बर्थडे पर ऐश्वर्या ने अभिषेक पर लुटाया प्यार, ट्रोल्स की जुबान पर लगाया ताला, शेयर किया क्यूट पोस्ट

Aishwarya Rai Post: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने बुधवार को अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. एक्टर के बर्थडे पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक कई लोगों ने बर्थडे विश किया था. अभिषेक के बर्थडे पर एक खास शख्स ने प्यार लुटाया है. अभिषेक के बर्थडे पर ऐश्वर्या ने खास पोस्ट शेयर किया है और ट्रोल करने वालों की बोलती बंद कर दी है. अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते को लेकर कई खबरें सामने आ रही थीं मगर अब उन्होंने पोस्ट से सभी की शांत कर दिया है.

अभिषेक बच्चन के बर्थडे पर ऐश्वर्या ने उनके बचपन की क्यूट फोटो शेयर की है. फोटो शेयर करके ऐश ने उनपर प्यार लुटाया है.  ऐश्वर्य के पोस्ट पर ढेर सारे लोगों ने कमेंट भी किए हैं.

ऐश्वर्या ने लुटाया प्यार
ऐश्वर्या ने अभिषेक के बचपन की फोटो शेयर की है. जिसमें वो साइकिल पर बैठे नजर आ रहे हैं. ऐश्वर्या ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे, ये बर्थडे तुम्हारे जीवन में खुशियां, अच्छी सेहत और प्यार लेकर आए, सिर्फ प्यार ही नहीं बल्कि ढेर सारी लाइट भी लेकर आए.’ बता दें अभिषेक ने ऐश्वर्या और बेटी आराध्या के बर्थडे पर कोई पोस्ट शेयर नहीं किया था. मगर ऐश्वर्या ने किया है तो एक्टर को ट्रोल किया जा रहा है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb)

लोगों ने किए ऐसे कमेंट
एक यूजर ने ऐश्वर्या के पोस्ट पर लिखा- ऐश ने अभिषेक के लिए पोस्ट किया. पर अभिषेक ने नहीं किया था, ना अपनी वाइफ के लिए और ना अपनी बेटी के लिए. क्लियर है सब, कौन इंसान कैसा है. एक ने लिखा- अगर उन्होंने ऐश को विश नहीं किया तो ये उनके संस्कार हैं और वो अगर विश कर रही हैं तो ये उनके संस्कार हैं.  एक यूजर ने लिखा- उन्होंने ऐश के बर्थडे पर विश नहीं किया था. वो बेटर डिसर्व करती हैं.

बता दें लंबे समय से अभिषेक और ऐश्वर्या के अलग होने का खबरें आ रही थीं मगर दोनों ने ही इस पर चुप्पी साधी हुई थी. कुछ समय पहले ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों साथ में नजर आए थे जिसके बाद सभी को शांत कर दिया था.

ये भी पढ़ें: Anita Hassanandani Naagin Look: एकता कपूर के शो नागिन 7 में नजर आएंगी अनिता हसनंदानी? नागिन लुक में वायरल हो रही तस्वीरें

Continue Reading

Siddharth Chopra Mehandi: प्रियंका चोपड़ा के भाई की मेहंदी में पहुंचीं मनारा चोपड़ा, मां मधु चोपड़ा ने भी दिए पोज, देखें फोटोज

Siddharth Chopra Mehandi: प्रियंका चोपड़ा के भाई की मेहंदी में पहुंचीं मनारा चोपड़ा, मां मधु चोपड़ा ने भी दिए पोज, देखें फोटोज

Continue Reading

‘लवयापा’की स्क्रीनिंग में उमड़े सितारे, धर्मेंद्र, शबाना-जावेद से लेकर बेटी-दामाद संग पहुंचे आमिर खान, मांग में सिंदूर फ्लॉन्ट कर रेखा ने लूट ली महफिल

‘लवयापा’की स्क्रीनिंग में उमड़े सितारे, धर्मेंद्र, शबाना-जावेद से लेकर बेटी-दामाद संग पहुंचे आमिर खान, मांग में सिंदूर फ्लॉन्ट कर रेखा ने लूट ली महफिल

