Oscars 2025 Winner: एंड्रिअन ब्रॉडी ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, मिकी मेडिसन बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, यहां जानें विनर्स की कंप्लीट लिस्ट

Oscar Awards Winner List: लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में संडे नाइट ऑस्कर अवॉर्ड 2025 का आयोजन किया गया था. भारत में इस इवेंट को सोमवार सुबह 5.30 बजे से लाइव देखा गया. इस साल भारत की किसी फिल्म को नॉमिनेशन नहीं मिला था. वहीं प्रियंका चोपड़ा के को-प्रोडक्शन बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगिरी में नॉमिनेट हुई थी लेकिन इसे आई एम नॉट ए रोबोट ने मात दे दी. चलिए यहां विनर्स की कंप्लीट लिस्ट जानते हैं.

ऑस्कर अवॉर्ड 2025 विनर्स की कंप्लीट लिस्ट
97वें अकादमी पुरस्करा या ऑस्कर अवॉर्ड 2025 को इस बार  एमी विनिंग राइटर, प्रोड्यूसर और कॉमेडियन कॉनन ओ’ब्रायन ने होस्ट किया. वहीं इस बार द ब्रूटलिस्ट और अनोरा ने 3 ऑस्कर झटक लिए. विनर्स की कंप्लीट लिस्ट ये है

  • बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड एंड्रिअन ब्रॉडी (द ब्रूटलिस्ट) ने जीता है.
  • बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड  मिकी मैडिसन (अनोरा) ने अपने नाम किया है.
  • बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड शॉन बेकर ने फिल्म अनोरा के लिए जीता है
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जो सलडाना ने जीता है
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड कीरन कल्किन ने हासिल किया है.
  • बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग का ऑस्कर फिल्म सब्सटेंस के लिए पियरे ओलिवर पर्सिन, स्टेफानी गुलियन और मेरिलिन स्कार्सेली ने अपने नाम किया है
  • बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर कॉन्क्लेव को मिला
  • बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर अनोरा ने जीता
  • बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवॉर्ड पॉल ताजेवेल ने जीता
  • बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म कैटेगिरी में फ्लो को मिला है ऑस्कर अवॉर्ड
  • बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में आई एम नॉट ए रोबोट ने  ऑस्कर अवॉर्ड जीता है
  • बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म  कैटेगिरी में आई एम स्टिल हेयर को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है.
  • बेस्ट साउंड और बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का ऑस्कर ड्यून पार्ट 2 ने जीता है
  • बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइनिंग कैटेगिरी में फिल्म विकेड के लिए नाथन क्राली  (प्रोडक्शन डिजाइन और ली सैंडलेस (सेट डेकोरेशन) को मिला है ऑस्कर अवॉर्ड
  • बेस्ट फिल्म एडिटिंग का ऑस्कर फिल्म अनोरा ने जीता है
  • बेस्ट ओरिजनल स्कोर का ऑस्कर द ब्रूटलिस्ट को मिला है.

 

ये भी पढ़ें:-Naagin 7: नागिन के 7वें सीजन में प्रियंका चाहर चौधरी या ईशा मालवीय नहीं, ‘बालिका वधू’ फेम ये एक्ट्रेस निभा सकती है लीड रोल

Continue Reading

लगातार 200 करोड़ की 8 फिल्में देने वाला अकेला स्टार, न तो ये Rajinikanth न ही Shah Rukh Khan

Thalapathy Vijay: कुछ दिन पहले पुष्पा 2, तो उससे पहले जवान और गदर 2 और इन दोनों के बीच में स्त्री 2 के कलेक्शन को लेकर सुर्खियां बनती रहीं. हाल-फिलहाल में इन सुर्खियों में विक्की कौशल की फिल्म छावा का नाम है, जो करीब 500 करोड़ रुपये कमा चुकी है. ये सारी वो फिल्में हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को सहारा दिया जो कोविड 19 महामारी की वजह से कमजोर हो चुकी थी. 

शाहरुख खान, सलमान खान, रजनीकांत, अल्लू अर्जुन से लेकर अक्षय कुमार, प्रभास और यश जैसे तमाम बड़े एक्टर्स की फिल्में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को बुरे समय से खींचकर अच्छे समय में लाती दिखीं. इस बीच एक ऐसा एक्टर भी रहा जिसके बारे में बहुत ज्यादा भले बात न हुई हो लेकिन उसकी लगातार 7 फिल्मों ने 200 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. तो चलिए जानते हैं कि ये एक्टर कौन है और इनकी किन फिल्मों ने ये कारनामा किया है.

कौन है वो एक्टर जिसने 7 सालों से मचा रखा है कोहराम
ये कोई और नहीं बल्कि साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय हैं. उनकी लगातार 7 फिल्मों ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. इसकी शुरुआत साल 2017 में आई मर्सल से हो चुकी थी. नीचे जानते हैं उनकी कौन सी 7 फिल्में हैं जिन्होंने 200 करोड़ी बनने का सफर तय किया है.

