Chhaava Break Records: ‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस पर भौकाल, रिलीज के चार दिन में इन पांच फिल्मों के मिट्टी में मिला दिए रिकॉर्ड

Chhaava Box Office Collection Day 4: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ‘छावा’ सिनेमाघरों में गर्दा उड़ा रही है. फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसी के साथ ये खूब नोट छाप रही है. ये ऐतिहासिक फिल्म छप्परफाड़ कमाई तो कर ही रही है साथ ही तमाम फिल्मों के रिकॉर्ड भी ब्रेक कर रही है. चौथे दिन फिल्म ने अपनी लागत तो वसूल की ही साथ ही 5 फिल्मों के रिकॉर्ड भी मिट्टी में मिला दिए.

‘छावा’ ने रिलीज के चौथे दिन कितना किया कलेक्शन
विक्की कौशल की ‘छावा’ ने रिलीज के चार दिनों में बवाल काट दिया है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुलेट ट्रेन से भी तेज रफ्तार से दौड़ रही है और हर दिन शानदार कमाई कर रही है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘छावा’ ने 31 करोड़ से खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म ने  37 करोड़ कमाए.तीसरे दिन ‘छावा’ की कमाई 48.5 करोड़ रही और सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को 24 करोड़ की कमाई की है.इसी के साथ ‘छावा’ का चार दिनों का कुल कलेक्शन 140.50 करोड़ रुपये हो गया है.

‘छावा’ ने चार दिनों में इन 5 फिल्मों को चटाई धूल
‘छावा’ ने रिलीज के चार दिनों में 140 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर अपनी 130 करोड़ की लागत से ज्यादा वसूल कर लिया है. वहीं अब इसने पहले मंडे को 5 फिल्मों को भी धूल चटा दी है. बता दें कि ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ने भूल भुलैया 3, सिंगम अगेन और कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्मों के पहले मंडे के कलेक्शन के रिकॉर्ड को मात दी है.

  • बता दें कि भूल भुलैया 3 ने पहले मंडे को 18 करोड़ रुपये कमाए थे.
  • सिंगम अगेन की पहले मंडे की कमाई 18 करोड़ रुपये थी.
  • कल्कि 2898 एडी (हिंदी) ने पहले सोमवार को 16.5 करोड़ का कलेक्शन किया था
  • स्काई फोर्स की पहले मंडे की कमाई 7 करोड़ रुपये थी
  • मुंज्या ने पहले मंडे को 4 करोड़ का कलेक्शन किया था.

‘छावा’ अब 200 करोड़ के क्लब में होगी शामिल
‘छावा’ की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस बेहद शानदार है. फिल्म ने महज 4 दिनों में 140 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.फिल्म जि रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर नोट छाप रही है उसे देखते हुए तो ये एक या दो दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई हैं. 

ये भी पढ़ें:-जब रेखा संग अमिताभ बच्चन के अफेयर रूमर्स पर जया बच्चन के पिता ने किया था रिएक्ट, दामाद के लिए कही थी चौंकाने वाली बात

Continue Reading

Chhaava और Sky Force के सहारे असली कमाई तो Stree 2 वाले कर रहे, पूरी बात जानेंगे तो दंग रहे जाएंगे

Maddock Films: इस साल बॉलीवुड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. एक के बाद एक कई फिल्में रिलीज हुईं. आजाद, इमरजेंसी, लवयापा, बैडऐस रविकुमार, देवा से लेकर स्काई फोर्स और छावा तक, यानी कुछ मिलाकर 7 फिल्में रिलीज हुईं. इनमें से सिर्फ 2 फिल्में ही 100 करोड़ के ऊपर कमाई कर पाई हैं.

पहली है स्काई फोर्स जिसने वर्ल्डवाइड 172 करोड़ रुपये के करीब कमाई कर ली है. तो वहीं छावा की अब तक की वर्ल्डवाइड कमाई 200 करोड़ के आसपास पहुंच गई है. विक्की कौशल की फिल्म को रिलीज हुए अभी सिर्फ 4 दिन हुए हैं, तो इसमें और भी इजाफा हो सकता है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

प्रोडक्शन हाउस का फायदा
एक चीज है जो इन दोनों फिल्मों को एक साथ जोड़ती है, वो है दोनों को एक ही प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया गया है. दोनों फिल्में दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स की पेशकश हैं. ये वही प्रोडक्शन हाउस है जिसने पिछले साल मुंज्या और स्त्री 2 जैसी दो बड़ी हिट दी थीं. 

