[[{“value”:”
IPL 2025 Points Table: IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल दिलचस्प रूप लेने लगी है, जहां पहले चार स्थानों पर ऐसी तीन टीम मौजूद हैं जिन्होंने अब तक इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब नहीं जीता है. बीते बुधवार अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR Result) का मैच हुआ, जिसमें गुजरात ने 58 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. सीजन के 23वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में काफी बड़ा बदलाव हुआ है क्योंकि गुजरात-राजस्थान मैच के परिणाम के बाद पॉइंट्स टेबल का लीडर बदल गया है. साथ ही जानिए कि ऑरेंज कैप (IPL 2025 Orange Cap) और पर्पल कैप की दौड़ में कौन आगे चल रहा है?
गुजरात ने राजस्थान को हराया
गुजरात जायंट्स ने अपने घरेलू मैदान पर पहले खेलते हुए 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था. साई सुदर्शन ने 82 रनों की पारी खेल महफिल लूटी थी, जिसने उन्हें ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल कर दिया है. दूसरी ओर राहुल तेवतिया ने भी 12 गेंद में 24 रन की पारी खेल समा बांधा था. जवाब में राजस्थान के लिए सभी 11 बल्लेबाजों ने बैटिंग की, लेकिन उनमें से सिर्फ 3 ही रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा छू पाए. संजू सैमसन ने 41 रन, रियान पराग ने 26 रन और शिमरोन हेटमायर ने 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन राजस्थान को जीत तक नहीं ले जा सके.
23 मैचों के बाद IPL 2025 Points Table
राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद गुजरात टाइटंस टेबल टॉपर बन गई है. गुजरात के अब 5 मैचों में चार जीत के बाद 8 अंक हो गए हैं और उसका नेट रन-रेट +1.413 का है. राजस्थान की बात करें तो वह पहले की तरह सातवें स्थान पर बरकरार है, उसके 4 अंक हैं लेकिन नेट रन-रेट घटकर -0.733 पर जा पहुंचा है. एक तरफ गुजरात पहले स्थान पर है, वहीं दिल्ली 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर विराजमान है. RCB तीसरे और श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स चौथे नंबर पर मौजूद है.
ऑरेंज कैप का हाल
ऑरेंज कैप अब भी LSG के निकोलस पूरन के पास है, जो 5 मैचों में 288 रन बना चुके हैं. वहीं राजस्थान के खिलाफ 82 रन की पारी खेल साई सुदर्शन ने लंबी छलांग मारी है. 273 रनों के साथ सुदर्शन ऑरेंज कैप की दौड़ में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. लखनऊ के ही मिचेल मार्श तीसरे पायदान पर हैं. जोस बटलर और सूर्यकुमार यादव क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर मौजूद हैं.
निकोलस पूरन (LSG) – 288 रन
साई सुदर्शन (GT) – 273 रन
मिचेल मार्श (LSG) – 265 रन
जोस बटलर (GT) – 202 रन
सूर्यकुमार यादव (MI) – 199 रन
पर्पल कैप की जंग
पर्पल कैप पर नजर डालें तो चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद फिलहाल 11 विकेटों के साथ टॉप पर विराजमान है. गुजरात टाइटंस के साई किशोर और मोहम्मद सिराज दस-दस विकेट लेकर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. चेन्नई के एक और गेंदबाज खलील अहमद पर्पल कैप की दौड़ में चौथे नंबर पर हैं, वहीं हार्दिक पांड्या पांचवें स्थान पर हैं.
नूर अहमद (CSK) – 11 विकेट
साई किशोर (GT) – 10 विकेट
मोहम्मद सिराज (GT) – 10 विकेट
खलील अहमद (CSK) – 10 विकेट
हार्दिक पांड्या (MI) – 10 विकेट
यह भी पढ़ें:
“}]]