  1. इस लिस्ट में पहला नाम है मर्सल का जिसने 2017 में वर्ल्डवाइड 220 करोड़ की कमाई की थी.
  2. लिस्ट में दूसरा नाम है सरकार का जिसने 2018 में करीब 252 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई की थी.
  3. तीसरा नाम है बिजिल का जिसने 2019 में 295 करोड़ का वर्ल्डवाइड धाकड़ कलेक्शन किया था.
  4. चौथा नाम है मास्टर का जो 2021 में तब आई जब कोरोना महामारी पांव पसार चुकी थी. उस दौरान भी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 223 करोड़ कमा लिए थे.
  5. पांचवां नाम है 2022 की बीस्ट का जिसने 216 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.
  6. छठवां नाम है वारिसु का जिसने 2023 मं 297 करोड़ के आसपास कमाई की थी.
  7. सातवां नाम है लियो का जिसने 2023 में टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक वर्ल्डवाइड 623 करोड़ रुपये कमाए थे.
  8. इस लिस्ट में उनकी 2024 में आई गोट ने दुनियाभर में 455 करोड़ कमाकर आठवां स्थान पाया है.

थलापति विजय का वर्कफ्रंट
थलापति विजय आने वाले समय में अपनी फिल्म जन नायगन में दिखेंगे. फिल्म में पूजा हेगड़े और बॉबी देओल भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे. आशा है कि ये फिल्म उनकी 9वीं 200 करोड़ी फिल्म बन जाए.

और पढ़ें: ‘छावा’ ने थर्ड संडे लाइन से तोड़े 10 फिल्मों के रिकॉर्ड, जानें टोटल कमाई

Continue Reading

शाहरुख खान की बाजीगर के सेट पर हुई थी खूब मस्ती, को-स्टार दलीप ताहिल ने अनसीन फोटो शेयर कर याद किया किस्सा

Shah Rukh Khan Baazigar: शाहरुख खान को 1993 की क्राइम थ्रिलर ‘बाजीगर’ में उनके निगेटिव किरदार के लिए की काफी सराहना मिली थी. फिल्म में शाहरुख के को-एक्टर दलीप ताहिल ने बाजीगर के सेट से एक मजेदार पल को याद किया. ताह‍िल ने बताया कि उन्होंने शारजाह में एक क्रिकेट मैच खेला था, जिसमें 86 (नाबाद) रन बनाए और मैच भी जीता.

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें शाहरुख खान, मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और सतीश शाह के साथ-साथ बाकी लोग भी थे. दलीप ताहिल ने फोटो-शेयरिंग ऐप पर लिखा, “शाहरुख और मैं सिर्फ स्क्रीन पर बाजीगर नहीं थे, बल्कि हम खेल को शारजाह के मैदान में भी लेकर आए. मैंने 86 (नाबाद) रन बनाए, मैच जीता और अगर मेरी याददाश्त सही है तो… वीसीआर घर ले गया.”

उन्होंने आगे पूछा, “इस आईकॉनिक फ्रेम में आप और किसे पहचान सकते हैं?”

बाजीगर की क्या थी कहानी?

बता दें कि “बाजीगर” एक ऐसे लड़के की जर्नी पर बेस्ड है, जो अपने परिवार के पतन का बदला लेने के लिए खूनी संघर्ष करता है. कहानी इरा लेविन के 1953 के उपन्यास “ए किस बिफोर डाइंग” पर बेस्ड है. फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में थे. इसकी काफी तारीफ हुई थी. शाहरुख खान इंडिया ही नहीं इंटरनेशनली भी बहुत फेमस हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dalip Tahil (@daliptahil)

फिल्ममेकर करण जौहर ने हाल ही में शाहरुख के लिए कहा, “यदि आप विदेश जाते हैं, तो यह केवल यूके, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया तक सीमित नहीं है. यदि आप यूरोप, फ्रांस, जर्मनी, मिस्र में कहीं भी जाते हैं… तो उनके लिए फिल्म का मतलब शाहरुख खान है. वो केवल एक स्टार नहीं हैं, वो एक भावना हैंं.”

ये हैं शाहरुख के अपकमिंग प्रोजेक्ट

अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो शाहरुख खान सुजॉय घोष की “किंग” पर काम कर रहे हैं. वो अपनी अगली फिल्म में अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए दिखाई देंगे. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन भी खलनायक की भूमिका में होंगे. एक्शन ड्रामा कही जाने वाली इस फिल्म में कथित तौर पर शाहरुख खान को एक खतरनाक आपराधिक दुनिया में सुहाना खान का मार्गदर्शन करते हुए दिखाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Chhaava Box Office Collection Day 16: तीसरे शनिवार को छावा ने उड़ाया गर्दा, 500 करोड़ क्लब पर टिकी निगाहें

Continue Reading

‘अपना दिमाग मत लगा’, सुपरहिट फिल्म देने के बाद एक्ट्रेस के साथ हुआ ऐसा बर्ताव, बोलीं- वो मुझे बबली गर्ल की तरह चाहते थे

Shalini Pandey Struggle: एक्ट्रेस शालिनी पांडे साउथ की पॉपुलर स्टार हैं. उन्होंने सुपरहिट फिल्म अर्जुन रेड्डी में काम किया था. इस फिल्म में वो भोली सी लड़की के किरदार में नजर आई थीं. इस फिल्म के बाद शालिनी के लिए मुश्किल कम होने की बजाय बढ़ गई थीं.