मुंज्या को सिर्फ 30 करोड़ में बनाया गया था जिसने वर्ल्डवाइड सैक्निल्क के मुताबिक, 125 करोड़ कमाए थे. स्त्री 2 को 135 करोड़ में बनाया गया और इसने 857.15 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया. यानी टोटल 165 करोड़ के बजट में मैडॉक फिल्म्स की फिल्मों ने टोटल 982.15 करोड़ रुपये कमाए थे.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

इस साल भी इतिहास रचेगा छावा का प्रोडक्शन हाउस
इस साल इस प्रोडक्शन हाउस की दोनों फिल्में फिलहाल सिनेमाहॉल में हैं. स्काई फोर्स का बजट 160 करोड़ और छावा का 130 करोड़ रुपये था. यानी 290 करोड़ रुपये खर्च करके मैडॉक फिल्म्स ने अपनी फिल्मों के जरिए अभी तक 372 करोड़ रुपये के ऊपर कमाई कर ली है. (इसमें चौथे दिन का डेटा भी शामिल है)

अभी स्काई फोर्स की कमाई में थोड़ा बहुत इजाफा देखने को मिलेगा तो वहीं छावा का लाइफटाइम कलेक्शन आने में अभी टाइम है. यानी फाइनल रिजल्ट आने के बाद ये प्रोडक्शन हाउस इस साल भी सबसे ज्यादा फायदा कमाने प्रोडक्शन हाउस की लिस्ट में शामिल हो जाएगा.

और पढ़ें: सबसे बड़ी पीरियड ड्रामा फिल्म बनी विक्की कौशल की ‘छावा’, इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को दी मात

Continue Reading

कभी महज 20 रुपये के लिए CID फेम इस एक्टर ने किये थे शो, आज एक एपिसोड की लाखों में वसूलता है फीस

Guess Who: इस एक्टर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत थिएटर से थी  जहां उन्हें प्रति शो मात्र 20 रुपये मिलते थे. उन्होंने बॉलीवुड में काफी रिजेक्शन भी झेला लेकिन एक्टिंग के प्रती उनका जुनून कम नहीं हुआ. फिर एक टीवी शो ने इस अभिनेता की किस्मत बदल दी और उन्हें इंडस्ट्री में खास पहचान दिला दी. आज ये करोड़ों के मालिक हैं. चलिए जानते हैं ये कौन हैं?

हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले शिवाजी साटम हैं. सीआईजी में शिवाजी साटम का एक डायलॉग “कुछ तो गड़बड़ है दया…” खूब पॉपुलर है.

कैसे शिवाजी साटम ने एक्टिंग को बनाया करियर
शिवाजी साटम का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था और उनका परिवार एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की चकाचौंध से कोसों दूर था. उनके पिता एक मिल में मजदूर के रूप में काम करते थे. उनका 15 लोगों का परिवार एक तंग चॉल में एक साथ रहता था।.वह बहुत गरीब इलाके में पले-बढ़े, लेकिन हर साल उनका समुदाय गणपति उत्सव मनाने के लिए एक साथ आता था. एक बार, उत्सव के दौरान, किसी ने शिवाजी को मंच पर उतारा. उन्हें हैरानी हुई कि उन्हें भीड़ के सामने रहना पसंद था और उन्हें पता चला कि उनमें अभिनय की प्रतिभा है. उस पल ने शिवाजी के मन में एक जुनून जगाया और वह एक फेमस टीवी स्टार बन गए. जिन्हें फर्श से अर्श तक पहुंचने में खूब मेहनत की.

एक शो से महज 20 से 30 रुपये कमाते थे
शिवाजी साटम की एक्टिंग जर्नी मराठी थिएटर से शुरू हुई थी. यहां वह हर शो से महज 20 से 30 रुपये की कमाई करते थे. उनके थिएटर के काम ने उन्हें बैंक की नौकरी पाने में मदद की. अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए, शिवाजी ने अंग्रेजी सीखी और एक स्कूल में बच्चों को पढ़ाने का एक्स्ट्रा काम भी किया. उन्हें सफलता उनकी पहली हिंदी फिल्म पेस्टनजी (1988) से मिली. इस फिल्म से उन्होंने 500 रुपये कमाए और अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी जैसे दिग्गजों के साथ स्क्रीन शेयर की.

सीआईडी ने दिलाई पहचान
फिर 1985 में उन्हें टीवी शो सीआईडी ​​मिला. एक दोस्त के माध्यम से उनकी मुलाकात निर्माता बीपी सिंह से हुई और उन्होंने एक क्राइम शो बनाने पर चर्चा की. 6 साल के इंतज़ार के बाद शो का पायलट एपिसोड 1992 में रिलीज़ हुआ. शिवाजी शुरुआत में थिएटर के काम में बिजी थे, लेकिन जैसे-जैसे उनके शो कम होते गए, उन्होंने सीआईडी ​​पर फोकस करना शुरू कर दिया.ये शो आखिरकार 1998 में शुरू हुआ और इसने भारी सफलता हासिल की.

