India’s Got Latent Controversy: समय रैना ने डिलीट किए इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे वीडियोज, सपोर्ट में उतरे अली गोनी, बोले- उसने बहुत मेहनत की थी

India’s Got Latent Controversy: समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट विवादों में घिरा है. इस शो के लेटेस्ट एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया नजर आए थे. उन्होंने शो में पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ को लेकर अश्लील बयान दिया था. इसी के बाद से काफी विवाद हो रहा है. रणवीर और समय की आलोचना हो रही है.

विवाद बढ़ता देख रणवीर ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी. रणवीर का कहना था कि कॉमेडी उनका जोन नहीं है. उस शो में मैंने जो भी कहा उसके लिए माफी मांगता हूं. वहीं समय रैना ने इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे वीडियोज डिलीट कर दिए हैं.

अब समय के वीडियोज डिलीट करने के बाद अली गोनी ने रिएक्ट किया है. अली गोनी ने समय रैना का सपोर्ट किया है.

अली गोनी ने किया पोस्ट

अली गोनी ने लिखा, ‘उन्होंने समय रैना को इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे वीडियोज डिलीट करने के लिए मजबूर किया. ये ठीक नहीं है. सिर्फ वो एक एपिसोड डिलीट होना था बस. समय ने इस शो को सक्सेसफुल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. जहां कुछ दिन पहले तक हर कोई उनकी तारीफ कर रहा था. अब हर कोई उनके खिलाफ हो गया…क्या यार.’

समय रैना ने किया पोस्ट

बुधवार को समय रैना ने पोस्ट करके बताया था, ‘जो कुछ हुआ उसे हैंडल करना बहुत मुश्किल हो रहा है. मैंने इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे वीडियोज अपने चैनल से डिलीट कर दिए हैं. मेरा सिर्फ एक ही उद्देश्य था लोगों को हंसाना और अच्छा समय देना. मैं सारी एजेंसीज के साथ पूरी तरह कॉपरेट करूंगा. मैं ये पूरी कोशिश करूंगा कि उनकी पूछताछ ठीक से हो. शुक्रिया.’

ये भी पढ़ें- क्या अमिताभ ने रेखा से शादी कर ली है? दबी जबान में होने लगी थीं ऐसी बातें, 22 जनवरी 1980 की रात क्या हुआ था?

Continue Reading

‘कुछ रहम कीजिए…’ जया बच्चन ने सरकार से फिल्म इंडस्ट्री को ‘बचाने’ की गुजारिश की, बोलीं- ‘सिनेमा को भी निशाना बनाया जा रहा है’

Jaya Bachchan On Film Industry: समाजवादी पार्टी (सपा) की राज्यसभा सदस्य और  दिग्जगज अभिनेत्री जया बच्चन अक्सर सदन में फिल्म इंडस्ट्री  के लिए अपनी बातें  रखती आई हैं. वहीं  मंगलवार को उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से फिल्म इंडस्ट्री को बचाने और इसे जीवित रखने में मदद के लिए कुछ प्रस्ताव लाने की अपील की. 

फिल्म उद्योग को ‘खत्म’ करने कोशिश का लगाया आरोप
दरअसल राज्यसभा में केंद्रीय बजट 2025-26 पर चर्चा हो रही थी. इसी दौरान एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन जया बच्चन ने सरकार पर फिल्म उद्योग को ‘खत्म’ करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिहाड़ी मजदूरों का जीवित रहना मुश्किल हो गया है और सिंगल-स्क्रीन थिएटर बंद हो रहे हैं, लोग सिनेमा हॉल नहीं जा रहे हैं क्योंकि सब कुछ बहुत महंगा हो गया है.

फिल्म इंडस्ट्री को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है
उन्होंने कहा, ‘आपने एक उद्योग को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है. पहले की सरकारें भी यही काम करती रहीं. लेकिन आज आप इसे अगले लेवल पर ले गए हैं. आपने फिल्म और मनोरंजन जगत को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया है, क्योंकि आप उनका इस्तेमाल केवल अपने उद्देश्य के लिए करते हैं.’ बच्चन ने उच्च सदन में कहा, ‘आप क्या इस इंडस्ट्री को खत्म करना चाहते हैं? इससे बड़ा गलत काम आप नहीं कर सकते… यह एकमात्र इंडस्ट्री है जो पूरे विश्व को भारत से जोड़ती है.’

जया बच्चन ने राहत की अपील की
उन्होंने देश के दृश्य-श्रव्य उद्योग के लिए कुछ ‘राहत’ की अपील की और आरोप लगाया कि सिनेमा को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘मैं अपने फिल्म उद्योग की ओर से बोल रही हूं और ऑडियो-विजुअल उद्योग की ओर से इस सदन से अनुरोध कर रही हूं कि कृपया उन्हें बख्श दीजिए. प्लीज उन पर कुछ दया कीजिए. आप इस उद्योग को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। कृपया ऐसा न करें .. आज आपने सिनेमा को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है.’