शालिनी पांडे का स्ट्रगल

हाल ही में बॉलीवुड बबल संग बातचीत में शालिनी ने इसके बारे में बात की. शालिनी ने कहा, ‘जब शुरुआत में मैं आई थी अर्जुन रेड्डी के बाद मेरे लिए मुश्किल ये था कि मैं कुछ भी अगर एड करना चाहती थी फिल्म में तो वो लोग विश्वास ही नहीं करते थे कि मैं इंटेलीजेंट भी हो सकती हूं. वो ऐसे होते थे कि ठीक है अपना दिमाग मत यूज कर और मैं ऐसी थी कि मेरे पास बहुत कुछ है ऑफर करने के लिए. वो लोग हमेशा ऐसे थे कि बबली बनो. अपने डिंपल दिखाओ. स्वीट रहो. खूबसूरत रहो. और मैं ऐसे थी कि मैं इससे कहीं ज्यादा हूं.’

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shalini Pandey (@shalzp)

‘मेरे पास बहुत कुछ है ऑफर करने के लिए जो मैं फिल्म में एड कर सकती हूं. तो मुझे न बहुत टाइम लगा. पहले मैं क्या करती थीं न मैं बेवकूफ बनने का दिखावा करती थी क्योंकि मैं अकेली थी और मुझे सबकुछ अकेले करना होता था. लेकिन फिर मुझे लगा कि मैं नहीं करूंगी. मैं समझदार हूं. मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि आप इससे अजीब महसूस करें तो. अगर आपको लग रहा है कि मैं ओवर स्मार्ट बन रही हूं ठीक है मैं ऐसी ही रहूंगी. मैं सवाल करूंगी.’

शालिनी पांडे फिल्म महाराज, जबरिया जोड़ी, Rachna No Dabbo और Iddari Lokam Okate जैसी फिल्में कर चुकी हैं. शालिनी को सबसे ज्यादा प्यार फिल्म अर्जुन रेड्डी के लिए मिला. इस फिल्म का बॉलीवुड में कबीर सिंह के नाम से रीमेक बना था.

ये भी पढ़ें- Ekta Kapoor के नए शो में ऑनस्क्रीन सास-दामाद की जोड़ी करेगी रोमांस, कब शुरू होगा शिवांगी जोशी-हर्षद चोपड़ा का सीरियल?

Continue Reading

Sanam Teri Kasam fame Harshvardhan Rane spot हुए ABP के special event पर

Sanam Teri Kasam के मश्हूर इंदर यानि Harshvardhan Rane काफी समय से लाइमलाइट से गायब थे लेकिन हालही में उनकी फिल्म सनम तेरी कसम जब Re-release हुई तो लोग उनके लिए फिरसे पागल होते दिख रहे हैं. हालही में Harshvardhan Rane ABP के खास Fan Meetup के लिए नजर आए. यहां भी उन्हें फैंस ने घेर लिया. लोग उनके साथ फोटो खिंचाते और Autograph लेते नजर आए. लेकिन लगता है लोग उन्हें अब भी Mawra के साथ ही देखना चाहते हैं. आपको Harshvardhan का लुक कैसा लगा कमेंट करके हमें जरूर बताइए और आप Harshvardhan फिरसे किसके साथ देखना चाहते हैं ये भी कमेंट करें.

Continue Reading

Vidya Balan AI Generated Video: विद्या बालन ने इंस्टाग्राम पर क्यों शेयर कर दिया अपना ही फेक वीडियो? जानें वजह

Vidya Balan: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक पोस्ट शेयर किया है. शेयर किए गए पोस्ट में एक्ट्रेस AI जनरेटेड कंटेंट की निंदा कर रहीं है. साथ ही उन्होंने लोगें से इंफॉर्मेशन शेयर करने से पहले उसे वेरीफाई करने की अपील की. 

उन्होंने इस पोस्ट के साथ अपना एक फेक वीडियो उदाहरण के लिए शेयर किया है और साथ में ही हैशटैग का इस्तेमाल कर लोगों को फेक वीडियो और कंटेंट से अलर्ट रहने और जागरूक रहने की भी सलाह दी है. उनके इस वीडियो में ‘स्कैम अलर्ट’ भी लिखा दिख रहा है.