Continue Reading

Surbhi Chandna Crying: शादी के कुछ महीने बाद रोते हुए नागिन फेम एक्ट्रेस ने पोस्ट की फोटो, कहा- ‘पत्नी बनना आसान नहीं’

Surbhi Chandna Crying: टीवी की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस सुरभि चंदना के फैन और उनके फॉलोअर्स उस वक्त शॉक्ड हो गए जब एक्ट्रेस ने रोते हुए फोटो पोस्ट की. सुरभि चंदना ने कहा कि सेलेब्स अपने मुश्किल वक्त के बारे में बात नहीं करते, सबकी इंस्टाग्राम सिर्फ हैप्पी मेमोरी से भरी हुई है. आप जो रोते हुए फोटो देख रहे हैं दरअसल, उसके पीछे कहनी है. फोटो में सुरभि के आंखों से आंसू गिर रहे हैं, उनका चेहरा एकदम लाल है और पीछे फोटो में उनके पति करण शर्मा भी दिखाई दे रहे हैं.

क्यों रोने लगीं सुरभि चंदना? 

कैप्शन की शुरुआत में ही सुरभि ने फोटो डिस्क्राइब करते हुए लिखा- वॉर्निंग. मेरे पति के पीछे मत पड़ जाना, वो मुझे रुलाने नहीं बल्कि हंसाने की कोशिश कर रहे हैं. ये फोटो 21 मई 2024 की है जब उनकी शादी को सिर्फ दो महीने ही हुए थे. फोटो में सुरभि रोती हुई दिख रही हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Surbhi Chandna (@officialsurbhic)

सुरभि आगे लिखती हैं- ‘ये फोटो उसने (पति) ने क्लिक की है ताकि मेरा मूड चीयर अप हो सके. ये फोटो मेरी गैलरी में सेव थी. लोग इंस्टाग्राम पर सिर्फ अपने अच्छे वक्त के बारे में बात करते हैं. मुश्किल दिनों के बारे में कोई बात नहीं करता. हर कोई ऐसा दिखाता है कि सबकुछ हमेशा अच्छा चल रहा है जो कि फेक होता है. एक अलग एहसास हो रहा है मुझे क्योंकि एक महीने बाद हमारी शादी को सालभर हो जाएंगे. मैं 2024 की कुछ यादें आपसे शेयर कर रही हूं.’ 

‘जब आप पति-पत्नी के तौर पर जिंदगी जीने की शुरुआत करते हैं तो ये कभी आसान नहीं होता है. शादी के तुरंत बाद ही मैंने अपने पैरेंट्स को मिस करना शुरू कर दिया था. मैं अपने डैड को काफी मिस कर रही थी. शादी के बाद जो जिम्मेदारियां आती हैं उसका एहसास आपको किसी ने नहीं करवाया होता है.’ 

आगे सुरभि ने लिखा, ‘वो कहते हैं कि शादी का पहला साल सबसे कठिन होता है. ये सही भी है. अपने पार्टनर के साथ एक ही पेज पर रहना निश्चित रूप से जरपरी है. खासकर जब आप 14 साल तक डेटिंग करते रहे हों. भगवान जानें हमारे पैरेंट्स ने इसे इतना आसान कैसे बना दिया था! हर दिन हम सही लाइन ढूंढ़ रहे हैं. हम एडजस्टमेंट करते हैं और जिंदगी के हर पल को एंजॉय करते हैं.’

बता दें कि 2 मार्च, 2024 को सुरभि चंदना ने शादी की थी.

ये भी पढ़ें- कौन हैं Priyanka Chopra की होने वाली भाभी नीलम उपाध्याय? जानें पूरी डिटेल्स

Continue Reading

Badass Ravikumar Box Office Day 1 Prediction: ‘लवयापा’ से क्लैश, फिर भी ‘बैडएस रविकुमार’ करेगी तगड़ी ओपनिंग

Badass Ravikumar Box Office Day 1 Prediction: हिमेश रेशमिया स्टारर फिल्म ‘बैडएस रविकुमार’ काफी चर्चा में हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इसे लेकर फैंस में एक्साइटमेंट देखी जा रही है. फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. ‘बैडएस रविकुमार’ का सामना बॉक्स ऑफिस पर ‘लवयापा’ से होने जा रहा है. इसके बावजूद फिल्म अच्छी ओपनिंग कर सकती है.