निर्मता सीतारमण से जया बच्चन ने की ये गुजारिश
उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से इस मुद्दे पर बहुत गंभीरता से विचार करने की गुजारिश करते हुए कहा कि यह एक ‘बहुत कठिन उद्योग’ है. जया बच्चन ने कहा, ‘मैं वित्त मंत्री से अनुरोध करती हूं कि वह इस पर विचार करें और प्लीज इस उद्योग को जीवित रखने में मदद करने के लिए कुछ लाएं.’

ये भी पढ़ें:-India’s Got Latent Controversy: रणवीर इलाहाबादिया-समय रैना पर भड़के मीका सिंह, एपिसोड को बताया ‘वाहियात’ बोले- ‘इन गधों को रोको…’

 

Continue Reading

वैलेंटाइन वीक: एक मजाक से शुरू हुई थी विक्की-कैटरीना की लव स्टोरी, जानिए फिर कैसे शादी तक पहुंची बात ?

वैलेंटाइन वीक: एक मजाक से शुरू हुई थी विक्की-कैटरीना की लव स्टोरी, जानिए फिर कैसे शादी तक पहुंची बात ?

Continue Reading

बाप ‘हीरो’, बेटा ‘जीरो’! सुपरस्टार्स के बच्चे जो बॉलीवुड में रहे सुपर फ्लॉप

Flop Star Kids: बॉलीवुड में फिल्म फैमिली की कई जनरेशन कदम रख चुकी हैं. ये जनरेशन ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी किस्मत आजमाकर अलग पहचान बना चुकी हैं. पेरेंट्स की तरह उनके बच्चे भी इंडस्ट्री में कदम रखते हैं मगर हर किसी को सक्सेस मिल सके ऐसा जरुरी नहीं है. कुछ स्टार किड सुपरहिट फिल्में देकर अपनी अलग जगह बना चुके हैं तो कुछ के हाथ सिर्फ फ्लॉप फिल्में ही लगी हैं. जिनके पेरेंट्स अपने दौर में जितने साथ पॉपुलर रहे हैं उनके बच्चे उतनी जगह लोगों के दिलों में नहीं बना पाए. आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्टारकिड्स के बारे में बताते हैं जिनका बॉलीवुड में सिक्का नहीं चला है.

अध्ययन सुमन
पॉपुलर एक्टर, डायरेक्टर और होस्ट ना जाने कितने नामों से शेखर सुमन जाने जात हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में कई शानदार फिल्में कीं. उसके बाद डायरेक्शन में कदम रखा और फिर टीवी शो होस्ट और जज दोनों किए. मगर जब उनके बेटे अध्य्यन की बात आई तो वो अपने पिता की तरह नाम नहीं कमा पाए. उन्होंने हाल ए दिल से इंडस्ट्री में डेब्यू किया. उसके बाद उनकी कुछ फिल्में आईं मगर वो अपने पापा की तरह लोगों के दिलों में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए. अध्ययन सुमन ने अब एक बार फिर वापसी की है.

फरदीन खान
फरदीन खान बॉलीवुड के डेशिंग एक्टर फिरोज खान के बेटे हैं. फिरोज खान ने अपनी एक्टिंग के साथ चार्म से हर किसी को इंप्रेस कर दिया था. फिरोज की विरासत को आगे लेकर उनके बेटे फरदीन ने इंडस्ट्री में कदम रखा. फरदीन 90 के दशक में बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय थे. उन्होंने अपनी पर्सनालिटी से फीमेल फैन का तो दिल जीत लिया मगर बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस नहीं मिल पाई.


ईशा देओल
हेमा मालिनी बॉलीवुड मोस्ट सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्हें लोग ड्रीम गर्ल कहते हैं. हेमा मालिनी ने एक्टर धर्मेंद्र से शादी की थी. दोनों की बेटी ईशा देओल ने अपने पेरेंट्स की तरह ग्लैरस वर्ल्ड में एंट्री की.  ईशा का डेब्यू जैसा वो चाहती थीं वैसा नहीं रहा. उनका फेम कुछ समय के लिए था जो कुछ समय में ही चला गया था.

कुमार गौरव
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राजेंद्र कुमार का इंडस्ट्री में एक अलग नाम था. राजेंद्र कुमार ने अपनी एक्टिंग से फैंस के दिल में जगह बना ली थी. पिता की तरह लोगों का दिल जीतने के लिए राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव ने इंडस्ट्री में कदम रखा था. कुमार गौरव पहली ही फिल्म से रातोंरात फेमस हो गए थे मगर ये फेम ज्यादा समय तक चल नहीं पाया था. पॉपुलैरिटी मिलने के बाद फेम कुमार गौरव के सिर चढ़कर बोल रहा था जिसकी वजह से उन्होंने कम फेमस एक्ट्रेसेस के साथ काम करने से मना कर दिया था. जिसके बाद उन्हें धीरे-धीरे काम मिलना बंद हो गया था और उनका करियर डूब गया था.