पोस्ट में विद्या ने क्या लिखा?
एक्ट्रेस विद्या बालन ने लिखा, ‘आजकल सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि वे किसी फेमस व्यक्ति से जुड़े हैं. एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि – ‘इनमें से कुछ वीडियो में मेरी उपस्थिति का दावा किया जा रहा है. हालांकि, मैं आपको यह स्पष्ट करना चाहतीं हूं कि ये वीडियो पूरी तरह से AI-generated (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा बनाए गए) और नकली हैं.’

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

क्या है इन वीडियो का सच?
विद्या ने आगे बताया कि इन वायरल वीडियो में जो भी दावे किए गए हैं, वे झूठे हैं. एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मुझे इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा बनाए गए वीडियो से कोई लेना-देना नहीं है. मैं इस वीडियो कंटेंट का समर्थन बिलकुल भी नहीं करतीं हूं’. 

क्यों हो रहे हैं ऐसे वीडियो वायरल?
एआई और टेक्केनोलॉजी के जमाने में, किसी भी व्यक्ति की आवाज, चेहरा या व्यक्तित्व की नकल करना बहुत आसान हो गया है. ऐसी तकनीकें बहुत तेजी से उभर रही हैं, और इनका गलत उपयोग भी बढ़ता ही जा रहा है. कई बार लोग इन टेक्केनोलॉजी का इस्तेमाल नकली वीडियो बनाने के लिए करते हैं, जिसे पहचानना मुश्किल हो जाता है. 

ये भी पढ़े- Good Bad Ugly Teaser: ‘गुड बैड अग्ली’ का टीजर आउट, घिसा-पिटा सालों पुराना साउथ मसाला होगी फिल्म! 5 पॉइंट में समझें

Continue Reading

सोनाक्षी सिन्हा से जलते थे दोनों भाई लव और कुश, एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा, कहा था- ‘घर की लड़की तो…’

Sonakshi Sinha On Brother Luv And Kussh: सोनाक्षी सिन्हा हमेशा सुर्खियों ने छाई रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने जुड़वां भाईयों लव और कुश के बारे में बात की. सोनाक्षी ने बताया कि जब वे छोटी थी तो उनके माता-पिता उन्हे काफी लाड़-प्यार देते थे और इस वजह से उनके दोनों बड़े भाइयों को उनसे जलन होती थी.

सोनाक्षी से दोनों भाईयों को होती थी जलन
दरअसल हाउटरफ्लाई के साथ बातचीत में सोनाक्षी ने भाई-बहन के लड़ाई-झगड़ों के बारे में खुलकर बात की और कहा, “मैं सबसे छोटी, घर की लड़की तो सबसे लाडली, तो भाईयों को जलन भी तो होती थी. तो मुझे पड़ती थी.” सोनाक्षी ने कहा कि सभी भाई-बहन लड़ते हैं, और लव और कुश के साथ उनका झगड़ा कोई अलग नहीं था, हालांकि, अपने भाइयों के साथ सोनाक्षी की कथित अनबन हाल ही में सुर्खियों में छाई हुई थी. दरअसल अभिनेत्री ने जहीर इकबाल से शादी की थी और उनके भाई उनकी शादी में शामिल नहीं हुए थे. हालांकि कुश को कुछ फंक्शंस में देखा गया था लेकिन  लव ने शादी को पूरी तरह से मिस किया था.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kussh S Sinha (@kusshssinha)

सोनाक्षी ने 23 जून को की थी जहीर इकबाल से शादी
सोनाक्षी ने पिछले साल 23 जून को जहीर इकबाल से शादी की थी. उन्होंने सिविल मैरिज की थी और उनकी शादी में पिता शत्रुघ्न सिन्हा और मां पूनम सिन्हा शामिल हुए थे. शादी में सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा नदारद दिखे थे. बाद में लव ने एक क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर की थी जिसके बाद कयास लगाए गए थे कि उनके और सोनाक्षी के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. यह अनुमान लगाया गया कि लव अपनी छोटी बहन सोनाक्षी की जहीर संग शादी से खुश नहीं थे.

हालांकि, सोनाक्षी ने कहा कि वायरल वीडियो के कारण उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे हर कोई उनके सेलिब्रेशन का हिस्सा है. सोनाक्षी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, “मुझे लगता है कि हर कोई मेरी शादी में शामिल हुआ है.” “वास्तव में, जहीर और मैं सिंगापुर गए थे, और कॉफी शॉप में, लोग हमें पेस्ट्री के साथ बधाई मैसेज भेज रहे थे. जो भी हमारे पास आया और हमसे बात की, उसने कहा, ‘ओह, हमने आपकी शादी के सभी वीडियो देखे हैं,’ और मैंने कहा, ‘हां, हर कोई हमारे बड़े दिन का हिस्सा रहा है। यह वास्तव में बहुत अच्छा था,”

