देश के सभी राज्यों की स्टेट यूनिवर्सिटी को लेकर नीति आयोग ने किया बड़ा खुलासा, पढ़िए इस रिपोर्ट में

भारत की स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी (SPUs), जो देश के 81% उच्च शिक्षा छात्रों को पढ़ाती हैं, आज गंभीर समस्याओं का सामना कर रही हैं. इन विश्वविद्यालयों में फैकल्टी की कमी और पुराने इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से शिक्षा की गुणवत्ता और रिसर्च पर असर पड़ रहा है. नीति आयोग ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि इन विश्वविद्यालयों में 40% से ज्यादा फैकल्टी पद खाली हैं और केवल 10% SPUs के पास अच्छे रिसर्च के संसाधन हैं, ऐसे में छात्रों को सीखने में परेशानी हो रही है.

GDP का 6% सरकार खर्च करे उच्च शिक्षा पर: रिपोर्ट 

इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि SPUs, जो कि भारत की उच्च शिक्षा का सबसे बड़ा हिस्सा हैं, छात्रों को सस्ती और समावेशी शिक्षा देती हैं. ये विश्वविद्यालय 3.25 करोड़ से ज्यादा छात्रों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं. लेकिन इन समस्याओं को हल करने के लिए कुछ उपायों की जरूरत है. रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि सरकार को उच्च शिक्षा में निवेश बढ़ाना चाहिए, यानी GDP का 6% हिस्सा इसके लिए खर्च करना चाहिए. इसके अलावा, SPUs को अधिक ऑटोनॉमी और इंडिपेंडेंट बनाने की जरूरत है, ताकि वे बेहतर तरीके से काम कर सकें और रिसर्च के लिए अधिक सुविधाएं उपलब्ध करा सकें.

देश में सिर्फ 32% यूनिवर्सिटी में ही डिजिटल लाइब्रेरी

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि SPUs के पास पुराने भवन और कम रिसर्च के संसाधन हैं, जिससे छात्रों को उचित मार्गदर्शन और मदद नहीं मिल पा रही है. डिजिटल लाइब्रेरी की भी समस्या है, क्योंकि केवल 32% SPUs के पास पूरी तरह से काम करने वाली डिजिटल लाइब्रेरी है. इसके कारण, छात्रों और शिक्षकों को दुनियाभर के रिसर्च तक पहुंचने में मुश्किल हो रही है.

40% से ज्यादा फैकल्टी के पद हैं खाली: रिपोर्ट 

रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि SPUs में 40% से ज्यादा फैकल्टी पद खाली हैं, जिससे छात्रों का शैक्षिक अनुभव प्रभावित हो रहा है. छात्र-शिक्षक अनुपात बहुत बढ़ गया है. जहां एक अच्छे विश्वविद्यालय में यह अनुपात 15:1 होना चाहिए, वहीं SPUs में यह 30:1 तक पहुंच चुका है. इसका मतलब यह है कि छात्रों को पर्याप्त ध्यान और मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि SPUs को सबसे पहले फैकल्टी की भर्ती और उन्हें बनाए रखने के उपायों पर ध्यान देना चाहिए, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके.

रिपोर्ट में ट्यूशन फीस को लेकर कही गई ये बात

हालांकि, एक अच्छा पहलू यह है कि SPUs में ट्यूशन फीस निजी संस्थानों के मुकाबले काफी कम है. यही कारण है कि ये विश्वविद्यालय आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए भी शिक्षा के अवसर प्रदान करते हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि SPUs को फिर से सुधारने के लिए सरकार को अधिक निवेश करने की जरूरत है. इसके साथ ही, SPUs को अधिक स्वायत्तता और शोध को बढ़ावा देने के लिए योजनाओं को लागू करना होगा.

हाई कॉस्ट के चलते नहीं हो पा रहा NAAC 

इसके अलावा, सरकारी कॉलेजों को भी NAAC (राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड) के हाई कॉस्ट की वजह से गुणवत्ता सुधार फंड मिलने में मुश्किल होती है. इन सब समस्याओं के समाधान के लिए सरकार को जल्द कदम उठाने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: नालंदा यूनिवर्सिटी में इस तरह ले सकते हैं एडमिशन, जानें किन ​कोर्सो की होती है पढ़ाई?