करण कपूर
कपूर खानदान से इंडस्ट्री में कई सितारों ने कदम रखा है. इसमें से एक शशि कपूर भी थे. शशि कपूर ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन एक्ट्रेसेस के साथ काम किया था और वो फिल्में हिट भी रही थीं. शशि कपूर के बाद उनके बेटे करण कपूर भी पापा की तरह बॉलीवुड में आए थे. करण कब आए और कब चले गए किसी को पता ही नहीं चला. करण कपूर ने जुनून फिल्म से डेब्यू किया था. ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. फिल्म तो फ्लॉप रही मगर करण अंग्रेज दिखने की वजह से फेमस हुई. 5 फिल्में करने के बाद करण का एक्टिंग करने से मन भर गया और वो विदेश चले गए.

ये भी पढ़ें: Watch: ‘बीफ’ और ‘पोर्क’ क्यों नहीं खाते हैं सलमान खान? सुपरस्टार ने बताई थी हैरान करने वाली वजह

Continue Reading

Indias Got Latent Controversy: रणवीर इलाहाबादिया के जिस अश्लील सवाल पर विवाद, वो भी बॉलीवुड की तर कॉपी निकला!

India’s Got Latent Controversy: समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया शामिल हुए थे, जहां उन्होंने पैरेंट्स पर अश्लील सवाल पूछ लिया. इसके बाद देश भर में इसकी आलोचनाएं शुरू हो गईं. नेटिजंस उनपर जमकर बरस पड़े. विवाद इतना गहरा गया कि महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उनपर कार्रवाई के लिए कह दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर चांज भी शुरू कर दी है.

इस मामले में रणवीर उनके अश्लील कमेंट को लेकर आलोचनाओं का सामना तो कर ही रहे हैं, लेकिन उन्हें उससे इतर कुछ यूजर्स इसलिए भी ट्रोल कर रहे हैं क्योंकि उनका अश्लील कमेंट भी कहीं से कॉपी है. जानेंगे कि आखिर अब लोग अब उन्हें कॉपीकैट क्यों कह रहे हैं. इससे पहले जान लेते हैं कि रणवीर ने कहा क्या था.

क्या कहा था रणवीर इलाहाबादिया ने?
रणवीर इलाहाबादिया ने इस शो में पैरेंट्स पर भद्दा कमेंट करते हुए एक पार्टिसिपेंट से कहा था कि वो पूरी जिंदगी हर दिन अपने पेरेंट्स को इंटीमेट होते देखना या फिर एक बार उन्हें जॉइन करना. दोनों में से क्या चुनेंगे. इसके बाद इस पर विवाद होने के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने माफी का वीडियो भी जारी किया है. लेकिन आलोचनाओं के साथ अब नेटिजंस उनकी टांग भी खींच रहे हैं.

क्यों टांग खींच रहे हैं नेटिजंस
असल में ऐसा ही एक वीडियो एक एक्स यूजर ने शेयर किया, जिसमें एक महिला बिल्कुल वही सवाल टेबल पर सामने बैठे एक पुरुष से पूछ रही है. ये वीडियो करीब 10 सेकेंड का ही है. 

यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ”रणवीर इलाहाबादिया को पता था कि वह क्या कहने जा रहे हैं- यह एक अंग्रेजी शो से कॉपी किया गया वेल प्रिपेयर्ड स्किट था! यह कोई दुर्घटना या जुबान फिसलने की वजह से नहीं हुआ था! उसकी माफी स्वीकार न करें क्योंकि यह कोई गलती नहीं थी!”

इस यूजर ने शो का नाम भी बताया. एक यूजर ने सवाल पूछा कि ये कहां से कॉपीड है, तो यूजर ने इस शो का नाम ‘ट्रुथ ऑर ड्रिंक’ इसके बाद तो यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि ये भी कॉपीड निकला.

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो भी मिल जाएंगे जो इस वायरल वीडियो से अलग हैं, लेकिन उनमें भी यही सवाल पूछे गए थे.

क्या कह रहे यूजर्स
एक यूजर ने लिखा- ‘सब कुछ कॉपी करता है ये, Sh*t तक को नहीं छोड़ा!’, तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘यह भी नकल है। खुद भी नहीं सोच पाया।’, तीसरे यूजर ने लिखा, ‘वह बहुत नकली है! मुझे यकीन है कि वह अपना पॉडकास्ट नहीं लिखता होगा’

इसके अलावा, ऐसे तमाम कमेंट थे जिसमें यूजर्स यही बात अपनी-अपनी जुबान में कह रहे थे. किसी ने लिखा कि वो अपनी स्क्रिप्ट भी ठीक से नहीं लिख सकते, तो किसी ने लिखा कि ब्रेनलेस कॉपी.