मेकर्स ने अभी ‘बैडएस रविकुमार’ की एडवांस बुकिंग शुरू नहीं की है. हालांकि फिल्म के पहले दिन का प्रीडिक्टिड डेटा सामने आ गया है. कई रिपोर्ट्स की मानें तो हिमेश रेशमिया की फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ को शिकस्त दे देगी. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Himesh Reshammiya (@realhimesh)

पहले दिन कितना कमाएगी ‘बैडएस रविकुमार’?
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ‘बैडएस रविकुमार’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 4 से 5 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. जबकि 7 फरवरी को ही रिलीज हो रही ‘लवयापा’ का ओपनिंग कलेक्शन 1 से 1.5 करोड़ रुपए में ही सिमटकर रह जाएगा. यानी ‘बैडएस रविकुमार’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ‘लवयापा’ से ज्यादा कमाई करेगी.

‘बैडएस रविकुमार’ की स्टार कास्ट
‘बैडएस रविकुमार’ एक एक्शन कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जिसे कीथ गोम्स ने हिमेश रेशमिया मेलोडीज के बैनर तले डायरेक्ट किया है. फिल्म में हिमेश रेशमिया, प्रभु देवा, मनीष वाधवा, कीर्ति कुल्हारी, संजय मिश्रा, सनी लियोनी और सौरभ सचदेवा अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे. बजट की बात करें तो कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 20 करोड़ की लागत से बनी है.

‘लवयापा’ के बारे में
‘लवयापा’ की बात करें तो ‘बैडएस रविकुमार’ के साथ पर्दे पर आ रही इस फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में आमिर खान के बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा आशूतोष राणा और कीकू शारदा फिल्म में अहम रोल अदा करते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: Chhaava Box Office Day 1 Prediction: विक्की कौशल के करियर की बेस्ट ओपनर बनेगी ‘छावा’, पहले दिन छापेगी करोड़ों नोट

Continue Reading

Ekta Kapoor Show: एकता कपूर के शो से रिप्लेस हुईं शिवांगी जोशी? ऑनस्क्रीन बेटी छीनेंगी लीड रोल!

Ekta Kapoor Show: एकता कपूर नए रोमांटिक शो को लेकर चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स हैं कि उनका अपकमिंग शो सोनी टीवी पर आएगा. शो को लेकर काफी बज क्रिएट हो रहा है. शो में हर्षद चोपड़ा के लीड रोल निभाने की खबरें हैं. पहले रिपोर्ट्स थीं कि एक्ट्रेस शिवांगी जोशी हर्षद चोपड़ा के अपोजिट रोल में नजर आएंगी. लेकिन अब नई रिपोर्ट्स हैं कि शिवांगी को शो से रिप्लेस कर दिया गया है. 

प्रणाली करेंगी शिवांगी को रिप्लेस?

टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोडेक्शन हाउस शिवांगी से फॉलोअप नहीं ले पा रहा है और इसी कारण से उन्होंने शिवांगी को इस शो से बाहर कर दिया है. अब शो के लिए नई फीमेल लीड की तलाश जारी है. हर्षद चोपड़ा के अपोजिट किस एक्ट्रेस को कास्ट किया जाए इसे लेकर मेकर्स प्लानिंग कर रहे हैं. एक्ट्रेस दिशा परमार और प्रणाली राठौड़ के नाम इस रोल के लिए कंसीडर किए जा रहे हैं. हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है. 

बता दें कि प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा ने इससे पहले शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में साथ काम किया था. दोनों की जोड़ी को फैंस ने बहुत पसंद किया था. इस शो में प्रणाली ने शिवांगी जोशी की बेटी का रोल प्ले किया था. 