ये भी पढ़ें:-Oscar 2025: भारत में कब और कहां Live देख सकेंगे ऑस्कर अवॉर्ड 2025? कौन होगा होस्ट? यहां एक क्लिक में जानें सब

Continue Reading

निया से लेकर अर्जुन बिजलानी तक, क्रिस्टल डिसूजा की बर्थडे पार्टी में इन टीवी स्टार्स ने मचाया धमाल, देखें इनसाइड तस्वीरें

निया से लेकर अर्जुन बिजलानी तक, क्रिस्टल डिसूजा की बर्थडे पार्टी में इन टीवी स्टार्स ने मचाया धमाल, देखें इनसाइड तस्वीरें

Continue Reading

‘एनिमल’ के गूंगे विलेन के पीछे की असली कहानी, कैसे बिना एक भी शब्द बोले बॉबी देओल ने सबको बनाया दीवाना?

‘एनिमल’ के गूंगे विलेन के पीछे की असली कहानी, कैसे बिना एक भी शब्द बोले बॉबी देओल ने सबको बनाया दीवाना?

Continue Reading

‘वो बहुत पतली थी’, ‘आश्रम’ में अदिति पोहानकर को इस वजह से कास्ट नहीं करना चाहते थे डायरेक्टर

Prakash Jha On Casting Aaditi Pohankar: बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड सीरीज आश्रम का नया सीजन रिलीज हो गया है. ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ अब एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रही है. इस बीच ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ के डायरेक्टर प्रकाश झा ने सीरीज में आदिति पोहानकर को कास्ट करने को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि वे एक्ट्रेस को पम्मी पहलवान के रोल के लिए कास्ट करने के लिए तैयार नहीं थे.

एएनआई से बात करते हुए प्रकाश झा ने कहा- ‘अदिति की कास्टिंग के लिए मैं पूरी तरह से आश्वस्त नहीं था. मैंने उनमें कुछ देखा था लेकिन मुझे यकीन नहीं था कि वो इस रोल को कैसे निभाएंगी. शूटिंग के पहले दिन हमें एक समस्या आई. पहलवान की भूमिका के लिए वो बहुत पतली थीं. लेकिन उसने कहा कि वो इस रोल के लिए वजन बढ़ाएगी.’

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Amazon MX Player (@mxplayer)


‘वजन ठीक से नहीं बढ़ाया तो मैं उसे फिल्म से निकाल दूंगा’
प्रकाश झा ने आगे कहा- ‘एक महीने बाद अदिति आई और उसने कहा कि उसका 750 ग्राम वजन बढ़ गया है. फिर मैंने उससे कहा कि अगर उसने अपना वजन ठीक से नहीं बढ़ाया तो मैं उसे फिल्म से निकाल दूंगा और ऑडिशन दूंगा. धीरे-धीरे उसने अपना वजन बढ़ाया. ऑडिशन में मुझे उसके बारे में जो अंदाजा था, वे सच साबित हुआ और शूटिंग शुरू होने के बाद उसने कमाल कर दिया.’ वहीं बॉबी देओल ने भी बताया- ‘उसने (अदिति) वजन बढ़ाने के काम को इतनी गंभीरता से लिया कि वह शूटिंग के दौरान हमारा सारा खाना खा जाती थी.’

प्रकाश झा ने की बॉबी देओल की तारीफ
इस दौरान प्रकाश झा ने बॉबी देओल की काफी तारीफ की. उन्होंने कहा- ‘मैंने हमेशा बॉबी पर भरोसा किया. वो एक बेहतरीन एक्टर हैं. इस किरदार के लिए, मैं ऐसा चेहरा चाहता था जिसे हर कोई पसंद करे. इसलिए मैंने बॉबी को बुलाया. उन्हें सलाम है, उन्होंने किरदार पर इतनी मेहनत की.’

ये भी पढ़ें: Dabba Cartel Screening: सिल्क साड़ी और आंखों पर चश्मा पहन पहुंचीं रेखा, दोस्त शबाना आजमी संग दिए पोज, देखें फोटोज

Continue Reading

तेलुगु एक्टर पोसानी कृष्ण मुरली की जमानत अर्जी हुई खारिज, कोर्ट ने 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

Posani Krishna Murali: तेलुगु फ़िल्म अभिनेता और नेता पोसानी कृष्ण मुरली को रेलवे कोडूर जूनियर सिविल जज कोर्ट ने 14 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है. पोसानी को बुधवार रात हैदराबाद के रायदुर्गम से आंध्र प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

मजिस्ट्रेट ने पोसानी कृष्ण मुरली की जमानत याचिका खारिज कर दी थी और वह अब 12 मार्च तक कडप्पा सेंट्रल जेल में रिमांड पर रहेंगे.  उनकी जमानत पर अदालत में बहस असामान्य रूप से लंबे समय तक चली, जो गुरुवार रात 9:30 बजे शुरू हुई और शुक्रवार सुबह 5 बजे तक जारी रही. उनके वकील, पोन्नवोलु सुधाकर रेड्डी ने तर्क दिया कि उन्हें धारा 41ए नोटिस के तहत जमानत दी जानी चाहिए, लेकिन मजिस्ट्रेट ने इनकार कर दिया और रिमांड का आदेश दिया.