असम में दर्ज हुई एफआईआर
इस मामले में गवाहटी में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, जसप्रीत सिंह, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा और समय रैना समेत 5 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज हो गया है. इन सभी पर ‘अश्लीलता’ को बढ़ावा देने का आरोप लगा है और गुवाहटी में एफआईआर दर्ज की गई है. 

और पढ़ें: रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील कमेंट के बाद बी प्राक ने कैंसिल किया पॉडकास्ट, गुस्से में कह दी ये बातें

Continue Reading

पैंटसूट संग संग हैवी ज्वेलरी पहने शूटिंग पर स्पॉट हुईं मलाइका अरोड़ा, स्टाइल पर आप भी हो जाएंगे फिदा

पैंटसूट संग संग हैवी ज्वेलरी पहने शूटिंग पर स्पॉट हुईं मलाइका अरोड़ा, स्टाइल पर आप भी हो जाएंगे फिदा

Continue Reading

हमले के बाद भी सैफ अली खान अपने घर पर सुरक्षा के लिए गन क्यों नहीं रखना चाहते? एक्टर ने बताई ये वजह

Saif Ali Khan On Attack: सैफ अली खान 16 जनवरी, 2025 को अपने बांद्रा स्थित आवास पर हुई चाकूबाजी की घटना में लगी चोटों से अब उबर रहे हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार पर एक हमलावर ने हमला किया था, जो उनके सबसे छोटे बेटे जेह के कमरे के जरिये उनके घर में दाखिल हो गया था. वहीं अब नए इंटरव्यू में सैफ अली खान ने इस घटना के बारे में बात की और ये भी कहा कि वे हमले के बावजूद अपने घर पर गन नहीं रखेंगे. उन्होंने इसकी वजह भी बताई है.

सुरक्षा के लिए सैफ के पास गन क्यों नहीं है? 
दरअसल सैफ अली खान ने दिल्ली टाइम्स को दिए इंटरव्यू के दौरान बताया, ”मेरे पास भी बंदूक हुआ करती थी. सौभाग्य से, मेरे पास वह नहीं है. मुझे नहीं पता कि क्या हुआ होगा. जब सैफ से पूछा गया कि उनके पास बंदूक क्यों नहीं है, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘मुझे अब उस पर विश्वास नहीं रहा. मैंने सोचा कि कोई बच्चा इसे पकड़ लेगा, और फिर कई प्रॉब्लम्स होंगी. मेरा मतलब है कि पटौदी में चारों ओर बंदूकें हैं. वे सभी लोग जिनके पास बंदूकें हैं  रजवाड़ा और राजस्थानी  मुझे मैसेज भेज रहे हैं कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि वह आदमी इसके साथ बच गया. मेरे पिता अपने बिस्तर के पास बन्दूक लेकर सोते थे. लेकिन कभी-कभी, मेरा मानना ​​​​है कि दुर्घटनाएं इसलिए होती हैं क्योंकि वहां बंदूक थी. छोटे बच्चे निश्चित रूप से इसके साथ खेलेंगे या भगवान जाने क्या हो सकता है.”

सैफ अली खान ने आगे दावा किया कि उनके पास घर पर कोई हथियार नहीं रखा है. उन्होंने कहा, “कुछ तलवारें ऐसी हैं जो सिर्फ डेकोरेटिव हैं.कुछ लोग अब कह रहे हैं कि आपको हर समय अपने साथ सुरक्षा रखनी चाहिए. वर्ल्ड सेफ नहीं है. गन को अपने पास में रखकर सोएं.”

क्या सैफ अली खान अब अपने घर पर रखेंगे बंदूक?
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अब भी बंदूक रखना चाहेंगे, तो सैफ अली खान ने कहा, “मुझे ऐसा नहीं लगता. कुछ भी नहीं बदलेगा. देखिए, अगर आप ऐसा करना शुरू कर दें… क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैं खतरे में हूं. यह कोई प्री प्लान अटैक नहीं था. मुझे लगता है कि यह सिर्फ एक चोरी का अटैम्ट था जो गलत हो गया. वह बेचारा, उसकी जिंदगी मेरी जिंदगी से भी ज्यादा खराब है.”

सैफ अली खान पर हमलावर ने किए थे 6 वार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टरों ने सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी की सर्जरी कर 2.5 इंच का चाकू निकाला था. दरअसल हाथापाई के दौरान हमलावर ने अभिनेता को कई बार चाकू मारा था. एक्टर को चाकू से छह घाव लगे, जिनमें से दो गंभीर बताए गए क्योंकि वे उनकी रीढ़ की हड्डी के करीब थे. हालांकि अब सैफ रिकवर हो रहे हैं और उनका हमलावर भी सलाखों के पीछे है.