Continue Reading

विराट कोहली रहे इंस्पिरेशन, UPSC में आई तीसरी रैंक, पढ़ें कैसे लिखी सफलता की इबादत?

पहले ही अटेम्प्ट में UPSC की परीक्षा पास करना इतना आसान टास्क नहीं है. इसके लिए बहुत ही डेडिकेशन और मेहनत की जरूरत होती है. हम आपके लिए एक खास सीरीज ‘सक्सेस मंत्रा’ लेकर आए हैं, जिसमें आज हम बात कर रहे हैं तेलंगाना की महबूबनगर जिले की रहने वाली अनन्या रेड्डी की, जिन्होंने UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा 2023 में ऑल इंडिया लेवल पर तीसरी रैंक हासिल की थी. अनन्या ने यह सफलता अपने पहले प्रयास में ही प्राप्त की है. उन्होंने इस प्रतिष्ठित परीक्षा को पास करने के लिए दो साल तक कड़ी मेहनत की.

अपनी सफलता की यात्रा साझा करते हुए अनन्या ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने एंथ्रोपोलॉजी के लिए ही कोचिंग ली थी और हर दिन 12 से 14 घंटे पढ़ाई की थी. पढ़ाई के साथ-साथ वह क्रिकेट भी देखती थीं और किताबें, जैसे कि उपन्यास पढ़ती थीं, ताकि तनावमुक्त रह सकें. अनन्या ने यह भी कहा कि विराट कोहली उनकी प्रेरणा हैं, जिन्होंने मुश्किल समय में भी सफलता पाई. उन्होंने बताया कि बचपन से ही उनका सपना था कि वह सिविल सर्विसेज की तैयारी करें और समाज की सेवा करें.

परिवार और दोस्तों का रहा सपोर्ट

अनन्या ने कहा कि सिविल सर्विसेज में तीसरी रैंक हासिल करना उनके लिए एक सपना सच होने जैसा है. उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिवार और दोस्तों को दिया, जिनका सपोर्ट हमेशा उनके साथ रहा. अनन्या ने कहा कि ‘मैं इसे एक जिम्मेदारी के रूप में देखती हूं और आगे बढ़ते हुए, जिस क्षेत्र में मुझे काम सौंपा जाएगा, वहां प्रशासन को लोगों के करीब लाने के लिए काम करूंगी.’ 

पढ़ाई के समय का महत्व

अनन्या ने कहा कि शुरुआत में उनकी पढ़ाई के घंटे निश्चित नहीं थे, लेकिन जैसे-जैसे परीक्षा पास आ रही थी, उन्होंने प्रतिदिन करीब 12 घंटे पढ़ाई की. उन्होंने यह भी बताया कि स्मार्ट वर्क की भूमिका इस परीक्षा में बहुत अहम होती है. उम्मीदवारों को यह समझना जरूरी है कि UPSC किस तरह के प्रश्न पूछेगा और उनसे क्या उम्मीदें हैं, ताकि सही दिशा में तैयारी की जा सके.

यह भी पढ़ें: सपनों को साकार करने की मिसाल, पढ़ें हर्षित मेहर का संघर्ष से सफलता तक का सफर

Continue Reading

SP, SSP, DIG, IG इनमें सबसे पावरफुल कौन? जानिए पुलिस विभाग के सीनियर पदों के बारे में

आपने अक्सर पुलिस महकमें के बारे में जब भी सुना होगा तो आपके सामने DGP, ADGP, IG, DIG, SSP, SP, ACP, ASP जैसे पदों के नाम जरूर आए होंगे. आपके मन में इस बात का भी सवाल उठता होगा कि इन सभी पदों में सबसे ज्यादा पावर किसके पास होती है. लोगों को इस बात की भी कन्फ़्यूजन होती है कि अगर उन्हें कोई शिकायत करनी है तो वो किसके पास जाएं जो उनकी समस्या को आसानी से हल करा देगा. आइए आज हम आपको बताते हैं कौन सा पद सबसे बड़ा होता है और किसकी क्या पावर होती है.   

