‘भारत की सड़कों पर अब कोई त्योहार नहीं होगा’, सड़कों पर ईद की नमाज ना पढ़ने के आदेश पर भड़के मुनव्वर फारूकी

Munawwar Faruqui: पॉपुलर कॉमेडियन और ‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर फारूकी ने मेरठ पुलिस की ओर से जारी किए एक आदेश पर आपत्ति जताई है. मेरठ पुलिस ने सार्वजनिक सड़कों पर ईद की नमाज ना पढ़ने की चेतावनी दी है. इसी पर कॉमेडियन ने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने गुस्सा जाहिर किया है.

दरअसल 28 मार्च को रमजान के अंतिम शुक्रवार की नमाज़ और ईद-उल-फ़ित्र को ध्यान में रखते हुए ये आदेश जारी किया गया है. जिसमें उल्लंघन करने वालों के पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने सहित कानूनी कार्रवाई की बात की गई है. 

भारत की सड़कों पर कोई त्योहार नहीं होगा?

अब मुनव्वर फारूकी ने पुलिस के इस आदेश पर आपत्ति जताई है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें मुनव्वर ने पुलिस पर जमकर गुस्सा उतारा. उन्होंने लिखा, ’30 मिनट की नमाज के लिए ये? क्या अब कोई भी त्यौहार भारत की सड़कों पर नहीं होगा?’ मुनव्वर की इस पोस्ट पर अब कई नेटिजन्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ ही निर्देश की आलोचना करते हुए इसे भेदभाव बताया.

कई बार विवादों में फंस चुके हैं मुनव्वर

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब मुनव्वर ने देश के ऐसे मुद्दे पर आवाज उठाई हो. इससे पहले भी वो कई बार कानूनी पचड़ों में फंस चुके हैं. साल 2021 में उन्हें अपनी एक स्टैंड-अप परफॉर्मेंस के दौरान कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था. इस मामले में मुनव्वर को करीब एक महीने तक जेल में भी रहना पड़ा था. 

मुनव्वर रह चुके हैं दो रियलिटी शो विनर

मुनव्वर फारूकी कई रियलिटी शो में दिख चुके हैं. वो दो रिएलिटी शो ‘लॉकअप’ और ‘बिग बॉस 17’ में नजर आए थे. उन्होंने दोनों ही शोज की ट्रॉफी अपने नाम की थी. 

ये भी पढ़ें – कितने करोड़ के मालिक हैं ‘सिकंदर’ के विलेन सत्यराज, कभी कटप्पा बनकर जीता था दिल

Continue Reading

Rupali Ganguly Emotional: बेटे को याद कर रोने लगीं रुपाली गांगुली, बोलीं- पता ही नहीं चला कब बड़ा हो गया

Rupali Ganguly Emotional: रुपाली गांगली टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. वो शो अनुपमा में नजर आ रही हैं. इस शो में वो लीड रोल में हैं. रुपाली को अनुपमा ने घर-घर में फेमस कर दिया. इस शो के लिए रुपाली घंटों-घंटों शूट करती हैं. रुपाली ने बताया कि इस शो के हेक्टिक शेड्यूल की वजह से उनकी पर्सनल लाइफ में क्या परेशानी आती हैं. 

हाल ही में रुपाली एक इफ्तार पार्टी में पहुंचीं. यहां उन्होंने अपने बेटे रुद्रांश के बारे में बात की. इस दौरान वो इमोशनल हो गईं.

बेटे को याद कर इमोशनल हो गईं रुपाली

रुपाली ने कहा, ‘मैं रुद्रांश को बहुत मिस करती हूं. वो तो माता रानी की कृपा है कि मेरे पति इतने अच्छे हैं कि वो मुझसे भी अच्ची मां हैं. रुद्रांश को शायद कभी महसूस नहीं होता है. मुझे उस बात का बहुत खराब लगता है कि उसे कभी भी कुछ चाहिए होता है तो…मैं अगर सामने बैठी हूं तो वो अपने पापा के पास जाता है जैसे एक गिलास दूध.’