ये भी पढ़ें:-‘क्या आप मरने वाले हैं’, जब हमले के बाद बेटे तैमूर ने खून से लथपथ सैफ से पूछी थी ये बात, एक्टर ने किया खुलासा

 

Continue Reading

Loveyapa Box Office Collection Day 2: लवयापा दो दिन में ही हुई फ्लॉप, री-रिलीज हुई फिल्म से भी पिछड़ी, इतना खराब है कलेक्शन

Loveyapa Box Office Collection Day 2: सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान फिल्म लवयापा लेकर आए. फिल्म 7 फरवरी को रिलीज हुई. ये जुनैद की पहली थिएटर रिलीज फिल्म है. इस फिल्म में वो श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर के साथ नजर आए. खुशी कपूर की भी ये पहली थिएटर रिलीज है. फिल्म को लेकर बहुत बज क्रिएट किया गया. खुशी और जुनैद ने जमकर प्रमोशन किया. यहां तक कि आमिर खान ने भी फिल्म को प्रमोट किया. लेकिन फिल्म के कलेक्शन के आंकड़े देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि कुछ भी काम नहीं आया.

लवयापा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

लवयापा ने 1.15 करोड़ से ओपनिंग की थी. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के दूसरे दिन 1.50 करोड़ कमाने की खबरें हैं. इस हिसाब से फिल्म का अभी तक का टोटल कलेक्शन 2.65 करोड़ है. ये फिल्म के बजट के हिसाब से बहुत ज्यादा कम है. इससे अच्छा कलेक्शन तो हिमेश रेशमिया की फिल्म खराब रिव्यू मिलने के बावजूद बैडऐस रविकुमार कर रही है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Phantom Studios (@fuhsephantom)

सनम तेरी कसम से पिछड़ी लवयापा

वहीं फिल्म सनम तेरी कसम ने री-रिलीज के पहले दिन झंडे गाड़ दिए. फिल्म ने पहले दिन 5.14 करोड़ का बिजनेस किया है. ये फिल्म 2016 में आई थी. फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन और हर्षवर्धन राणे लीड रोल में थे. फिल्म अब 7 फरवरी को रिलीज हुई. वैलेंटाइन वीक का फिल्म को फायदा मिला.

दो दिन में फ्लॉप लवयापा

लवयापा एक यंग कपल की कहानी है, जिसमें वो 24 घंटे के लिए अपना फोन एक्सचेंज करते हैं. इसी के बाद कहानी में कई ट्विस्ट आते हैं. लवयापा तमिल फिल्म लव टुडे की रीमेक है. लव टुडे को Pradeep Ranganathan ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म 6 करोड़ के बजट में बनी थी. लव टुडे को फैंस ने बहुत प्यार किया था और फिल्म ने 83.55 करोड़ तक की कमाई की. वहीं खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म की बात करें तो इसका बजट काफी बड़ा है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक फिल्म 60 करोड़ के बजट में बनी है.

ये भी पढ़ें- Badass Ravikumar BO Day 2: खराब रिव्यूज के बावजूद बैडऐस रविकुमार ने सुपरस्टार के बेटे को पछाड़ा, दो दिन में फिल्म ने कमाए इतने करोड़

Continue Reading

कुंवारी एक्ट्रेस को नकारा था दर्शकों ने, शादी होते ही लाखों हुए दीवाने, फ्लॉप फिल्म को भी सिर पर लेकर घूम रहे लोग!

Sanam Teri Kasam Re-release Box Office Collection: 9 साल पहले 2016 में जब सनम तेरी कसम रिलीज हुई तो फिल्म कोई कमाल नहीं कर पाई. फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई. हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन इस फिल्म में लीड में थे. हालांकि, फिल्म बड़े पर्दे से उतरी तो अपने बेहतरीन गानों की वजह से सबकी जुबान पर इसका नाम जरूर था.

फिल्म को 7 फरवरी को फिर से री-रिलीज किया गया और बॉक्स ऑफिस पर जो कुछ भी देखने को मिला वो हैरतअंगेज था. दरअसल इस फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, री-रिलीज के पहले दिन 4.25 से 4.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जबकि हाल में रिलीज हुई बैडऐस रविकुमार और लवयापा मिलकर भी इतना कलेक्शन नहीं कर पाईं.