एकता के शो की बात करें तो पहले कहा गया था क करण पटेल और दिव्यांका त्रिपाठी भी इस शो में शामिल होने वाले हैं. हालांकि, दिव्यांका ने आखिरकार शो छोड़ दिया. अब ऐसा कहा जा रहा है कि करण भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं होंगे.

इस शो में दिखी थीं शिवांगी जोशी 

शिवांगी को पिछली बार शो बरसातें में देखा गया था. ये शो भी एकता कपूर के प्रोडेक्शन हाउस में बना था. शो में कुशल टंडन लीड रोल में थे. दोनों की रोमांटिक जोड़ी को पसंद किया गया. ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि दोनों रियल लाइफ में एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भाई के संगीत फंक्शन में धमाल मचाने की तैयारी कर रहीं प्रियंका चोपड़ा, एक्ट्रेस ने ‘शादी के घर’ की दिखाई झलक

Continue Reading

Loveyapa First Review Out: ‘मैजिकल’ है खुशी-जुनैद की ‘लवयापा’, करण जौहर ने शेयर किया फिल्म का पहला रिव्यू

Loveyapa First Review Out: आमिर खान के बेटे जुनैद खान और दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ रिलीज होने वाली है.  इस अपकमिंग रोमांटिक-कॉमेडी के गाने और ट्रेलर ने पहले ही धमाल मचाया हुआ है और हर कोई इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इन सबके बीच अब ‘लवयापा’ का फर्स्ट रिव्यू भी आ गया है. चलिए यहां जानते हैं ये फिल्म कैसी है?

करण जौहर ने लवयापा को बताया मैजिकल और एंटरटेनिंग
‘लवयापा’ का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है. वहीं बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर करण जौहर ने जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म का पहला रिव्यू शेयर किया है. करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म की जमकर तारीफ की बै. उन्होंने लवयापा को “बेहद एंटरटेनिंग” बताया और जुनैद और ख़ुशी की परफॉर्मेंस की भी काफी सराहना की. करण जौहर ने मेंशन किया कि वह इस फिल्म को फिर से देख सकते हैं और इसे “मैजिकल” कहा.

करण ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “2025 की पहली लव स्टोरी की सक्सेस स्टोरी के लिए ड्रम रोल…लवयापा टेक और ऐप के प्रति जुनूनी जेन ज़ेड की एक लव स्टोरी के बारे में बताती है जो बेहद एंटरटेनिंग है सॉलिड पॉइंट्स प्रेजेंट करती है… इसे आप जेनुअनली फिल्मों में एक ग्रेट टाइम कहते हैं. !!!! आपको सभी किरदारों से प्यार हो जाएगा और आप मैजिक और मनमोहक लीड जुनैद खान और खुशी कापूर के दीवाने हो जाएंगे… मैं खुशी-खुशी फिल्म दोबारा देख सकता हूं और पेस, एनर्जी, ह्यूमर, इमोशन और सॉलिड स्टोरीटेलिंग लाने के लिए निर्देशक अद्वैत चंदन को सबसे ज्यादा क्रेडिट देता हूं.” करण ने फिल्म के लिए पूरी कास्ट को भी बधाई दी है.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

करण के रिव्यू पर जाह्नवी कपूर ने किया रिएक्ट
करण जौहर के पोस्ट शेयर किए जाने के तुरंत बाद, ख़ुशी कपूर की बहन और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने इस पर अपना रिएक्शन दिया और कमेंट बॉक्स में रेड हार्ट वाले इमोजी पोस्ट किए. वहीं डायरेक्टर अद्वैत चंदन ने भी करण की बातों के लिए उनका ग्रेटिट्यूड किया.

लवयापा कब हो रही है रिलीज
बता दें कि ‘लवयापा’ लव, ड्रामा, कंफ्यूजन और इमोशन से भरी हुई फिल्म है. फैंटम स्टूडियोज और एजीएस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म में जुनैद और खुशी के अलावा ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा, तन्विका पार्लिकर, किकू शारदा और कुंज आनंद जैसे कलाकार भी शामिल हैं. लवयापा 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिमेश रेशमिया की अपकमिंग फिल्म बदमाश रविकुमार से क्लैश करेगी.