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rupali Ganguly (@rupaliganguly)

आगे रुपाली ने कहा, ‘मैंने वो समय मिस कर दिया. लेकिन उसके पास एक पेरेंट है. हमेशा यही होता है ना कि एक पेरेंट काम करता है और एक घर में रहता है. मेरे हसबैंड बहुत अच्छे हैं. एक खुशी भी हैं और तरफ मम्मा वाला मिस भी है. कब बड़ा हो गया पता ही नहीं चला.’

बता दें कि रुपाली गांगुली ने 6 फरवरी 2013 को अश्विन के वर्मा संग शादी की. दोनों इस शादी में बहुत खुश हैं. अश्विन की ये दूसरी शादी है. कुछ समय पहले अश्विन की पहली शादी से बेटी ईशा ने रुपाली गांगुली पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने रुपाली पर उनके पिता संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए थे.

ये भी पढ़ें- Sikandar Box Office: सलमान खान की ‘सिकंदर’ हो सकती है फ्लॉप, सामने आईं 3 बड़ी वजहें

Continue Reading

अवॉर्ड फंक्शन में तेजा-करण कुंद्रा का जलवा, बेटे संग पहुंची गोविंदा की पत्नी सुनीता, देखें फोटोज

अवॉर्ड फंक्शन में तेजा-करण कुंद्रा का जलवा, बेटे संग पहुंची गोविंदा की पत्नी सुनीता, देखें फोटोज

Continue Reading

‘तारक मेहता…’ की ‘बबीता जी’ ने ग्रीन सूट में दिखाया जलवा, ईद के लिए परफेक्ट रहेगा मुनमुन दत्ता का ये आउटफिट

‘तारक मेहता…’ की ‘बबीता जी’ ने ग्रीन सूट में दिखाया जलवा, ईद के लिए परफेक्ट रहेगा मुनमुन दत्ता का ये आउटफिट

Continue Reading

Samantha Ruth Prabhu Vacation Pic: समांथा रुथ प्रभु ने शेयर की वेकेशन की फोटोज, फैंस ने पूछा किसने क्लिक की? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

Samantha Ruth Prabhu Vacation Pic: एक्टर समांथा रुथ प्रभु काम के साथ-साथ अपने लिए भी समय निकालती हैं और घूमने निकल जाती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में सिडनी वाइल्ड पार्क से फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में एक्ट्रेस को कैजुअल आउटफिट में देखा गया. वो पार्क में खूबसूरत व्यू एंजॉय करती नजर आईं और एनिमल्स के साथ एंजॉय करती दिखीं.

समांथा की वायरल फोटोज
फोटोज में समांथा फुल स्लीव टी-शर्ट और ब्लू जींस पहने क्यूट लगीं. उन्होंने अपने लुक को हैट के साथ कंप्लीट किया. फोटोज के कैप्शन में उन्होंने लिखा- नेचर, एनिमल, और गुड वाइब्स. कंगारूओं को खाना खिलाने से लेकर नींद में सोए कोआला को देखने तक, ये बहुत ही प्यारा समय था.

समांथा की फोटोज देखने के बाद एक यूजर ने पूछा कि ये पिक्स किसने क्लिक की थी. तो समांथा ने तुरंत इस पर रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा- @sydneytourguide Naomi. इसी के साथ उन्होंने रेड हार्ट इमोजी भी बनाई.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

इन सीरीज में दिखीं समांथा

समांथा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार सीरीज सिटाडेल: हनी बनी में देखा गया था. इस सीरीज में वो वरुण धवन के साथ नजर आई थीं. समांथा के एक्शन अवतार को काफी पसंद किया गया था. 

अब वो राज एंड डीके की मच अवेटेड सीरीज द फैमिली मैन सीजन 3 में दिखेंगी. इस सीरीज में मनोज बाजपेयी, प्रियामणी और जयदीप अहलावत जैसे स्टार्स भी नजर आए थे. इस सीरीज को बहुत प्यार मिला था. समांथा को दूसरे सीजन में देखा गया था. फैमिली मैन में भी वो एक्शन मोड में दिखी थीं. 

समांथा को फिल्म पुष्पा में आइटम नंबर करते हुए देखा गया था. उन्होंने ‘ऊ अंटवा’ आइटम सॉन्ग पर परफॉर्म किया था. उनके डांसिंग मूव्स ने कमाल कर दिखाया था.