पुलिस विभाग में सबसे निचला पद सिपाही का होता है, उसके बाद हेड कांस्टेबल, एएसआई, एसआई और इंस्पेक्टर आते हैं. इसके बाद सर्किल ऑफिसर (CO) का पद आता है. भारतीय पुलिस विभाग में डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) का पद सबसे टॉप पर होता है. डीजीपी की जिम्मेदारी राज्य की कानून व्यवस्था को बनाए रखने की होती है.

इस पद पर पहुंचने के लिए UPSC CSE (संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा) पास करना जरूरी होता है. इस परीक्षा को पास करने के बाद व्यक्ति को IPS कैडर में शामिल होना होता है. हालांकि, सीधे डीजीपी बनने का मौका नहीं मिलता, इसके लिए पहले एएसपी, एसपी, एसएसपी, और डीआईजी, आईजी, एडीजी जैसे पदों से गुजरना पड़ता है.

जानिए कब बनते हैं ADGP, IG और DIG

एडीजीपी (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) डीजीपी से नीचे और आईजी (पुलिस महानिरीक्षक) से ऊपर का पद होता है. आईजी (पुलिस महानिरीक्षक) तीसरे नंबर का पद होता है, और इसके अधीन कई डीआईजी (पुलिस उपमहानिरीक्षक) आते हैं. डीआईजी पुलिस विभाग की चौथी सबसे बड़ी पोस्ट है. डीआईजी बनने के लिए पहले एसएसपी के पद पर कुछ सालों तक काम करना जरूरी होता है. 

कब बनते हैं SSP 

एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) का पद पुलिस विभाग में एक महत्वपूर्ण पद है. एसएसपी बनने के लिए एसपी (पुलिस अधीक्षक) पद पर काम करने वाले अधिकारियों को प्रमोशन के बाद एसएसपी बनाया जाता है. एसएसपी की वर्दी पर दो सितारे होते हैं. यह अधिकारी जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध को रोकने के लिए जिम्मेदार होते हैं.

जानिए जब बनते हैं SP

एसपी (पुलिस अधीक्षक) एक पूरे जिले की पुलिस का प्रमुख होता है. यह उन इलाकों में महत्वपूर्ण होता है जहां बड़ी आबादी हो या नक्सली गतिविधियां होती हों. इसके बाद डीएसपी (डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस) का पद आता है, जोकि जिले में कई होते हैं. एक डीएसपी या सीओ के अंडर कई थाने निगरानी के लिए होते हैं. डीएसपी अक्सर किसी आईपीएस की पहली पोस्टिंग या किसी पीपीएस की पहली पोस्टिंग होती है.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर अपने एक सवाल की वजह से ट्रोल हो रहे रणवीर इलाहाबादिया, जानिए कितने हैं पढ़े लिखे

Continue Reading

Bihar Jobs 2025: बिहार में निकली इस भर्ती के लिए तुरंत करें अप्लाई, लास्ट डेट बेहद करीब

नौकरी की खोज में बैठे उम्मीदवारों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. बिहार में लॉ ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए भर्ती निकली है. जिसके लिए आवेदन की लास्ट डेट करीब आ गई है. ऐसे में उम्मीदवार इस भर्ती के लिए फटाफट आवेदन कर लें. आइए जानते हैं बिहार में निकली इस भर्ती से जुड़ी डिटेल्स…
 
बिहार राज्य सरकार ने पंचायती राज विभाग के तहत ग्राम कचहरियों में न्याय मित्र के पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 2436 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. यह भर्ती प्रक्रिया 1 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को बिहार राज्य का मूल निवासी होना जरूरी है और उन्हें लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए. भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट ps.bihar.gov.in पर जाना होगा.
 
जरूरी पात्रता मानदंड
 
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल होनी चाहिए. इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की आयु 25 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी. हालांकि, आयु में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी.
 
नहीं देनी होगी कोई आवेदन फीस
 
इस भर्ती के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा. सभी वर्ग के उम्मीदवार, चाहे वे पुरुष हों या महिला, फ्री आवेदन कर सकते हैं.
 