ये भी पढ़ें:-Sky Force Box Office Collection Day 11: ‘देवा’ के आगे ‘स्काई फोर्स’ का निकला दम, दूसरे मंडे 2 करोड़ भी नहीं कमा पाई फिल्म, कैसे होगी हिट?

Continue Reading

सारा-इब्राहिम से भूमि-समीक्षा तक, एक-दूसरे की कार्बन कॉपी हैं बॉलीवुड के ये भाई बहन, देखें तस्वीरें

सारा-इब्राहिम से भूमि-समीक्षा तक, एक-दूसरे की कार्बन कॉपी हैं बॉलीवुड के ये भाई बहन, देखें तस्वीरें

Continue Reading

Grammy Awards 2025: बियॉन्से से भारतीय-अमेरिकी सिंगर चंद्रिका टंडन तक ने जीता अवॉर्ड, यहां चेक करें ग्रैमी विनर्स की कंप्लीट लिस्ट

Grammy Awards 2025 Winners List: म्यूजिक इंडस्ट्री के ऑस्कर माने जाने वाले ग्रैमी अवॉर्ड्स के 67वें एडिशन को लॉस एंजिल्स में क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में 2 फरवरी, 2025( 3 फरवरी IST) को आयोजित किया गया. इस अवॉर्ड फंक्शन में कई अलग-अलग कैटेगरी में संगीत के दिग्गजों को अवॉर्ड से नवाजा जाता है. इस बार भारतीय-अमेरिकी सिंगर और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने एल्बम ‘त्रिवेणी’ के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम कैटेगिरी में ग्रैमी पुरस्कार जीता है. चलिए यहां विनर्स की कंप्लीट लिस्ट जानते हैं.

ग्रैमी अवॉर्ड 2025 विनर्स लिस्ट
बता दें कि भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 3 फरवरी को ग्रैमी अवॉर्ड्स को स्ट्रीम किया गया. इस बार संगीत की दुनिया के कई फेमस चेहरों ने अपने नाम अवॉर्ड किया है.ग्रैमी 2025 अवॉर्ड जितने वालों की लिस्ट में बियॉन्से से लेकर शकीरा तर के नाम शामिल हैं. यहां विनर्स की पूरी लिस्ट है 

  • बेस्ट कंट्री एल्बम- काउब्वॉय कार्टर सॉन्ग,  बियोन्से
  • बेस्ट रैप एल्बम- एलिगेटर बाइट्स नेवर हील सॉन्ग, डोएची
  • बेस्ट पॉप वोकल एल्बम- शॉर्ट एंड स्वीट सॉन्ग, सबरीना कारपेंटर
  • बेस्ट गॉस्पल परफॉर्मेंस/सॉन्ग- वन हेललूजाह
  • प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर, नॉन क्लासिकल- डेनियर निगरो
  • बेस्ट सॉन्ग राइटर ऑफ द ईयर, नॉन क्लासिकरल- एमी एलन
  • बेस्ट कंट्री सॉन्ग- केसी मुसग्रेव्स
  • बेस्ट क्लासिकल सोलो वोकल एल्बम- कैरन स्लैक
  • बेस्ट रॉक एल्बम- हैकनी डायमंड्स सॉन्ग, द रोलिंग स्टोन
  • बेस्ट रैप परफॉर्मेंस- नॉट लाइस अस- केंड्रिक लैमर
  • बेस्ट रैप सॉन्ग- नॉट लाइक अस, केंड्रिक लैमर
  • बेस्ट जैज परफॉर्मेंस- ट्विंकल ट्विंकल लिटिस मी, समारा, जॉय सुलिवान फोर्टनर
  •  बेस्ट जैज वोकल एल्बम- ए जॉयफुल हॉलीडे- समारा जॉय
  • बेस्ट जैज इंस्ट्रूमेंटल एल्बम- रिमेंबरेंस, चिक कोरिया एंड बेला फ्लेक
  •  बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एल्बम- विजन, नोरा जोन्स
  • बेस्ट कंटेम्परी इंस्ट्रूमेंटल एल्बम- प्लॉट ऑर्मर, टेलर ईगस्टी
  • बेस्ट लैटिन पॉप एल्बम- शकीरा
  • बेस्ट न्यू एज,एम्बिएंट या चैंट एल्बम- त्रिवेणी, भारतीय-अमेरिकी सिंगर चंद्रिका टंडन
  • डीआर ड्रे ग्लोबल इम्पैक्ट अवॉर्ड- एलिसिजा कीज
  • रिकॉर्ड ऑफ द ईयर- केंड्रिक लैमर
  • बेस्ट पॉप युगल/ग्रुप परफॉर्मेंस- लेडी गागा और ब्रूनो मार्स