फिल्म ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
राधिका राव और विनय सप्रू के डायरेक्शन में बनी सनम तेरी कसम एक रोमांटिक ड्रामा था. लेकिन 2016 में इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 1.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं री-रिलीज पर फिल्म ने 3 गुना से भी ज्यादा की ओपनिंग ली है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Harshvardhan Rane (@harshvardhanrane)

फ्लॉप हुई थी फिल्म, अब होगी हिट!
सनम तेरी कसम को करीब 25 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया था और फिल्म ने पहली बार इंडिया में सिर्फ 9.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. यानी फिल्म सुपरफ्लॉप थी. लेकिन इस बार जिस तरह से फिल्म ने ओपनिंग ली है उसे देखकर लग रहा है कि फिल्म बहुत जल्द हिट बनने वाली है. फिल्म के टीवी पर आने के बाद इसे देखने वाले दर्शकों ने इसे कल्ट बना दिया, जिसकी वजह से री-रिलीज पर फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया है.

फिल्म की हीरोइन मावरा की हाल में हुई है शादी
बता दें कि इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने काम किया था. इस फिल्म के बाद उन्होंने इंडिया में भी खूब फैन फॉलोविंग बना ली. हाल में ही मावरा की शादी हुई है. वो 5 फरवरी को अमीर गिलानी के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. उनके लिए भी ये खुशी की खबर है कि जब वो अनमैरिड थीं तो उनकी फिल्म फ्लॉप हुई, लेकिन शादी होते ही वो फिल्म दोबारा से हिट हो गई.

और पढ़े: अरविंद केजरीवाल के हारते ही बरस पड़े ये 3 बॉलीवुड स्टार, एक ने कहा- ‘ये विधि का विधान है…’

Continue Reading

एक और महिला फैन को लिप किस करते हुए Udit Narayan की वीडियो हुई वायरल, लोग बोले- ‘सीरियल किसर’

Udit Narayan Kissing Video Viral: उदित नारायण बॉलीवुड के फेमस सिंगर हैं. उनकी आवाज का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. उदित ने अपने अब तक के करियर में तमाम सुपरहिट गाने गाए हैं. वहीं सिंगर इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. दरअसल हाल ही में उदित का एक लाइव शो के दौरान फीमेल फैन को लिप किस करने का वीडियो वायरल हुआ था. जिस पर काफी हंगामा भी हुआ था. वहीं अब उदित नारायण का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे एक और महिला फैन को लिप किस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग उदित को ‘सीरियल किसर’ करार दे रहे हैं.

उदित नारायण की एक और महिला फैन को लिप किस करने की वीडियो वायरल
वायरल हो रही वीडियो में कई महिला फैंस स्टेज के पास उदित के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान सिंगर भी एक महिला फैन को पहले गाल पर किस करते हुए नजर आते हैं और फिर वे दोबारा उसके होठों पर किस करते हैं. बता दें कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं जिनमें सिंगर को महिला फैंस के साथ ऐसी हरकत करते हुए पकड़ा गया है.

 

उदित नारायण को बताया जा रहा ‘सीरियल किसर’
वीडियो के वायरल होने के बाद उदित नारायण को काफी ट्रोल किया जा रहा है. कई नेटिजंस ने सिंगर पर निशाना साधते हुए लिखा है, लो अब नया सीरियल किसर मार्केट में आ गया है. उदित नारायण की एक वीडियो वायरल हो चुकी है और अब दूसरी वीडियो आ चुकी है, उदित नारायण के साथ महिलाएं सेल्फी ले रहीं हैं मगर उदित नारायण उनके होंठ ढूंढकर धड़ाधड़ किस करते जा रहे हैं. उदित साधारण किस नहीं करते हैं उन्हें होठों वाली किस चाहिए.”  

किसिंग विवाद पर उदित ने क्या कहा था? 
वहीं ईटाइम्स से बात करते हुए, उदित ने अपने किसिंग विवाद को लेकर कहा, “मेरे फैंस और मेरे बीच एक गहरा प्योप और अटूट बंधन है. आपने सो कॉल्ड वीडियो में जो देखा वह मेरे फैंस और मेरे बीच प्यार का मेनिफेस्टेशन है. वे मुझसे प्यार करते हैं और मैं उनसे और भी ज्यादा प्यार करता हूं.” उदित ने आगे कहा, “मंच पर जो हुआ वह कोई नई बात नहीं है, यह बात है या खुशी की बात है कि फैंस ने प्यार जताया. माइकल जैक्सन जैसे बड़े सिंगर भी फैंस को गले लगाते हैं और चूमते हैं, इसमें बड़ी बात करने वाली क्या बात है, मुझे लगता है कि यह गर्व की बात है, इस एपिसोड ने मेरे करियर को बूस्ट किया है.”