 
ऐसे होगा चयन
 
इस भर्ती में चयन की प्रक्रिया ग्रेजुएशन (लॉ) में प्राप्त अंकों के आधार पर होगी. उम्मीदवारों को उनके शैक्षणिक अंकों के आधार पर चयनित किया जाएगा.
किस तरह कर सकते हैं आवेदन
इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए सबसे पहले पंचायती राज विभाग बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट ps.bihar.gov.in पर जाना होगा. वहां से भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. पहले नए पंजीकरण के लिए आवश्यक डिटेल्स भरकर पंजीकरण करें, उसके बाद अन्य जानकारी भरकर आवेदन पूरा करें. आवेदन के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सेव रख लें.
 
Continue Reading

JEE Main Final Answer Key: जेईई मेन की फाइनल आंसर की जारी, NTA ने हटाए 12 क्वेश्चन, यहां से करें डाउनलोड

JEE Main Final Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 10 फरवरी 2025 को बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (BE) और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन की आंसर की जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आंसर की को देख सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार 12 सवालों को हटा दिया गया है, जिनमें अधिकतर सवाल फिजिक्स सेक्शन से हैं. परीक्षा 22 जनवरी से 30 जनवरी 2025 तक आयोजित की गई थी.

JEE Main 2025 की फाइनल आंसर की: हटाए गए सवालों के कोड

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उम्मीदवार फाइनल आंसर की में हटाए गए सवालों के कोड नीचे देख सकते हैं:

  • भौतिकी (Physics): 656445270, 7364751025, 656445566, 6564451161, 656445870, 7364751250, 564451847, 6564451917
  • रसायन विज्ञान (Chemistry): 656445728, 6564451784
  • गणित (Maths): 6564451142, 6564451898

JEE Main 2025 की फाइनल आंसर की: 12 सवाल हटाए गए, स्टूडेंट्स के मार्क्स पर ये होगा असर

यदि किसी सवाल के सभी ऑप्शन गलत पाए जाते हैं, या वह सवाल गलत पाया जाता है, या उसे हटा दिया जाता है, तो सभी उम्मीदवारों को उस सवाल के लिए पूरे अंक (+4) मिलेंगे, चाहे उन्होंने वह सवाल किया हो या नहीं.

यदि सभी विकल्प सही पाए जाते हैं, तो जो उम्मीदवार वह सवाल करेंगे, उन्हें चार अंक (+4) मिलेंगे. अगर एक से अधिक विकल्प सही होंगे, तो सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों को चार अंक मिलेंगे, जिन्होंने कम से कम एक सही विकल्प चुना हो.

न्यूमेरिकल वैल्यू (Numerical Value) वाले सवालों में, अगर कोई सवाल तकनीकी गलती के कारण गलत पाया जाता है या हटा दिया जाता है, तो उस सवाल को करने वाले सभी उम्मीदवारों को चार अंक (+4) दिए जाएंगे.

JEE Main 2025: फाइनल आंसर की चेक करने के लिए कदम

कैंडिडेट फाइनल आंसर की को चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर आंसर की का लिंक खोजें.
  • आंसर की आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगी.
  • आप इस आंसर की को सेव करके इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर अपने एक सवाल की वजह से ट्रोल हो रहे रणवीर इलाहाबादिया, जानिए कितने हैं पढ़े लिखे

Continue Reading

Pariksha Pe Charcha Timing: प्रधानमंत्री मोदी से सीधी बात, छात्रों को मिलेगा तनाव मुक्त परीक्षा अनुभव

बीते सालों की तरह ही इस बार भी पीएम मोदी बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों से सीधा संवाद करेंगे. परीक्षा पे चर्चा (PPC) का आठवां संस्करण आज, 10 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों से लाइव सत्र में संवाद करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11 बजे से किया जाएगा.

इस वर्ष के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु, बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, अभिनेता विक्रांत मैसी, ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम और पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता अवनी लेखरा भी शामिल होंगे. यह कार्यक्रम शिक्षा क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तित्वों और प्रेरणादायक हस्तियों को एक मंच पर लाने का अवसर प्रदान करता है.