ये भी पढ़ें:-जब ममता कुलकर्णी संग एक रात गुजारना चाहता था बॉलीवुड के ये एक्टर, नाम जानकर लगेगा झटका

Continue Reading

शाहरुख खान से आमिर खान तक, इन 7 एक्टर्स ने की हैं बॉलीवुड की सबसे लंबी फिल्में, पूरी लिस्ट देखें यहां

शाहरुख खान से आमिर खान तक, इन 7 एक्टर्स ने की हैं बॉलीवुड की सबसे लंबी फिल्में, पूरी लिस्ट देखें यहां

Continue Reading

‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़ देंगी ये 5 फिल्में! आमिर-सलमान-शाहरुख हैं सबसे बड़े कंपटीटर

‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़ देंगी ये 5 फिल्में! आमिर-सलमान-शाहरुख हैं सबसे बड़े कंपटीटर

Continue Reading

लाइव शो के दौरान उदित नारायण ने फीमेल फैन के होठों पर कर दिया Kiss, वीडियो वायरल होते ही मच गया बवाल, लोग बोले- ‘ठरकी’

Udit Narayan Troll: उदित नारायण बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर हैं. उनकी आवाज के फैंस दीवाने हैं. उदित ने अपने अब तक के करियर में तमाम हिट गाने गाए हैं. वहीं हाल ही में एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सिगंर ने एक महिला फैन के साथ ऐसी हरकत कर दी कि अब उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.

लाइव शो में उदित ने किया फीमेल फैन के लिप पर किस
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में  उदित नारायण टिप टिप बरसा पानी पर परफॉर्म कर रहे थे. इसी दौरान उनकी एक महिला फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए स्टेज के पास आ गई. तभी एक महिला फैन ने पीछे मुड़कर उनके गाल पर किस कर लिया. इसके बाद सिंगर ने भी महिला के होठों पर किस कर दिया. इसके बाद एक और फीमेल फैन उदित के पास सेल्फी लेने पहुंचीं तो सिंगर ने उसके गालों पर भी किस कर दिया. अब उदित नारायण के लाइव परफॉर्मेंस के दौरान फीमेल फैंस को किस करने की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

 

ट्रोल हो रहे उदित नारायण
वहीं उदित नारायण के लाइव शो के दौरान महिला फैंस को किस करने की वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया है. उन्हें सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर ट्रोल किया जा रहा है. एक ने लिखा, ” भाई लगता है उदित जी भी गाने के साथ कुछ ज्यादा ही ढल गए थे.” एक और ने लिखा, ‘ठरकी’ तो दूसरे ने लिखा ” इनके भी डिवोर्स की खबर अब जल्द ही आने वाली है.” वहीं एक अन्य ने लिखा, ” आदित्य अपने पापा को संभाल”

उदित नारायण का नहीं आया अभी कोई रिएक्शन
वहीं उदित नारायण ने अभी तक इस घटना पर कोई रिएक्शन नहीं दी है। हालांकि ये क्लियर नहीं है कि महिलाफैन शो के बाद परेशान थीं या नहीं, लेकिन जब सिंगर  ने महिला के होठों को चूमा, तो वह हैरान रह गईं थीं जबकि गायक को भी सपोर्ट मिल रहा है, ज्यादातर नेटिज़न्स ने राय दी कि उन्हें शो में किसी को भी किस करने से बचना चाहिए.