ये भी पढ़ें- जब ‘मुग़ल-ए-आज़म’ के सेट पर इस हसीना ने जड़ दिया था दिलीप कुमार को थप्पड़, जानिए फिर क्या हुआ?

Continue Reading

45 की उम्र में सीक्रेट शादी करने वाले हैं प्रभास? एक्टर की टीम ने बताया सच

Prabhas Wedding News:साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल बीते दिनों से ये खबरें सामने आ रही हैं कि प्रभास जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. एक्टर एक सीक्रेट शादी करेंगे. लेकिन अब इन अफवाहों पर एक्टर की टीम ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. जानिए टीम ने इस पर क्या कहा?

सीक्रेट शादी कर वाले हैं प्रभास?

दरअसल प्रभास को लेकर कई दिनों से ये खबरें सामने आ रही थी कि वो जल्द ही शादी करने वाले हैं. एक्टर की शादी हैदराबाद के एक बिजनेसमैन की बेटी से होने वाली है. दोनों की शादी की तैयारियां दिवंगत अभिनेता-राजनेता चाचा कृष्णम राजू की पत्नी श्यामला देवी की देखरेख में चल रही है. हालांकि इन खबरों पर एक्टर और उनकी फैमिली ने अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया.

एक्टर की टीम ने शादी पर तोड़ी चुप्पी

वहीं हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार अब एक्टर की टीम ने उनकी शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. एक्टर की टीम ने कहा कि, अब ये सभी रूमर्स झूठी हैं और इन खबरों में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. ये सुनने के बाद एक बार फिर एक्टर के फैंस काफी निराश हो गए हैं.

इन हसीनाओं संग जुड़ चुका है प्रभास का नाम

बता दें प्रभास कई सालों से साउथ इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. ऐसे में उनका नाम कई हसीनाओं संग भी जुड़ चुका है. इस लिस्ट में साउथ एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी का भी नाम शामिल है. वहीं खबरें तो ये भी थी कि प्रभास फिल्म ‘आदिपुरुष’ के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन को डेट कर रहे हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रभास आखिरी बार फिल्म ‘कल्कि’ में नजर आए थे. जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे दिग्गज स्टार्स थे.

ये भी पढ़ें-

Celebs Spotted: इवेंट में हुस्न परी बन पहुंचीं श्रद्धा कपूर, तो एयरपोर्ट पर बी-टाउन स्टार्स का दिखा जलवा, देखें तस्वीरें

 

Continue Reading

अमिताभ बच्चन के नाम का सिंदूर क्यों मांग में भरती हैं रेखा? दोनों के दिलों में आज भी है एक-दूसरे के लिए प्यार, इस शख्स का दावा

अमिताभ बच्चन के नाम का सिंदूर क्यों मांग में भरती हैं रेखा? दोनों के दिलों में आज भी है एक-दूसरे के लिए प्यार, इस शख्स का दावा

Continue Reading

Aasif Sheikh Health Update: ‘मैं जमीन पर पैर नहीं रख पा रहा हूं, अभी भी लंगड़ा रहा हूं’, भाबीजी घर पर हैं फेम आसिफ शेख की ऐसी है हालत

Aasif Sheikh Health Update: भाबीजी घर पर हैं फेम एक्टर आसिफ शेख हाल ही में सेट पर बेहोश हो गए थे. उनकी तबियत खराब हो गई थी. वो देहरादून में एक्शन सीन शूट कर रहे थे. इसके बाद उन्हें मुंबई लाया गया. वो अभी भी रिकवरी कर रहे हैं. एक्टर ने बताया कि वो अभी भी लंगड़ा कर चल रहे हैं.

कैसी है आसिफ शेख की तबियत?

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में आसिफ शेख ने कहा, ‘ये मेरे शूट का सेकंड लास्ट डे था. मैंने हैवी पेनकिलर ली थी और आखिरी के कुछ सीन शूट कर रहा था. क्योंकि मैं खड़ा नहीं हो पा रहा था और चल भी नहीं पा रहा था. इसीलिए मुझे व्हीलचेयर पर लेकर आया गया. मैं पेनकिलर और स्टेरॉयड ले रहा हूं. अब मुझे एमआरआई करवाना है. मैं जब से आया हूं बेडरेस्ट पर हूं. मैं धीरे-धीरे ठीक हो रहा हूं. मैं अभी भी जमीन पर पैर नहीं रख पा रहा हूं और मैं अभी भी लंगड़ा रहा हूं.’