यह भी पढ़ें: बिहार सरकार की बड़ी पहल, UPSC और BPSC की फ्री कोचिंग के साथ मिलेगी आर्थिक सहायता

परीक्षा पे चर्चा 2025: आंकड़े और पंजीकरण

MyGov पोर्टल पर जारी आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष 3.30 करोड़ से अधिक छात्र, 20.71 लाख से अधिक शिक्षक और 5.51 लाख से अधिक अभिभावक इस कार्यक्रम में पंजीकरण करा चुके हैं. यह कार्यक्रम शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा हर वर्ष आयोजित किया जाता है, जिसमें प्रधानमंत्री छात्रों के सवालों का जवाब देते हैं. यह सवाल बोर्ड परीक्षा की तैयारी, तनाव प्रबंधन, करियर और अन्य संबंधित मुद्दों से जुड़े होते हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार के कल्चर में पढ़ने का है मन तो इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी में ले सकते हैं एडमिशन

परीक्षा पे चर्चा 2025: समय और प्रसारण

यह कार्यक्रम आज सुबह 11 बजे से शुरू होगा और इसे नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम से लाइव प्रसारित किया जाएगा. कार्यक्रम को शिक्षा मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय, PIB और नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया पेजों (फेसबुक, एक्स आदि) और यूट्यूब चैनल्स पर देखा जा सकता है. इसके अलावा, छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए यह कार्यक्रम कुछ टीवी चैनलों पर भी उपलब्ध होगा.

पिछले साल के आंकड़े

पिछले साल, 29 जनवरी को आयोजित परीक्षा पे चर्चा 2024 में 205.62 लाख से अधिक छात्र, 14.93 लाख से अधिक शिक्षक और 5.69 लाख से अधिक अभिभावक पंजीकरण करा चुके थे.

यह भी पढ़ें: स्ट्रीट मैथ्स और स्कूल मैथ्स के बीच बड़ा अंतर, रिसर्च में हुआ खुलासा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

 

 

Continue Reading

SSC GD Admit Card 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड 

SSC GD Admit Card 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. ये परीक्षा 10,11 और 12 फरवरी, 2025 को होने वाली है. जिन उम्मीदवारों ने एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के लिए आवदेन किया है, वे कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

बता दें, एसएससी जीडी परीक्षा 4 फरवरी से शुरू हो चुकी है और 25 फरवरी, 2025 तक आयोजित की जाएगी. हालांकि, आयोग ने सभी अभ्यर्थियों के लिए एकसाथ एडमिड कार्ड जारी नहीं किए हैं, इसके बजाय आयोग द्वारा अलग-अलग चरण में परीक्षा से ठीक पहले एडमिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं. 

अभी तक इन परीक्षाओं के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड

बता दें, एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए 4,5,6 और 7 फरवरी को हो चुकी परीक्षा के लिए ही एडमिट कार्ड जारी किए गए थे. अब 10,11 और 12 फरवरी को होे वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. इसे आगे 13,17,18,19,20,21 और 25 फरवरी को भी भर्ती परीक्षा होनी है, जिनके एडमिट कार्ड चरणबद्ध तरीके से जारी किए जाएंगे. 

इस तरह डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड

  • अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड सेक्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद जहां से आवेदन किया है, उस क्षेत्रीय वेबसाइट को क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको यूजरनेम और पासवर्ड डालना होगा.
  • डिटेल भरने के बाद आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा.
  • परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट अपने पास रखें. 

इतने पदों पर हो रही भर्ती

बता दें, एसएससी जीडी परीक्षा की तारीख उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड पर देख सकते हैं. यह परीक्षा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जा रही है. इसमें अंग्रेजी, हिंदी के अलावा असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम व अन्य भाषाएं शामिल हैं. बता दें, यह परीक्षा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सिपाही पद के लिए 39,481 पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है. 

यह भी पढ़ें: UPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट बढ़ी, अब इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन

Continue Reading

राजनीति में आने से पहले क्या करते थे मणिपुर के CM एन बीरेन सिंह, जानिए कितने पढ़े-लिखे

Manipur CM N Biren Singh Resigns News: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने यह इस्तीफा तब दिया है, जब एक दिन बाद यानी सोमवार 10 फरवरी से मणिपुर विधानसभा का सत्र शुरू होना था. कहा जा रहा है कि विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष बीरेन सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में था और कई विधायक उनसे नाराज भी चल रहे थे. ऐसे में बीरेन सिंह ने एक दिन पहले राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. 