पोसानी ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने की बात कबूल की
पुलिस जांच के दौरान, पोसानी ने स्वीकार किया कि रिकॉर्ड में सभी अश्लील और अपमानजनक शब्द उनके ही थे. हालांकि शुरुआत में, उन्होंने यह कहकर सवालों के जवाब देने से बचने की कोशिश की कि उन्हें याद नहीं है, लेकिन जब उनकी अपमानजनक टिप्पणियों के वीडियो सबूत दिखाए गए, तो उनके पास कबूल करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण और नारा लोकेश पर निशाना साधने  के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था. 

पोसानी पर क्या हैं आरोप? 
स्थानीय जन सेना कार्यकर्ता जोगिनेनी मणि ने पार्टी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण, मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू और आईटी मंत्री नारा लोकेश पर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, ओबुलावरिपल्ले ने पोसानी को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें अन्नामय्या जिले में स्थानांतरित कर दिया, पूछताछ से पहले थाना परिसर में ही उनकी मेडिकल जांच की औपचारिकताएं पूरी की गईं. पुलिस सूत्रों ने कहा कि पूछताछ के दौरान पोसानी ने सहयोग नहीं किया और जवाब देने से बचने की कोशिश की. 

रेलवे कोडुर के पूर्व विधायक के श्रीनिवासुलु ने पोसानी से मिलने के लिए अंदर घुसने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें और उनके साथियों को पुलिस स्टेशन में प्रवेश करने से रोक दिया, जिसके बाद पूरे दिन पुलिस स्टेशन के बाहर भारी ड्रामा चला. ओबुलावरिपल्ले पुलिस स्टेशन में रात 9 बजे के बाद भी पूछताछ जारी रही,अभिनेता को देर रात रेलवे कोदुर में स्थानीय मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था. जहां से उन्हें 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. 

ये भी पढ़ें:-‘जाने का वक्त आ गया’, अपने ट्वीट पर अमिताभ बच्चन ने तोड़ी चुप्पी, बताया मजेदार सच

 

Continue Reading

Crazxy Review: ‘सच में ‘क्रेज़ी’ है सोहम शाह स्टारर और राइटर-डायरेक्टर गिरीश कोहली की सस्पेंस थ्रिलर फ़िल्म

Crazxy Review: ‘क्रेज़ी’… एक ऐसी सस्पेंस-थ्रिलर फ़िल्म है जिसकी कहानी, प्लॉट और फ़िल्म में होने वाली तमाम  घटनाओं का अंदाज़ा लगाना दर्शक के लिए नामुमकिन सा साबित होगा… अब आप कहेंगे कि एक बढ़िया सस्पेंस-थ्रिलर फ़िल्म को ऐसा ही तो होना चाहिए… बिल्कुल, आप सही सोच रहे हैं. मगर‌ एक बेहद क्रेजी आइडिया पर बनी फ़िल्म ‘क्रेज़ी’ इस आला दर्ज़े की क्रेज़ी और दिलचस्प फ़िल्म है कि इसे देखकर आप हैरत में पड़ जाएंगे कि आखिर इसे बनाने का‌‌ ख़्याल राइटर-डायरेक्टर गिरीश कोहली को आया कैसे होगा?

क्या है ‘क्रेज़ी की कहानी? 
‘तुम्बाड’ जैसी यादगार और कल्ट हॉरर-फ़ैटेसी फ़िल्म प्रोड्यूस कर चुके और उसमें मुख्य भूमिका निभा चुके सोहम शाह अपनी ताज़ा फ़िल्म से भी उतना ही सरप्राइज़ करते हैं जैसा कि उन्होंने ‘तुम्बाड़’ के ज़रिए किया था. फ़िल्म की कहानी पूरी तरह से उन्हीं इर्द-गिर्द घूमती है और एक एक्टर के तौर पर वन मैन शो वाली फ़िल्म साबित होती है जिसमें अपनी अदाकारी से वो इस फ़िल्म को विश्वसनीय बनाने कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.

‘क्रेज़ी’ कोई आम किडनैपिंग ड्रामा फ़िल्म नहीं है. यहां एक डॉक्टर पिता और तलाकशुदा पति को ड्राउन सिंड्रोम का शिकार अपनी 16 साल की बेटी के किडनैप होने की जानकारी मिलती है तो पहले उसे लगता है कि कोई अनजाना शख़्स उसके साथ प्रैंक कर रहा है.‌ फिर उसे लगता है कि उसकी एक्स वाइफ़ ही उसके जज़्बातों के साथ खिलवाड़ कर‌ रही है. मगर बाद में जब उसे इस बात का यकीन होता है कि अपनी एक्स वाइफ़ के साथ रहने वाली उसकी बेटी सचमुच में किडनैप हो गयी है तो वो बदहवास सा उसे बचाने के लिए निकल पड़ता है अपनी ज़िंदगी के सबसे मुश्क़िल सफ़र पर.