एक एपिसोड की कितनी वसूलते हैं फीस
सीआईडी ​​ने 2006 में एक टेक में 111 मिनट के एपिसोड की शूटिंग का विश्व रिकॉर्ड बनाया, जिसे गिनीज और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता प्राप्त है. कथित तौर पर शिवाजी साटम शो में अपनी आइकॉनिक भूमिका के लिए प्रति एपिसोड 1 लाख रुपये फीस वसलूते हैं.

ये भी पढ़ें:-Chhaava Box Office Collection Day 3: ‘छावा’ ने ओपनिंग वीकेंड पर मचाया गदर, 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल, ‘फाइटर’-‘कल्कि’ और ‘भूल भुलैया 3’ को चटाई धूल

 

Continue Reading

Ekta Kapoor Wedding: 15 साल की उम्र में शादी करना चाहती थीं एकता कपूर, पिता की वजह से रह गईं जिंदगीभर कुंवारी!

Ekta Kapoor Wedding: एकता कपूर टीवी की क्वीन हैं. वो इतने शानदार शोज से सालों से फैंस को एंटरटेन कर रही हैं. एकता के सास-बहू ड्रामे से लेकर रोमांटिक सीरियल तक सभी कुछ बहुत पसंद किए जाते हैं. एकता कपूर मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. वो एक बेटे की मां हैं. एकता सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं. लेकिन एकता ने कभी शादी नहीं की. 

एकता कपूर आजतक कुंवारी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं एक समय ऐसा था जब एकता 15 साल की उम्र में शादी करना चाहती थीं. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, एकता ने सिंगल रहने के पीछे की वजह का खुलासा किया था.

एकता ने क्यों नहीं की शादी?

एकता ने बताया था कि सिंगल रहने के पीछे के डिसिजन में उनके पिता जितेंद्र की एक सलाह थी. जितेंद्र ने एकता दो ऑप्शन में चूज करने के लिए कहा था. जितेंद्र ने कहा था कि या तो वो जल्दी शादी कर लें और जितनी चाहे उतनी पार्टी करके अपनी लाइफ को एंजॉय कर सकती थी. दूसरा ऑप्शन था कि डेडिकेशन के साथ अपना काम करें. ऐसे में एकता ने काम करने का ऑप्शन चुना और शादी नहीं की.

वहीं एक इंटरव्यू में जितेंद्र ने एकता की शादी को लेकर रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा था, ‘एकता कड़ी मेहनत और जुनून वाली हैं. उनके अंदर काम का जुनून है, जो कि मैं दूसरों में नहीं देखता. मैं मिडिल क्लास फैमिली से आता हूं. मुझे एकता के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है ताकि वो स्ट्रगल न करे. लेकिन फिर भी उसने स्ट्रगल किया क्योंकि एकता के पास जुनून था. वो आसान जिंदगी जी सकती थीं. लेकिन उसने ऐसा नहीं चुना. हर कोई अपनी किस्मत, मेहनत और टैलेंट लेकर आता है.’

ये भी पढ़ें- ऋतिक ने लगाया अमीषा पटेल को गले, इन सितारों ने भी लगाए महफिल में चार चांद

Continue Reading

गले में रुद्राक्ष और भगवा चुनरी ओढ़ संगम में उतरीं रुपाली गांगुली, आस्था की डुबकी लगाकर बोलीं- ‘आलौकिक’

गले में रुद्राक्ष और भगवा चुनरी ओढ़ संगम में उतरीं रुपाली गांगुली, आस्था की डुबकी लगाकर बोलीं- ‘आलौकिक’

Continue Reading

Kriti Sanon Wedding Buzz: शादी की खबरों के बीच रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग पेरेंट्स से मिलने दिल्ली पहुंचीं कृति सेनन, जल्द बजेगी शहनाई?

Kriti Sanon Wedding Buzz: एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं. लंबे समय से उनके बिजनेसमैन कबीर बहिया संग अफेयर की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं. हालांकि, दोनों ने अपने रिलेशनशिप को कभी कंफर्म नहीं किया है. हालांकि, उन्हें अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है. फैमिली गैदरिंग से लेकर पार्टी तक दोनों साथ में एंजॉय करते नजर आते हैं. अब दोनों के जल्द शादी करने को लेकर खबरें हैं. 