आसिफ शेख ने इसके अलावा भाबीजी घर पर हैं के राइटर और दोस्त मनोज संतोषी की डेथ को लेकर भी रिएक्ट किया. उन्होंने कहा, ‘मैंने बहुत अच्छा दोस्त खोया है. मनोज संग मेरा रिश्ता बहुत सालों का है. वो महान, टैलेंटेड राइटर हैं. उनके जाने से एक खालीपन आ गया है.’

फिल्मों और टीवी में किया काम

वर्क फ्रंट पर आसिफ शेख टीवी से लेकर फिल्मों तक में काम करते हैं. उन्होंने हम लोग से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें येस बॉस, दिल मिल गए और चिड़िया घर जैसे शोज से पहचान मिली. उन्होंने हसीना मान जाएगी, जोड़ी नंबर 1, करण अर्जुन, एक फूल तीन कांटे और शादी करके फंस गया यार जैसी फिल्में की हैं. इन दिनों वो शो भाबीजी घर पर हैं में नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan Mannat: मन्नत से शिफ्ट हुए शाहरुख खान, ईद पर फैंस होंगे निराश या ग्रीट करेंगे किंग खान?

Continue Reading

Honey Singh को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत, ‘मैनियक’ गाने पर रोक की याचिका खारिज

Honey Singh: फेमस सिंगर और रैपर हनी सिंह को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने उनके गाने ‘मैनियक’ के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है.

याचिकाकर्ता लवकुश कुमार ने आरोप लगाया था कि इस गाने में भोजपुरी भाषा का इस्तेमाल करके महिलाओं का यौन शोषण किया गया है और अश्लीलता को बढ़ावा दिया गया है.

दिल्ली हाईकोर्ट ने क्या कहा ?

दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस  डीके उपाध्याय और जस्टिस तुषार राव गेडेला की बेंच ने सुनवाई के दौरान सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि अश्लीलता का कोई धर्म नहीं होता. यह बिना किसी शर्त के अश्लीलता होती है. भोजपुरी भाषा को अश्लीलता से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए.

याचिकाकर्ता के वकील ने दलील दी कि गाने के बोल महिलाओं को यौन वस्तु के रूप में पेश करते हैं और इसमें दोहरे अर्थ वाले शब्दों का प्रयोग किया गया है, जिससे लैंगिक भेदभाव को बढ़ावा मिलता है.

दिल्ली हाई कोर्ट ने क्यों खारिज की याचिका ?

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि यह याचिका सुनवाई योग्य नहीं है, क्योंकि इसमें एक निजी व्यक्ति के खिलाफ राहत मांगी गई थी. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि रिट केवल राज्य या उसके किसी उपकरण के खिलाफ जारी की जा सकती है, किसी निजी व्यक्ति के खिलाफ नहीं.

कोर्ट ने दिया FIR दर्ज कराने का सुझाव

हालांकि, अदालत ने याचिकाकर्ता को सुझाव दिया कि यदि उन्हें लगता है कि यह कानूनी अपराध है, तो वे इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा सकते हैं. अदालत ने कहा अगर यह अपराध है और संज्ञेय है.. तो FIR दर्ज कराएं. अगर पुलिस FIR दर्ज नहीं करती तो आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाएं.

कोर्ट से याचिका वापस ली गई, हनी सिंह को राहत

कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद लवकुश कुमार ने अपनी याचिका दिल्ली हाई कोर्ट से वापस ले ली. इस फैसले से हनी सिंह को बड़ी राहत मिली है और उनके गाने ‘मैनियक’ पर कोई रोक नहीं लगेगी.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by YOYO on Wings (@yoyoonwings)

और पढ़ें: ‘सिकंदर’ के तूफान से पहले बॉक्स ऑफिस पर ‘छावा’ की आंधी, शाहरुख के क्लब में विक्की कौशल की एंट्री

Continue Reading

क्या तेजस्वी प्रकाश संग इस साल शादी कर रहे हैं करण कुंद्रा? एक्टर बोले- मैं इस बारे में ज्यादा…’

Karan Kundrra On Wedding With Tejasswi Prakash:  करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं. वहीं फैंस इस जोड़ी की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच करण कुंद्रा ने खुलासा किया है कि क्या वह इस साल तेजस्वी प्रकाश के साथ शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं या नहीं?