पैदाइशी रूप से मानसिक‌ कमजोरी की शिकार बेटी की जान बचाने की डॉक्टर अभिमन्यु‌ सूद (सोहम शाह) की कोशिश जल्द पूरी तरह से एक रोड मूवी होने का एहसास कराती है. अपनी रेंज रोवर कार में सवार डॉक्टर अभिमन्यु का सफ़र इस क़दर‌ लम्बा और परेशानी भरा साबित होता है कि एक दर्शक के रूप में आपको लगने लगता है कि आखिर ये डॉक्टर अपनी बेटी को बचाने के लिए कभी अपनी मंजिल तक पहुंच भी पाएगा या नहीं?

लगभग पूरी फ़िल्म चलती हुई कार में शूट की गयी है. डॉक्टर अभिमन्यु के अलावा फ़िल्म के बाक़ी किरदार फ़िल्म में दिखाई नहीं बल्कि डॉक्टर को आने वाले फ़ोन कॉल्स के रूप में बस सुनाई देते हैं. फिर चाहे उनकी एक्स वाइफ़ हों, मौजूदा प्रेमिका हो,‌ डॉक्टर को एक अलग तरह की‌ मुसीबत से बचाने की कोशिश करने वाला सुपीरियर हो या फिर पांच करोड़ की फ़िरौती मांगने वाला किडनैपर हो… सभी की सशक्त मौजूदगी को आप उनकी आवाज़ के ज़रिए फ़ील तो कर सकते हैं मगर उनका एक भी दृश्य पर्दे पर‌ दिखाई नहीं देता है.‌ डायरेक्टर गिरीश कोहली‌ ने निमिषा सजायन, पीयूष मिश्रा और टीनू आनंद की आवाजों को फ़िल्म की ख़ासियत के रूप में बख़ूबी इस्तेमाल किया है जो फ़िल्म को और प्रभावशाली बनाता है.

तय समय पर किडनैपर द्वारा बताई गयी जगह पर पहुंचने के दौरान कार के एक पहिये के ख़राब हो जाने के बाद उसे बदले जाने के दौरान डॉक्टर अभिमन्यु जिस तरह से अस्पताल में मौजूद अपने जूनियर को वीडियो कॉल्स  के ज़रिए एक‌ अर्जेंट सर्जरी करने के इंस्ट्रक्शन्स देते हैं, वो तमाम  दृश्य यकीनन आपके मन पर गहरा असर करेंगे. सर्जरी के लाइव सीन्स को जिस तरह से कार के टायर के बदलने वाले सीक्वेंस के साथ इंटरकट किया गया है, वो फ़िल्म को और भी असरदार बनाने में मदद करता है.

घंटे और 40 मिनट की फ़िल्म है ‘क्रेज़ी 
फ़िल्म ‘क़्रेज़ी’ महज़ एक घंटे और 40 मिनट की फ़िल्म है मगर एक सस्पेंस-थ्रिलर फ़िल्म के रूप में  इस क़दर दिलचस्प और अनूठी फ़िल्म है कि आपको पता ही‌ नहीं चलेगा कि फ़िल्म कब क्लाइमैक्स तक पहुंच जाती है. फ़िल्म का क्लाइमैक्स और किडनैपिंग से जुड़ा ख़ुलासा भी आपको चौंका देगा. मगर हो सकता है कि क्लाइमैक्स में होने वाला खुलासा आपको हज़म ना हो,  मगर बेटी को बचाने की बाप की जद्दोजहद और अंत में बाप-बेटी के मिलन के जज़्बाती दृश्य फ़िल्म को नये मानी प्रदान करते हैं.

डायरेक्टर गिरीश कोहली ने ‘क्रेज़ी’ के रूप में बनाई है शानदार फ़िल्म
‘मॉम’ और ‘केसरी’ जैसी फ़िल्में लिखने का अनुभव रखने वाले राइटर-डायरेक्टर गिरीश कोहली ने ‘क्रेज़ी’ के रूप में एक उम्दा फ़िल्म लिखी है और निर्देशन की बारीकियों के ज़रिए फ़िल्म को एक अलहदा किस्म की फ़िल्म बनाने के‌ लिए ख़ूब मशक़्क़त की है जो पर्दे पर साफ़तौर पर नज़र भी आती है. अपने नाम के अनुरूप ये फ़िल्म सचमुच एक ‘क्रेज़ी’ राइड साबित होती है जिसे दर्शक के रूप में बड़े पर्दे पर ज़रूर अनुभव किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें:-‘गोविंदा अपने वैलेंटाइन के साथ हैं’, जब खुलेआम पत्नी सुनीता ने कही थी ये बात, अब तलाक रूमर्स के बीच वायरल हो रही वीडियो