पेरेंट्स से मिलने दिल्ली गए कृति-कबीर

पिंकविला की खबर के मुताबिक, दोनों फैमिली से मिलने के लिए दिल्ली गए हैं. कृति और कबीर को हाल ही में एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट किया गया. इस दौरान कृति ने मास्क लगाया था. उन्होंने काला चश्मा पहना था और कैप भी लगाई थी. अपने लुक को उन्होंने डेनिम जींस और ब्लैक जैकेट से कंप्लीट किया. वहीं कबीर बहिया भी ऑल ब्लैक लुक में दिखे. दोनों कपल गोल्स दे रहे थे. रिपोर्ट्स हैं कि शादी की खबरों के बीच वो पेरेंट्स से मिलने के लिए गए हैं. दोनों के 2025 के अंत तक शादी करने की खबरें हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kriti Sanon 🦋 (@kritisanon)

बता दें कि हाल ही में कृति और कबीर को बेंगलुरु में एक शादी में देखा गया था. दोनों की एक वीडियो सामने आई थी. इसमें दोनों कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट में दिखे. वो वेडिंग फेस्टिविटी एंजॉय करते नजर आए. मालूम हो कि कबीर लंदन बेस्ड बिजनेसमैन हैं. 

इस फिल्म में दिखेंगी कृति सेनन

वर्क फ्रंट पर कृति सेनन को पिछली बार फिल्म दो पत्ती में देखा गया था. इस फिल्म में वो प्रोड्यूसर भी थीं. प्रोड्यूसर के तौर पर ये उनकी पहली फिल्म थीं. अब वो आनंद एल राय की ”तेरे इश्क में” में नजर आएंगी. इस फिल्म में धनुष लीड रोल में हैं. फिल्म के टीजर नजर आ चुके हैं. ये फिल्म नवंबर 2025 में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- Naagin 7 Lead Role: एकता कपूर के नागिन 7 में 21 साल की इस एक्ट्रेस को मिला लीड रोल, बड़ी-बड़ी फेमस हीरोइनों को झटका!

Continue Reading

दीपिका कक्कड़ के पति Shoaib Ibrahim ने सास को गिफ्ट किया घर, मां बोली- ‘टेंशन ही रहता है’

Shoaib Ibrahim Gift: शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ फैमिली पर्सन हैं. वो एक ही बिल्डिंग में अपनी फैमिली के साथ रहते हैं. शोएब की सास और दीपिका की मां भी उनके साथ उसी बिल्डिंग में रहती हैं. हालांकि, वो अभी तक किराए के घर में रहती थीं. अब शोएब ने सास के लिए एक सप्राइज गिफ्ट दिया है. 

शोएब इब्राहिम ने गिफ्ट किया घर

जिस किराए के घर में शोएब की सास अब तक रह रही थीं, शोएब ने उनके लिए वो घर खरीद लिया है. घर की रजिस्ट्री हो गई है. शोएब ने अपनी सास को घर के पेपर्स दिए. पेपर्स मिलने के बाद शोएब की सास इमोशनल हो गईं. उन्होंने शोएब को गले लगाया और कहा, ‘इससे ज्यादा मेरे लिए और कुछ नहीं हो सकता है. अब मैं पक्की पड़ोसी बन गई.’ 

रोते हुए वो शोएब को थैंक्यू बोलती हैं. आगे उन्होंने कहा, ‘मुझे इस फैमिली में आकर इतना कुछ मिला है न कि मैं बयां नहीं कर सकती हूं. मुझे अपनों ने कुछ नहीं दिया. कभी भी कुछ नहीं दिया. आज मुझे प्यार है. मेरी बेटी को प्यार है और ये सब इनकी वजह से हैं. आप लोग मेरे पास हैं और मुझे कुछ नहीं चाहिए.’

इस पर शोएब की मां ने कहा, ‘अच्छा है. एक बार हो गया. बार बार का टेंशन ही रहता है. बहुत मुबारक हो.’

वर्क फ्रंट पर दीपिका इब्राहिम को इन दिनों सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में देखा जा रहा है. इस शो में वो दीपिका अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. दीपिका को पहले ही हफ्ते में इम्यूनिटी पिन मिल गई थी. हाल में वैलेंटाइन डे वाले दिन शो में शोएब इब्राहिम भी नजर आए थे. वहीं शोएब को झलक दिखला जा जैसे शोज में देखा गया है.

 

ये भी पढ़ें- Kriti Sanon Wedding Buzz: शादी की खबरों के बीच रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग पेरेंट्स से मिलने दिल्ली पहुंचीं कृति सेनन, जल्द बजेगी शहनाई?