 

ये भी पढ़ें:-100 साल पुरानी डोली में आई थीं बैठकर, 35 साल पुराना पहना था आउटफिट, इस एक्ट्रेस ने की थी बॉलीवुड में पहली डेस्टिनेशन वेडिंग

Continue Reading

कभी रेंट भरने के लिए फिल्मों में करती थीं काम, फिर बनीं बॉलीवुड की ग्लैमर क्वीन और नवाब की बेगम, पहचाना?

कभी रेंट भरने के लिए फिल्मों में करती थीं काम, फिर बनीं बॉलीवुड की ग्लैमर क्वीन और नवाब की बेगम, पहचाना?

Continue Reading

Rise And Fall Teaser Out: ‘रूलर्स ऊपर, मजदूर नीचे…’, अशनीर ग्रोवर के नए रियलिटी शो ‘राइज़ एंड फ़ॉल’ का टीजर हुआ आउट, जानें- कब और कहां देख सकेंगे

Rise And Fall: एंटरप्रेन्योर और शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर छोटे पर्दे पर कमबैक करने जा रहे हैं. दरअसल अशनीर अनस्क्रिप्टेड सीरीज़ ‘राइज़ एंड फ़ॉल’ को होस्ट करते नजर आएंगे. गुरुवार को एमएक्स प्लेयर ने अशनीर ग्रोवर के इस शो का टीजर भी जारी कर दिया. जिसे देखने के बाद फैंस में  ‘राइज़ एंड फ़ॉल’ को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है.

‘राइज़ एंड फ़ॉल’ का जबरदस्त है टीजर
टीज़र में, अशनीर सीरीज के कॉन्सेप्ट को समझाते हुए नजर आते हैं. वे दो सेक्शन में डिवाइड एक बिल्डिंग को ड़िस्क्राइब करते नजर आते हैं और कहते हैं कि ये दुनिया दो हिस्सों में बंटी हुई है. टॉप सेक्शन में मालामाल लोग हैं जिनके इशारों पर पूरी दुनिया नाचती है और दूसरी तरफ कंगाल जो नाचने पर मजबूर हैं. शार्क टैंक इंडिया के अपने फेमस वन-लाइनर को बोलते हुए, अश्नीर कहते हैं, “लेकिन किस्मत का दोगलापन मुझसे बेहतर कौन जानता है?”

इसके बाद अशनीर कहते नजर आते हैं लेकर आ रहा हूं मैं पावर का अल्टीमेट रिएलिटी शो, 42 दिन और 16 जाने-माने लोग और दो हिस्सों में बंटा एक खेल जहां एक हिस्से में ताकतवर और दूसरी तरफ कमजोर. जब नीचे वाला ऊपर आगा और ऊपर वाला नीचे फिसल जाएगा तो मजा तो बहुत आएगा. राइज़ एंड फ़ॉल केवल अमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर, टीज़र को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “रूलर्स ऊपर, मजदूर नीचे. पर कौन बनेगा सबका बॉस?”

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Amazon MX Player (@mxplayer)

‘राइज़ एंड फ़ॉल’ का क्या है कॉन्सेप्ट
राइज़ एंड फ़ॉल के ऑफिशियल सिनॉप्सिस लिखा गया है, “राइज़ एंड फ़ॉल एक इंटरनेशनल शो फॉर्मेट है, जिसे अमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर द्वारा पहली बार भारत में लाया गया है. समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाले तमाम कंटेस्टेंट एक आइकॉनिक गगनचुंबी इमारत में इकट्ठा होते हैं. वे दो सेक्शन में डिवाइड हैं रूलर और वर्कर. रूलर्स के पास वर्कर्स के जीवन को प्रभावित करने वाले फैसले लेने की पावर है. इस बीच, ये वर्कर्स तहखाने की कठोर परिस्थितियों में रहते हुए, पैसा कमाने और टॉप पर बैठे लोगों का फेवर हासिल करने की कोशिश करते हैं. जीरो से कैश प्राइज स्टार्ट होता और ये तभी बढ़ सकता दब जब वर्क शिफ्ट टास्क, शासकों की देखरेख में, वर्कर्स द्वारा सक्सेसफुली पूरा किया जाएगा.”