Continue Reading

‘अंधेरे के बाद रोशनी आती है…’, सैफ पर हमले के बाद करीना कपूर ने पहली बार शेयर की अपनी तस्वीरें

‘अंधेरे के बाद रोशनी आती है…’, सैफ पर हमले के बाद करीना कपूर ने पहली बार शेयर की अपनी तस्वीरें

Continue Reading

‘स्त्री 2’ की सक्सेस से इंस्पायर हैं Karan Johar, बोले- ‘ फिल्म को हिट कराने के लिए बड़ी स्टार कास्ट की जरूरत नहीं’

Karan Johar On Stree 2: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘स्त्री 2’ पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. इस हॉरर कॉमेडी मूवी को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और ये हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बन गई थी. यह फिल्म 2024 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी बन गई थी. वहीं बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर करण जौहर ने एक इंटरव्यू में स्त्री 2 की सक्सेस पर बात की और कहा कि वे इस फिल्म की सफलता से काफी इंस्पायर हैं.

स्त्री 2 की सक्सेस से इंस्पायर हैं करण जौहर
दरअसल  कोमल नाहटा को दिए एक इंटरव्यू के दौरान करण जौहर ने कहा कि वह स्त्री 2 की बॉक्स ऑफिस सफलता से ‘एम्पावर्ड और इंस्पायर्ड’ हैं. उन्होंने स्टार कास्ट की भी तारीफ की और कहा कि निर्माता-निर्देशक टीम की सराहना की जानी चाहिए. करण ने कहा, ”जब मैं स्त्री 2 को बॉक्स ऑफिस पर इतना अच्छा प्रदर्शन करते देखता हूं तो मुझे खुशी होती है. मैं इतना सशक्त हूं, इतना इंस्पायर्ड हूं कि इसमें कोई बड़ा स्टार नहीं है. इसका सारा क्रेडिटनिर्माता और निर्देशक के दृढ़ विश्वास पर मेहनत को जाता है. दिनेश विजान और अमर कौशिक को मोर पावर,  हर कोई शानदार है- राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना, श्रद्धा कपूर आउटस्टैंडिंग हैं लेकिन असली बहादुरी तो वे दोनों हैं!”

‘यह प्रोड्यूसर का युग है’
उन्होंने आगे कहा, “मैं हमेशा कहता हूं कि यह सिर्फ निर्देशक या स्टार का युग नहीं है, यह प्रो्ड्यूसर का टाइम है. जिस तरह से एक प्रोजेक्ट बनाया जाता है, पोजिशन्ड किया जाता है, प्लेटफॉर्म्ड और रिलीज किया जाता है. यहां तक ​​कि किसी पर्टिकुलर टाइम पर इसे जारी करते समय यूज की जाने स्ट्रेटजी भी काफी मायने रखती हैं. किसी फिल्म की सफलता के लिए ये सभी महत्वपूर्ण पहलू हैं. यह स्टूडियो और निर्माता का युग है.”

स्त्री 2 का कितना था बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
स्त्री 2 पिछले साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई स्त्री का सीक्वल है. स्त्री 2 की कहानी चंदेरी गांव में सरकटे के आतंक के इर्द-गिर्द घूमती है जो महिलाओं का अपहरण करता है. इस फिल्म ने सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 597.99 करोड़ की नेट कमाई की थी और इसका ग्रॉस कलेक्शन 713.15 करोड़ रुपये था. वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 857.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

ये भी पढ़ें:-शरद केलकर से अक्षय कुमार तक, पर्दे पर छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभा चुके हैं ये स्टार्स

 

Continue Reading

गले में जनेऊ और भगवा धोती पहन पवन कल्याण ने पत्नी एना संग त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, तस्वीरें वायरल

गले में जनेऊ और भगवा धोती पहन पवन कल्याण ने पत्नी एना संग त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, तस्वीरें वायरल

Continue Reading

Bhool Chuk Maaf Teaser Review: Rajkummar Rao का एक ही Style हुआ Repeat? मजेदार होगी Time Loop की ये कहानी

हाल ही में Sohum Shah की नयी movie, Crazxy – The X Factor का trailer relese हो गया है. इस movie को Abhimanyu के चक्रव्यूह में फसने से relate किया गया है. Movie में lead character का नाम Abhimanyu होता है जिसकी लड़की Kidnap हो जाती है और उसका अपनी wife से divorce भी हो चुका होता है.अब वह अपनी बेटी को कैसे ढूंढता है और कैसे बचता है उसी story पर based इसकी movie की story बनाई गयी है. पर इसमें बीच-बीच में इतने जबरदस्त twists एंड turn डाले गए हैं कि  आप एकदम shock हो जायेंगे और suspense में चले जायेंगे की आखिर आगे हुआ क्या होगा। अब इस movie की पूरी story जानने के लिए, wait for the release.  

Continue Reading