Continue Reading

‘रुस्तम’ और ‘बर्फी’ वाली एक्ट्रेस खास तरीके से देती हैं फैंस को खुशखबरी, 2 साल पहले भी किया था ऐसा

Ileana Dcruz: साल 2023 में मां बनी एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज दूसरी बार मां बनने का सुख उठाने जा रही हैं. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने प्रशंसकों को बताया कि वह प्रेग्नेंट हैं.

इलियाना डिक्रूज ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पॉपकॉर्न स्नैक्स और एंटासिड चू के पैकेट की एक तस्वीर पोस्ट की. पोस्ट पर 12 बजकर 43 मिनट का समय लिखा है.

पोस्ट के कैप्शन में क्या लिखा है इलियाना ने?

एक्ट्रेस फोटो डालकर कैप्शन में लिखा, “बिना मुझसे कहे कि आप प्रेग्नेंट हैं, मुझे बताएं कि आप प्रेग्नेंट हैं?”

इलियाना डिक्रूज की एक रील सामने आई थी, जिसमें उनके पति माइकल डोलन और बेटे कोआ फीनिक्स डोलन के साथ बिताए पलों की झलकियां शामिल थीं.

इलियाना ने पहले भी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी बताई है फैंस को

इलियाना डिक्रूज ने अप्रैल 2023 में अपनी पहली प्रेग्नेंसी की जानकारी प्रशंसकों को दी थी. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा था, “जल्द ही आने वाला है. तुमसे मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं, माय डियर.”

अगस्त 2023 में इलियाना ने अपनी खुशी के “छोटे बंडल” की पहली तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने लिखा था, “कोआ फीनिक्स डोलन का परिचय. जन्म 1 अगस्त 2023 को. कोई भी शब्द यह नहीं बता सकता कि हम अपने प्यारे बॉय से कितना प्यार करते हैं और इस दुनिया में उसका वेलकम करते वक्त कितने खुश हैं. दिल बहुत खुश है.”

इसके अलावा प्रेग्नेंसी के दिनों के बारे में इलियाना ने लिखा था, “आज से एक साल पहले मेरा छोटा बच्चा मेरे अंदर एक छोटे बीज के आकार का था. मुझे याद है कि उस वक्त मेरे अंदर क्या-क्या भावनाएं थीं. मेरे अंदर उत्साह, घबराहट, उसे बचाने और सुरक्षित रखने समेत कई भावनाएं थीं.”

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ileana D’Cruz (@ileana_official)

इन फिल्मों काम कर चुकी है इलियानाइ

इलियाना पिछले साल आई दो और दो चार में दिखी थीं. इसके अलावा, वो बिग बुल, बादशाहो, रुस्तम, मैं तेरा हीरो और बर्फी जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं. इलियाना ने कई साउथ फिल्मों में भी काम किया है.

और पढ़ें: ‘छावा’ ने 5 बड़ी फिल्मों की लाइफटाइम कमाई को 24 घंटे में किया पीछे, बॉक्स ऑफिस में किया ये कमाल

Continue Reading

विक्की कौशल की ‘छावा’ देख खड़े हो जाएंगे रौंगटे, जानें- किन पांच वजहों से ये फिल्म है ‘मस्ट वॉच’

5 Reasons To Watch Chhaava : विक्की कौशल बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं. विक्की ने अपने अब तक के करियर में की शानदार फिल्में की और अपनी दमदार एक्टिंग की लोहा मनवाया. फिलहाल विक्की कौशल ‘छावा’ से बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रहे हैं. इस फिल्म से विक्की ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं की सूची में क्यों शामिल हैं. फिलहाल ‘छावा’ ने साल की सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. साथ ही ये विक्की के करियर की भी सबसे बड़ी ओपनर है. इन सबके बीच चलिए यहां जानते हैं आखिर वे कौन सी पांच वजहे हैं जो इसे मस्ट वॉच फिल्म बनाती है.

छावा क्यों देखें?
‘छावा’ हिस्टोरिकल एपिक फिल्म है या यूं कहिए ये एक मास्टरपीस है. इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस हिला डाला और 31 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की. फिल्म में कई ऐसी वजहे हैं जिनके चलते इसे थिएटर में देखना जरूरी है.

विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग
विक्की कौशल को ‘मसान’ (2015), ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (2019), ‘सरदार उधम’ (2021) जैसी भूमिकाओं में गहराई से उतरने के लिए जाना जाता है, लेकिन ‘छावा’ में उन्होंने अपने करियर की अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाना केवल कवच पहनने और तलवार घुमाने के बारे में नहीं है. विक्की ने इस भूमिका में खुद को ढालने के लिए महीनों की मुश्किल ट्रेनिंग ली.उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से इस रोल में जान फूंक दी है. जिन लोगों ने फर्स्ट डे इस फिल्म को देखा है उनके विक्की की एक्टिंग, डायलॉगबाजी और एक्शन सीक्वेंस को देखकर रौंगटे खड़े हो गए हैं कई ने इसे विक्की की अवॉर्ड विनिंग परफॉर्मेंस बताया है.