निर्माताओं ने अभी तक राइज़ एंड फॉल की स्ट्रीमिंग डेट की अनाउंसमेंट नहीं की है. 

ये भी पढ़ें:-Ashram 3 Part 2 Teaser Out: ‘बाबा निराला’ के किरदार में लौटे बॉबी देओल, ‘आश्रम 3’ के पार्ट 2 का टीजर हुआ जारी, जबरदस्त ट्विस्ट उड़ा देंगे होश

 

 

Continue Reading

तीसरी बार टूटा राखी सावंत का दिल, पाकिस्तानी एक्टर ने शादी करने से किया मना, एक्ट्रेस का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

Rakhi Sawant Third Marriage: एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं. उन्होंने हाल ही में बताया था कि वो तीसरी बार शादी करने जा रही हैं. राखी पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान से शादी कर रही थीं. मगर अब डोडी खान से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके राखी से शादी करने से मना कर दिया है. जिसके बाद राखी का दिल टूट गया है. उनकी जिंदगी में एक बार फिर खुशी आई थी और वो भी अब चली गई है. डोडी खान की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

डोडी खान ने शेयर की वीडियो
डोडी खान ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो राखी की तारीफ कर रहे हैं लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि वो एक्ट्रेस से शादी नहीं कर रहे हैं. डोडी ने वीडियो में कहा- हैलो इंडिया और पाकिस्तान, मैं डोडी खान हूं. कुछ दिन पहले आपने मेरी सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखी होगी जिसमें मैंने राखी सावंत को प्रपोज किया था. बिल्कुल ठीक देखा आपने. प्रपोज करने की वजह ये थी कि मैं उन्हें बहुत अच्छे से जानता हूं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dodi Khan (@dodi_khan)

क्यों तोड़ी शादी
डोडी ने आगे कहा-जबसे मैंने उन्हें जाना-पहचाना, उनमें मुझे खुदा को प्यार करने वाला इंसान देखा. उन्होंने लाइफ में बहुत उतार चढ़ाव देखे हैं, उन्होंने अपने पेरेंट्स खो दिए. उनकी बीमारी में साथ रहीं, आज के दौर में जो मुमकिन नहीं है. उनकी जिंदगी में एक शख्स आया, आपको पता है उसने क्या किया. बहुत बड़े ट्रॉमा से वो निकलीं, इस्लाम कबूल किया, उमराह किया, फातिमा नाम रख लिया. ये बहुत बड़ी बात है.

डोडी ने कहा- मुझे अच्छा लगा, मैंने प्रपोज किया लेकिन मुझे लगता है लोगों को ये एक्सेप्ट नहीं है. मेरे पास खूब मैसेज और वीडियो आए, इतनी आलोचना मैं बर्दाश्त कर ही नहीं सकता हूं. राखी जी आप मेरी बहुत अच्छी दोस्त हो, बहुत प्यारी दोस्त हो, रहेंगी, हमेशा रहेंगी. डोडी खान की दुल्हन तो नहीं बन पाईं आप लेकिन पाकिस्तान की बहू जरुर बनेंगी. मैं आपकी शादी करवाऊंगी, अपने किसी भाई से करवाऊंगा और फिर आपके साथ खड़ा रहूंगा. उसके बाद लोगों को मुंहतोड़ जवाब दूंगा.

राखी ने किया ऐसे रिएक्ट
डोडी खान की वीडियो पर राखी सावंत ने कमेंट किया है. उन्होंने रोने वाली और दिल टूटने वाली कुछ इमोजी पोस्ट की हैं. राखी के पहले पति रितेश ने भी डोडी की वीडियो पर कमेंट किया है. उन्होंने लिखा- राखी ये तुम्हारी च्वाइस थी, जो खुद का स्टैंड नहीं ले पाया, वो क्या आपका साथ देगा, वैसे भी ये होने नहीं देता.

ये भी पढ़ें: ‘उसकी गलती है क्या वो महेश भट्ट के घर में पैदा हुई…’ Nepotism पर आलिया भट्ट के सपोर्ट में उतरे जयदीप अहलावत

Continue Reading