क्या इस साल तेजस्वी संग शादी कर रहे हैं करण कुंद्रा?
दरअसल हाल ही में, स्क्रीन ने करण कुंद्रा से बात की थी. इस दौरान एक्टर से जब उनकी शादी की प्लानिंग के बारे में पूछा गया को करण ने कोई भी डिटेल शेयर करने से इनकार कर दिया और कहा कि वह अभी इसे कंफर्म नहीं कर सकते. लाफ्टर शेफ्स एक्टर ने कहा, “मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं जानता. बहुत से लोग ऐसा चाहते हैं, लेकिन मुझे इस पर कोई कमेंट नहीं करना है.”

करण ने शादी के मेनू और जश्न को लेकर क्या कहा था?
वहीं पिछले हफ्ते, करण ने कंफर्म किया था कि वह जल्द ही तेजस्वी के साथ शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में, लाफ्टर शेफ्स कंटेस्टेंट ने अपने बिग डे के बारे में एक्साइटिंग डिटेल शेयर की थी. उन्होंने शादी के मेनू के बारे में बात की और कहा, “बिल्कुल, मैं खाने का बहुत शौकीन हूं. लेकिन जब शादी के खाने की बात आती है, तो मैं इसे प्रोफेशनल्स पर छोड़ना चाहूंगा.” करण ने आगे बताया कि वह किस तरह की शादी का जश्न चाहते हैं. उन्होंने कहा था, “मुझे लगता है कि जब समय नजदीक आएगा, मैं इसके बारे में सोचना शुरू कर दूंगा. मैं इस बारे में सोचना शुरू कर दूंगा कि मैं इसे बड़ा या सिंपल चाहता हूं.”

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

 मां ने तेजस्वी की करण संग इस साल शादी की थी कंफर्म
इससे पहले, तेजस्वी प्रकाश की मां ने भी कंफर्स किया था कि करण और तेजस्वीर इस साल के एंड में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. एक्ट्रेस की मां सेलिब्रिटी मास्टरशेफ पर अपनी बेटी को सपोर्ट करने के लिए पहुंची थीं. जब उसने तेजस्वी की शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “इसी साल हो जाएगी.” इसके बाद फराह खान ने तेजस्वी प्रकाश को बधाई दी, वहीं अभिनेत्री को ब्लश करते हुए देखा गया और उन्होंने कहा, “ऐसे कुछ बात नहीं हुई है.”

तेजस्वी ने सिंपल कोर्ट मैरिज का दिया था हिंट
इतना ही नहीं, तेजस्वी ने हाल ही में एक सिंपल कोर्ट मैरिज की पॉसिबिलिटी का भी हिंट दिया था. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के एक एपिसोड के दौरान उन्होंने कहा, “मैं इस मामले में ज्यादा कुछ बड़ा नहीं चाहती. मुझे नॉर्मल कोर्ट मैरिज से कोई ऑब्जेक्शन नहीं है. हम लोग फिर घूमेंगे, फिरेंगे, ऐश करेंगे टाइप्स.” बता दें, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 के घर के अंदर मिले थे और यहां उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया था. तब से, वे एक साथ हैं.

ये भी पढ़ें:-‘नाम बदल सकते हैं वजूद नहीं’, प्रतीक ने हटाया पिता राजबब्बर का सरनेम तो भड़के सौतेले भाई आर्य बब्बर

Continue Reading

Jaat Star Cast Fees: 200 करोड़ के बजट में बनी ‘जाट’ से सनी देओल ने वसूली भारी-भरकम रकम, जानें बाकी स्टार कास्ट ने कितनी ली फीस

Jaat Star Cast Fees: 200 करोड़ के बजट में बनी ‘जाट’ से सनी देओल ने वसूली भारी-भरकम रकम, जानें बाकी स्टार कास्ट ने कितनी ली फीस

Continue Reading

Sikandar: सलमान खान ने ‘सिकंदर’ के लिए की कड़ी मेहनत, पसलियां टूटने के बावजूद 14 घंटे किया काम

Sikandar: सलमान खान इस ईद पर ‘सिकंदर’ के साथ सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रहे हैं. एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित उनकी अपकमिंग फिल्म, ‘सिकंदर’, 30 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.  पॉलिटिकल थ्रिलर का ग्रैंड ट्रेलर  रविवार, 23 मार्च को मुंबई में रिलीज किया गया था. सिकंदर मुरुगादॉस का सलमान के साथ पहला कोलैबोरेशन भी है. वहीं इवेंट के दौरान सलमान खान ने फिल्म में अपने काम करने के एक्सपीरियंस के बारे में भी खुलासा किया.