एक योद्धा की कहानी जो बताई जाने लायक है
छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में हम सभी जानते हैं, लेकिन उनके पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है. ‘छावा’ में संभाजी महाराज की सैन्य प्रतिभा, राजनीतिक रणनीतियों और व्यक्तिगत बलिदानों पर गहराई से प्रकाश डाला गया है. इस वीर योद्धा की कहानी जरूर  जाननी चाहिए.

जबरदस्त डायलॉग कंपा देंगे रूह
‘फाड़ देंगे मुगल सल्तनत की छाती अगर मराठा साम्राज्य के विरुद्ध सोचने की जुर्रत की’ और ‘मौत के घुंघरू पहनके नाचते हैं हम’ जैसे जबरदस्त डायलॉग इसे मस्ट वॉट बनाते हैं.

शानदार स्टार कास्ट
फिल्म में एक पावरफुल कलाकारों की टोली है, जिसमें औरंगजेब के रूप में अक्षय खन्ना और येसुबाई के रूप में रश्मिका मंदाना ने भी अपने किरदारों में जान फूंक दी है.

शानदार विजुअल और जबरदस्त म्यूजिक
ऐसा लगता है कि यह फिल्म बहुत प्यार और सटीकता से बनाई गई है.शानदार युद्ध सीन और हर फ्रेम दर्शकों को ऐतिहासिक कहानी में गहराई तक उतार देता है. और फिर ए.आर. है रहमान का म्यूजिक फिल्म की जान है. जोश से भर देने वाले युद्ध गीतों से लेकर दिल को छू लेने वाली धुनों तक, आपके दिल में बस जाती है, अकेले साउंडट्रैक ही इसे बिग स्क्रीन पर देखने के लिए काफी है.

लक्ष्मण उटेकर का निर्देशन है शानदार
निर्देशक लक्ष्मण उटेकर के बारे में कहा जाता है कि उनमें कहानी कहने का टैलेंट है. ये उनकी ‘मिमी’ (2021), ‘जरा हटके जरा बचके’ (2023) और ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (2024) जैसी फिल्मों में देखा जा सकत है. ‘छावा’ में उन्होंने ऐतिहासिक भव्यता को गहरे इमोशनल पलों के साथ जोड़ा है. जिससे यह सुनिश्चित होता है कि कहानी युद्ध के मैदान से परे भी गूंजती है. छावा के हर सीन को देखकर आप डायरेक्टर की तारीफ ही करेंगे.

ये भी पढ़ें:-Chhaava Box Office Collection Day 1: ‘छावा’ की दहाड़ से थर्राया बॉक्स ऑफिस, बंपर ओपनिंग के साथ विक्की की फिल्म ने साल 2025 की सभी मूवीज को चटाई धूल

 

 

 

Continue Reading

वेलेंटाइन डे पर हिना खान को मिला था बॉयफ्रेंड से खास तोहफा, पोस्ट शेयर कर इमोशनल हुईं एक्ट्रेस

Hina Khan Valentine Gift: वैलेंटाइन डे के दिन कई सेलेब्स ने अपने पार्टनर पर प्यार बरसाया. इसी बीच पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने भी सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने अपने गिफ्ट की झलक दिखाई. जो उन्हें उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने दिया था. इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस काफी भावुक होती हुई भी नजर आई.

वैलेंटाइन डे पर भावुक हुईं हिना खान

हिना खान ने ये खूबसूरत तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. तस्वीर में एक्ट्रेस बिस्तर पर लेटी हुई और उनके हाथ में एक बड़ा सा गुलदस्ता है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए हिना ने भावुक नोट भी लिखा. उन्होंने लिखा कि, “इस तरह से मेरा दिन शुरू हुआ, वैलेंटाइन डे उनका जन्मदिन भी है, लेकिन वो मुझे सरप्राइज देना कभी नहीं भूलते. वो इस दिन पर हमेशा मुझे स्पेशल फील करवाने की कोशिश करते हैं. वो अक्सर कहते हैं, ‘तुम्हारे साथ हर दिन वैलेंटाइन डे होता है’, ये जीवन के लिए एक अलग एहसास है. मेरा ख्याल रखने के लिए धन्यवाद.”