बता दें, बीरेन सिंह के इस्तीफे की लंबे समय से मांग चल रही थी. वह मणिपुर में बीते दो साल में हुई हिंसक घटनाओं के बाद से ही वे विपक्ष के निशाने पर थे. मणिपुर में हुई इन हिंसक घटनाओं में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है वहीं लंबे समय तक यहां कर्फ्यू भी लगा रहा. इस्तीफा देने से पहले बीरेन सिंह ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात भी की थी. अब सवाल यह है कि राजनीति में आने से पहले मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह क्या करते थे? वह कितने पढ़े-लिखे हैं? आइए जानते हैं… 
  
फुटबॉल खिलाड़ी थे मणिपुर सीएम

मणिपुर बीते दो साल से कुकी और मैतेई समुदाय के बीच चल रही हिंसा में जल रहा है. सीएम एन बीरेन सिंह भी मैतेई समुदाय से आते हैं. बीरेन सिंह का जन्म लुवांगसांगबाम ममांग लइकै गांव में जनवरी, 1961 को हुआ था. राजनीति में आने से पहले बीरेन सिंह नेशनल टीम के फुटबॉल खिलाड़ी थे, इतना ही नहीं वह 1981 में डुरंड कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे हैं. वह मणिपुर के ऐसे खिलाड़ी थे, जो विदेश में खेले हैं. इसके अलावा उन्होंने एक स्थानीय अखबार में भी बतौर संपादक काम किया है.  

यहां से की है पढ़ाई

मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद मणिपुर यूनिवर्सिटी से बीए की डिग्री ली है. उन्होंने अपना राजनीतिक करियर 2002 में डेमोक्रेटिक पीपुल्स पार्टी से शुरू किया और विधायक बने. 2003 में वह कांग्रेस में शामिल हो गए और लगातार दो बार मंत्री भी रहे. 2016 में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे. 

 

Continue Reading

RRB Recruitment 2025: रेलवे में चल रही बंपर पदों पर भर्ती, एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल्स

RRB Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RRB भर्ती 2025 के तहत 1036 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार 16 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. पहले यह डेट 6 फरवरी 2025 निर्धारित थी. रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार उम्मीदवारों को 18 फरवरी तक शुल्क भुगतान करने की अनुमति होगी और 28 फरवरी 2025 तक वे अपने आवेदन में संशोधन कर सकते हैं.

RRB Recruitment 2025: भरे जाएंगे ये पद

  • PGT (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर)
  • TGT (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर)
  • PRT (प्राथमिक शिक्षक)
  • संगीत शिक्षक
  • महिला जूनियर स्कूल शिक्षक
  • महिला सहायक शिक्षक (प्राथमिक विद्यालय)
  • लैब असिस्टेंट
  • लाइब्रेरियन
  • जूनियर अनुवादक (हिंदी)

RRB Recruitment 2025:ये हैं जरूरी डेट्स

  • आवेदन की शुरुआत: 7 जनवरी 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 16 फरवरी 2025
  • शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 18 फरवरी 2025
  • आवेदन संशोधन की अंतिम तिथि: 28 फरवरी 2025
  • परीक्षा का तरीका: कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)

RRB Recruitment 2025: जरूरी शैक्षणिक योग्यता

अधिसूचना के अनुसार पोस्ट ग्रेजुएट, ग्रेजुएट और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. कुछ पदों के लिए विशेष डिप्लोमा या डिग्री की आवश्यकता हो सकती है.

RRB Recruitment 2025: आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गई है. जबकि आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र 48 वर्ष तय की गई है.

RRB Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • फिजिकल टेस्ट
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • मेडिकल टेस्ट

यह भी पढ़ें: AAI Recruitment 2025: 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, यहां से कर सकेंगे अप्लाई

RRB Recruitment 2025: परीक्षा पैटर्न 2025

CBT परीक्षा 90 मिनट की होगी, जिसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. इसमें व्यावसायिक क्षमता, सामान्य जागरूकता, सामान्य बुद्धि एवं तर्क, गणित और सामान्य विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे.