ये भी पढ़ें:-Loveyapa Box Office Collection Day 1:‘लवयापा’ की ठंडी हुई शुरुआत, खुशी-जुनैद की फिल्म पहले दिन बस इतनी कर पाई कमाई

 

 

Continue Reading

सामंथा रुथ प्रभु संग तलाक पर Naga Chaitanya ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘मैं रिश्ता तोड़ने से पहले 1 हजार बार सोचूंगा’

 Naga Chaitanya On Divorce With Samantha: साउथ स्टार नागा चैतन्य इन दिनों अपनी फिल्म थंडेल को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं एक्टर ने कुछ महीने पहले शोभिता धुलिपाला संग दूसरी शादी की थी. नागा की पहली शादी साउथ की टॉप एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से हुई थी लेकिन इनका तलाक हो गया था. वहीं नागा चैतन्य ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सामंथा संग अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि वह और मैं अपनी लाइफ में अब मूव ऑन कर चुके हैं लेकिन एक-दूसरे के प्रति बहुत सम्मान रखते हैं.

नागा चैतन्य ने सामंथा संग तलाक पर तोड़ी चुप्पी
नागा ने रॉ टॉक्स विद वीके पॉडकास्ट पर सामंथा संग अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, “हम अपने रास्ते जाना चाहते थे. हमने अपने कारणों से यह फैसला लिया है और हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. हम अपने जीवन में, अपने तरीके से आगे बढ़ रहे हैं. इससे ज्यादा क्लियरिफिकेशन की क्या जरूरत है, मुझे समझ नहीं आता. मुझे उम्मीद है कि दर्शक और मीडिया इसका सम्मान करेंगे. हमने प्राइवेसी मांगी है. प्लीज हमारा रिस्पेक्ट करें और इस मामले पर हमें प्राइवेसी दे. लेकिन, दुर्भाग्य से, यह एक टाइटल है. यह एक टॉपिक या गपशप बन गया. यह एंटरटेनमेंट बन गया.”

नागा चैतन्य ने कहा मैं मूव ऑन कर गया हूं
नागा चैतन्य ने कहा, “मैं बहुत ग्रेस के साथ आगे बढ़ा हूं. वह भी बहुत ग्रेस के साथ आगे बढ़ी है. हम अपनी जिंदगी खुद जी रहे हैं. मुझे फिर से प्यार मिल गया है. मैं बहुत खुश हूं और हमारे मन में एक-दूसरे के लिए बहुत रिस्पेक्ट है.” नागा चैतन्य ने दर्शकों से अपील की कि वे सामंथा के साथ उनके डायनेमिक्स को लेकर पॉजिटिव रहें क्योंकि उनके मन में अभिनेत्री के लिए बहुत सम्मान है. उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं है कि यह केवल मेरे जीवन में हो रहा है, तो मेरे साथ अपराधी जैसा व्यवहार क्यों किया जाता है?”

 

मैं रिश्ता तोड़ने से पहले 1000 बार सोचूंगा’
शादी खत्म करने के फैसले पर बात करते हुए एक्टर ने आगे ने कहा, “यह शादी में जो भी शामिल था, उसकी बेहतरी के लिए था… जो भी फैसला था, यह बहुत सोच-विचार के बाद और दूसरे व्यक्ति के लिए बहुत सम्मान के साथ लिया गया. ये फैसला रातों-रात नहीं लिया गया था. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि यह मेरे लिए बहुत सेंसटिव टॉपिक है. मैं एक टूटे हुए परिवार से आता हूं. मैं एक टूटे हुए परिवार का बच्चा हूं इसलिए मुझे पता है कि एक्सपीरियंस कैसा होता है. मैं रिश्ता तोड़ने से पहले 1000 बार सोचूंगा क्योंकि मैं इसके परिणामों को जानता हूं… यह आपसी फैसला था…”

बता दें कि नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने 2017 में शादी की थी. हालांकि 2021 में इनका तलाक हो गया था. नागा चैतन्य ने अब शोभिता धूलिपाला से शादी की है.

ये भी पढ़ें:-Loveyapa Box Office Collection Day 1:‘लवयापा’ की ठंडी हुई शुरुआत, खुशी-जुनैद की फिल्म पहले दिन बस इतनी कर पाई कमाई

Continue Reading

कभी प्रियंका चोपड़ा ने उतारी भाभी की नजर, कभी निक जोनस ने निभाईं रस्में, देखें सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी से अनसीन झलकियां

Siddharth Chopra Wedding: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं. सिद्धार्थ ने साउथ एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय को अपना हमसफर बना लिया है. सिद्धार्थ और नीलम ने 7 फरवरी को सात फेरे लेकर एक-दूजे को सात जन्मों के लिए अपना बना लिया है. उनकी शादी की इनसाइड तस्वीरें और वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं जिनमें प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस छाए हुए हैं.

सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में प्रियंका चोपड़ा ने अपने भाई और भाभी का काफी ख्याल रखा है. एक्ट्रेस ने कपल की हर छोटी-बड़ी चीज पर अपना फोकस रखा. सामने आए वीडियोज में प्रियंका जगह-जगह पर अपनी दुल्हन बनीं भाभी की मदद करती दिखाई दीं. वहीं निक जोनस भी साले साहब की शादी की रस्मों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते नजर आए.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aks (@mera_aks2020)

भाभी की मदद करती दिखीं प्रियंका चोपड़ा
नीलम उपाध्याय ने अपनी शादी के लिए मरून कलर का ब्राइडल आउटफिट चुना था. इसके साथ उन्होंने लंबा-सा घूंघट लेकर मंडप पर एंट्री ली. इस दौरान प्रियंका उनका घूंघट सही करती नजर आईं. प्रियंका ने फोटो और वीडियो के लिए अपनी भाभी का लहंगा और दुपट्टा सही किया. इसके बाद मंडप पर चढ़ने में दुल्हन का हाथ पकड़कर उनकी मदद भी करती दिखाई दीं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aks (@mera_aks2020)

प्रियंका ने उतारी भाभी की नजर, रस्में करते दिखे निक जोनस
वीडियो में प्रियंका चोपड़ा अपनी भाभी की नजर भी उतारी. वे दोनों हाथों से नीलम की बलाएं लेती नजर आईं. इसके बाद प्रियंका ने अपनी भाभी को गले भी लगाया. वहीं प्रियंका के पति निक जोनस भी साले सिद्धार्थ की शादी में जीजा की रस्में निभाते दिखे. व्हाइट कलर की शेरवानी पहने और सिर पर पगड़ी बांधे वे हाथ में थाल लेकर मंडप पर जाते नजर आए.

शादी में शामिल हुईं सेलेब्रिटी सिस्टर्स
सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में उनकी कजन मनारा चोपड़ा, मीरा चोपड़ा और परीणीति चोपड़ा भी पहुंचे. इसके अलावा दिग्गज एक्ट्रेस रेखा भी इस महफिल का हिस्सा बनीं.

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने नीलम उपाध्याय संग लिए फेर, देखें शादी की पहली तस्वीरें

Continue Reading

Watch: भाई की संगीत सेरेमनी में प्रियंका चोपड़ा ने जमाई महफिल, होने वाली भाभी संग खूब लगाए ठुमके

 

प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा अपनी ड्रीम गर्ल नीलम उपाध्याय संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. उससे पहले सिद्धार्थ और नीलम के प्री वेडिंग फंक्शन की धूम मची हुई है. प्रियंका भी भाई की शादी के फंक्शन खूब एंजॉय कर रही हैं. गुरुवार को मेहंदी और संगीत की रात थी. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने अपनी होने वाली भाभी नीलम संग खूब ठुमके लगाए और शाम को रंगीन बना दिया. अब इस इवेंट के वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहे हैं.

होने वाली भाभी संग खूब नाची प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा के भाई के संगीत फंक्शन के वायरल हो रहे तमाम वीडियो में से एक में, प्रिंयका चोपड़ा बॉलीवुड गानों पर अपनी परफॉर्मेंस से डांस फ्लोर पर आग लगाते हुए नजर आ रही हैं. प्रियंका ने अपनी फिल्म 7 खून माफ के गाने रोको ना टोको ना पर जबरदस्त डांस किया. इसके बाद उन्होने अपनी होने वाली भाभी संग स्टेज पर शानदार परफॉर्मेंस दी. ननद-भाभी की जोड़ी ने अपने डांस से पूरी महफिल लूट ली. अप्रैल 2024 में अपने खूबसूरत रोका सेरेमनी के बाद, प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ ने अगस्त 2024 में नीलम से सगाई की थी.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by pc_bulgaria (@priyanka_chopra_bulgaria)

निक संग प्रियंका ने दिए पोज
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस भी अपने साले साहब की शादी में शरीक होने के लिए भारत पहुंच गए हैं. बीती रात प्रियंका ने भाई की संगीत सेरेमनी में अपने मिस्टर हसबैंड संग खूब तस्वीरें क्लिक कराईं. इस दौरान कपल मैचिंग ब्लू आउटफिट में जंच रहे थे. प्रियंका ने संगीत फंक्शन के लिए मरमेड स्टाइल का एक शानदार ट्रेडिशनल आउटफिट कैरी किया था. वहीं निक शेरवानी में जंच रहे थे.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

प्रियंका चोपड़ा वर्क फ्रंट
प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करे तो एक्ट्रेस फिलहाल महेश बाबू के साथ एसएस राजामौली की एसएसएमबी29 की शूटिंग में बिजी हैं. इस अपकमिंग मूवी की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है. फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है लेकिन फैंस फिल्म में अभिनेत्री को देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.

ये भी पढ़ें: आलीशान बंगले से लेकर लग्जरी कारों के कलेक्शन तक, किंग साइज लाइफ जीते हैं Aly Goni, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश

Continue Reading