्चरल स्टडीज, होटल मैनेजमेंट, एविएशन कोर्सेस, कम्यूनिटी एंड क्रिमिनल जस्टिस आदि शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: BBA Vs B.Com: 12वीं कॉमर्स के बाद कौन है सबसे बेहतर? कहां है करियर विकल्प, कितनी मिलती है सैलरी, पढ़ें यहां 

SHARE NOW
Secured By miniOrange