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 𝑯𝒊𝒏𝒂 𝑲𝒉𝒂𝒏 (@realhinakhan)

इस शो पर हुई थी हिना-रॉकी की मुलाकात

वहीं इससे पहले एक्ट्रेस ने रॉकी की एक तस्वीर अपनी स्टोरी पर शेयर की थी. इसे शेयर करते हुए उन्होंने रॉकी को जन्मदिन की बधाई दी थी. बता दें कि 14 परवरी को रॉकी 38 साल के हो चुके हैं. हिना और रॉकी पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की मुलाकात ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई थी. ये हिना का पहला शो था. जिसे उन्हें पहचान मिली थी.

बता दें कि हिना खान इस वक्त स्टेज-3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. इस मुश्किल वक्त में रॉकी जायसवाल उनका लगातार साथ निभा रहे हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस भी खासा पसंद कर रहे हैं.  

ये भी पढ़ें-

विक्की कौशल की ‘छावा’ देख खड़े हो जाएंगे रौंगटे, जानें- किन पांच वजहों से ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए

 

 

Continue Reading

Pushpa 2 थिएटर्स से हट चुकी है फिर भी बना रही रिकॉर्ड, ‘छावा’ के लिए मुसीबत!

Pushpa 2: एक तरफ जहां विक्की कौशल की फिल्म छावा सिनेमाहॉल में बवाल मचा रही है तो वहीं दूसरी तरफ अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 थिएटर्स से उतरने के बाद भी बवाल मचाने से पीछे नहीं हट रही है. और ढ़ाई महीने पुरानी हो चुकी ये साउथ फिल्म नई रिलीज हुई छावा से पॉपुलैरिटी के मामले में ज्यादा नंबर लाती दिख रही है.

दरअसल फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 30 जनवरी को रिलीज किया गया. और तब से फिल्म ओटीटी पर भी टॉप ट्रेंडिंग फिल्मों में शामिल है. दो हफ्ते से भी ज्यादा हो चुके हैं लेकिन पुष्पा 2 ओटीटी पर अब भी दुनियाभर में ट्रेंड कर रही है. ग्लोबल चार्ट में फिल्म टॉप फिल्मों की लिस्ट में है. 

ओटीटी पर पुष्पा 2 का वो वर्जन रिलीज किया गया जो थिएटर्स में नहीं था. यानी फिल्म का रीलोडेड वर्जन रिलीज किया गया है. जिसके तहत मेकर्स ने इसमें 20 मिनट के नए सीन्स जोड़े थे. इस वजह से फिल्म को ओटीटी पर देखने वालों का ध्यान और खिंचा. कई लोगों ने शायद इसे नए सीन्स की वजह से दोबारा भी देखना पसंद किया.

किस नंबर पर है पुष्पा 2

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक, नेटफ्लिक्स के ग्लोबल चार्ट में इस हफ्ते भी फिल्म कई देशों में पुष्पा 2 ट्रेंड कर रही है और इसे 9.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज भी मिल चुके हैं. पुष्पा 2 नेटफ्लिक्स की टॉप टेन नॉन इंग्लिश फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 13 अलग-अलग देशों में ट्रेंड कर रही है. हां ये बात अलग है कि हर देश में इसकी ट्रेंडिंग पोजिशन अलग अलग है. 

कई भाषाओं में मौजूद है पुष्पा 2
पुष्पा 2 को हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और बंगाली भाषा में भी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इस वजह से हर भाषा के जानने वाले दर्शक इससे जुड़ा हुआ महसूस कर रहे हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mythri Movie Makers (@mythriofficial)

पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर किया है धमाल
पुष्पा 2 ने इंडिया में सैक्निल्क के मुताबिक, इंडिया में 1232 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की है. तो वहीं मेकर्स के बताए गए आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 1800 करोड़ रुपये कमाए हैं.

और पढ़ें: ‘छावा’ ने कुछ घंटों में तोड़ डाले देशभर की 8 फिल्मों के सारे रिकॉर्ड, बनी 2025 में इतिहास रचने वाली पहली फिल्म

Continue Reading

प्रियंका चोपड़ा ने निभाया बहू होने का फर्ज, ससुर को बर्थडे पर खास पोस्ट शेयर करके किया विश

Priyanka Chopra Post: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बहुत अच्छे से बैलेंस करती हैं. वो अपनी एक्टिंग में तो परफेक्ट है ही साथ ही एक अच्छी मां, बेटी, पत्नी और बहू भी हैं. उन्होंने ये प्रूव कर दिया है. प्रियंका के ससुर केविन जोनस का 60वां जन्मदिन है जिस पर प्रियंका ने एक बहुत ही प्यारा पोस्ट शेयर किया है. प्रियंका ने निक के पापा को बर्थडे विश किया है.