सलमान खान का ‘सिकंदर’ में काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा?  
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में, बॉलीवुड सुपरस्टार ने ‘सिकंदर’ के सेट पर काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की. खान ने यह बताने के लिए एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया कि कैसे मुरुगादॉस ने उन्हें अपना बेस्ट परफॉर्मेंस करने के लिए लगातार इंस्पायर किया, खासकर एक्शन सीन में. सलमान ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने सिकंदर के लिए सुबह-सुबह शूटिंग की थी. 

इतना ही नहीं, सलमान खान पसलियों की बड़ी चोट से उबरने के दौरान भी 14 घंटे के शूट शेड्यूल के लिए कमिटेड थे. उन्होंने चोट के बावजूद कुछ दिन सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक शूटिंग की थी. सलमान खान ने खुलासा किया, “मुरुगादोस मुझे एक्शन सीन में भी आगे बढ़ाते रहे.” 

“आउट ऑफ शेप” फोटोज को लेकर क्या बोले सलमान
इस बीच, सलमान खान की कुछ “आउट ऑफ शेप” दिखने वाली तस्वीरें वायरल होने के बाद, फैंस को उनकी फिटनेस की भी चिंता हो रही थी,  इसे लेकर एक्टर ने कहा कि यह सिर्फ नींद की कमी के कारण था और इससे ज्यादा कुछ नहीं. उन्होंने कहा”कभी 5-6 दिन से सोते नहीं तो लोग फोटो डाल के बोल देते हैं. लेकिन मैं उन्हें दिखाना चाहता था कि अभी भी है.” 

ईद पर रिलीज हो रही है ‘सिकंदर’
रश्मिका मंदाना और सत्यराज अभिनीत, सिकंदर अगले रविवार (30 मार्च) को ईद-उल-फितर समारोह के साथ बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में एस. थिरुनावुकारसु की शानदार सिनेमैटोग्राफी है, जबकि विवेक हर्षन ने एडिटिंग का काम संभाला है. प्रीतम ने साउंडट्रैक कंपोज किया है, जिसमें समीर के बोल हैं, जबकि बैकग्राउंड स्कोर साउथ इंडियन कंपोजर संतोष नारायणन द्वारा तैयार किया गया है. 

ये भी पढ़ें:-Sikandar Advance Booking: सलमान खान की ‘सिकंदर’ का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखना चाहते हैं? जाने- कब से बुक कर सकते हैं टिकट

Continue Reading

Kunal Kamra Controversy: कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे को कहा ‘गद्दार’, सामने आया वीडियो तो मचा बवाल

Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवाद में फंस गए हैं. कॉमेडियन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वे स्टैंडअप कॉमेडी करने के दौरान मजाकिया अंदाज में महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहते सुनाई दे रहे हैं. ऐसे में जहां कुणाल कामरा ने परफॉर्म किया था वहां शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ मचा दी है.

वायरल वीडियो में कुणाल कामरा कहते हैं- पहले बीजेपी से शिवसेना बाहर आ गई, फिर शिवसेना से शिवसेना से बाहर आ गई, एनसीपी से एनसीपी बाहर आ गई, उन्होंने एक वोटर को नौ बटन दे दिए. सब कन्फ्यूज हो गए. इसके बाद कुणाल ने फिल्म दिल तो पागल है के पॉपुलर गाने भोली सी सूरत की टोन से मिलाकर एक गाना गाया.

 

ये भी पढ़ें: Suspense-Crime Dramas On OTT: ‘एडोलसेंस’ ही नहीं, ये 5 सस्पेंस-क्राइम शोज देखकर भी घूम जाएगा माथा, ओटीटी पर यहां देखें

Continue Reading