प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में उनके सास-ससुर भी शामिल हुए थे. वो उनके साथ फोटोज क्लिक करवाती हुई नजर आईं थीं. अब प्रियंका ने पोस्ट शेयर कर दिया है.

प्रियंका ने ससुर को किया बर्थडे
प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ससुर केविन की फोटो शेयर करते हुए लिखा- “आज हम आपके और आपके 60वें जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं. पहले से कहीं ज़्यादा चमकते रहो. हमेशा ढेर सारा प्यार. निक के पिता इस फोटो में ट्रेडिशनल अवतार में शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं. ये फोटो प्रियंका के भाई की शादी के फंक्शन की है. जिसमें प्रियंका अपनी पूरी फैमिली के साथ शामिल हुई थी.

प्रियंका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. हर फेस्टिवल या किसी फंक्शन पर वो अपनी फैमिली के साथ फोटोज जरुर शेयर करती हैं. प्रियंका इन दिनों मुंबई में हैं. वो भाई की शादी में शामिल होने के लिए आई थीं. प्रियंका ने हाल ही में अपने सारे लुक्स की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर भी की थीं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका लंबे समय के बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक को एसएस राजामौली की फिल्म में नजर आएंगी हालांकि इसे लेकर अभी तक उन्होंने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. मगर इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: Badass Ravi Kumar Box Office Collection Day 7: ‘बैडएस रविकुमार’ पाई-पाई कमाने के लिए तरसी , पहले हफ्ते में बस इतना किया कलेक्शन

Continue Reading

Naagin 7: एकता कपूर के ‘नागिन 7’ में इस बार कौन बनेगा ‘नागराज’? रेस में करणवीर मेहरा से विवियन तक ये एक्टर्स हैं शामिल

Naagin 7: एकता कपूर के ‘नागिन 7’ में इस बार कौन बनेगा ‘नागराज’? रेस में करणवीर मेहरा से विवियन तक ये एक्टर्स हैं शामिल

Continue Reading

Shehnaaz Gill Pics: मेलबर्न की सड़कों पर शहनाज गिल ने फ्लॉन्ट किया देसी अवतार, मैरून सूट में इठलाते हुए दिए पोज

Shehnaaz Gill Pics: मेलबर्न की सड़कों पर शहनाज गिल ने फ्लॉन्ट किया देसी अवतार, मैरून सूट में इठलाते हुए दिए पोज

Continue Reading

India’s Got Latent Controversy: समय रैना ने डिलीट किए इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे वीडियोज, सपोर्ट में उतरे अली गोनी, बोले- उसने बहुत मेहनत की थी

India’s Got Latent Controversy: समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट विवादों में घिरा है. इस शो के लेटेस्ट एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया नजर आए थे. उन्होंने शो में पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ को लेकर अश्लील बयान दिया था. इसी के बाद से काफी विवाद हो रहा है. रणवीर और समय की आलोचना हो रही है.

विवाद बढ़ता देख रणवीर ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी. रणवीर का कहना था कि कॉमेडी उनका जोन नहीं है. उस शो में मैंने जो भी कहा उसके लिए माफी मांगता हूं. वहीं समय रैना ने इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे वीडियोज डिलीट कर दिए हैं.

अब समय के वीडियोज डिलीट करने के बाद अली गोनी ने रिएक्ट किया है. अली गोनी ने समय रैना का सपोर्ट किया है.

अली गोनी ने किया पोस्ट

अली गोनी ने लिखा, ‘उन्होंने समय रैना को इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे वीडियोज डिलीट करने के लिए मजबूर किया. ये ठीक नहीं है. सिर्फ वो एक एपिसोड डिलीट होना था बस. समय ने इस शो को सक्सेसफुल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. जहां कुछ दिन पहले तक हर कोई उनकी तारीफ कर रहा था. अब हर कोई उनके खिलाफ हो गया…क्या यार.’

समय रैना ने किया पोस्ट

बुधवार को समय रैना ने पोस्ट करके बताया था, ‘जो कुछ हुआ उसे हैंडल करना बहुत मुश्किल हो रहा है. मैंने इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे वीडियोज अपने चैनल से डिलीट कर दिए हैं. मेरा सिर्फ एक ही उद्देश्य था लोगों को हंसाना और अच्छा समय देना. मैं सारी एजेंसीज के साथ पूरी तरह कॉपरेट करूंगा. मैं ये पूरी कोशिश करूंगा कि उनकी पूछताछ ठीक से हो. शुक्रिया.’

ये भी पढ़ें- क्या अमिताभ ने रेखा से शादी कर ली है? दबी जबान में होने लगी थीं ऐसी बातें, 22 जनवरी 1980 की रात क्या हुआ था?

Continue Reading