यह भी पढ़ें: MAH LLB CET 2025: रजिस्ट्रेशन की डेट्स बढ़ाई गई, यहां से करें आवेदन, जानिए नई लास्ट डेट

RRB Recruitment 2025: क्या है आवेदन प्रक्रिया

  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार RRB Railway Recruitment 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपनी शैक्षणिक योग्यता और आयु के अनुसार पद का चयन करें.
  • स्टेप 4: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क जमा करें.
  • स्टेप 6: अब कैंडिडेट्स आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें.
  • स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.
  • स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में नौकरी का सुनहरा मौका, बंपर पदों पर निकली भर्ती, ये करें अप्लाई

Continue Reading

बिहार सरकार की बड़ी पहल, UPSC और BPSC की फ्री कोचिंग के साथ मिलेगी आर्थिक सहायता

बिहार के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जो छात्र संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) और बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण अपने सपनों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं, उनके लिए सरकार ने एक खास योजना शुरू की है. इस योजना के तहत योग्य उम्मीदवारों को न केवल मुफ्त कोचिंग मिलेगी, बल्कि आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट (state.bihar.gov.in) पर जाकर आवेदन करना होगा.

क्या मिलेगी सुविधाएं?

इस योजना के तहत छात्रों को कोचिंग के साथ मासिक आर्थिक सहायता भी दी जाएगी. स्थानीय छात्रों को 1500 रुपये प्रति माह और बाहरी छात्रों को 3000 रुपये प्रति माह वजीफा के रूप में मिलेगा. यह वजीफा कोर्स की अवधि तक या अधिकतम एक वर्ष तक दिया जाएगा. सरकार यह सहायता डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से सीधे छात्रों के बैंक खातों में भेजेगी.

कौन कर सकता है आवेदन?

इस योजना का लाभ उन्हीं उम्मीदवारों को मिलेगा जो बिहार राज्य के स्थायी निवासी हैं और पिछड़ा वर्ग (BC) या अति पिछड़ा वर्ग (EBC) के सदस्य हैं. इसके अलावा, उनके माता-पिता की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. अभ्यर्थियों के पास संबंधित परीक्षा की तैयारी के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता भी होनी चाहिए.

कब होगी प्रवेश परीक्षा?

इस योजना के तहत चयन के लिए प्रवेश परीक्षा 16 फरवरी 2025 को संभावित रूप से आयोजित की जाएगी. इस योजना में 40% सीटें पिछड़े वर्गों (BC) के लिए और 60% सीटें अति पिछड़े वर्गों (EBC) के लिए आरक्षित रहेंगी.

यह भी पढ़ें: स्ट्रीट मैथ्स और स्कूल मैथ्स के बीच बड़ा अंतर, रिसर्च में हुआ खुलासा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

किन परीक्षाओं के लिए मिलेगा लाभ?

इस योजना के तहत चयनित छात्रों में से 40% छात्रों को कक्षा 12वीं की पात्रता वाली प्रतियोगी परीक्षाओं (जैसे NEET, JEE, CLAT आदि) के लिए और 60% छात्रों को स्नातक स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं (जैसे UPSC, BPSC, CAT आदि) के लिए फ्री कोचिंग दी जाएगी.

क्या है इस योजना का उद्देश्य?

बिहार सरकार का उद्देश्य इस योजना के माध्यम से डीएनटी (Denotified Tribes) और पिछड़े वर्गों के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण कोचिंग उपलब्ध कराना है, ताकि वे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकें और सरकारी व निजी क्षेत्र में अच्छी नौकरियों के अवसर पा सकें.

यह भी पढ़ें: बिहार के कल्चर में पढ़ने का है मन तो इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी में ले सकते हैं एडमिशन

Continue Reading

UPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट बढ़ी, अब इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (UPSC CSE Prelims 2025) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब इच्छुक उम्मीदवार 18 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के तहत सिविल सेवा (CS(P)-2025) और भारतीय वन सेवा (IFoS(P)-2025) के लिए भर्ती की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

सुधार विंडो भी खुली

इस वर्ष UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2025 के तहत 979 पदों पर भर्ती की जाएगी. UPSC ने केवल आवेदन की तिथि ही नहीं बढ़ाई है, बल्कि आवेदन में संशोधन (Correction Window) की सुविधा भी दी है. आवेदन फॉर्म में 19 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक संशोधन किया जा सकता है.

पहले कब थी अंतिम डेट?

इससे पहले सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2025 निर्धारित थी, जिसे अब एक सप्ताह बढ़ाकर 18 फरवरी कर दिया गया है.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है. जबकि महिला, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग (PwBD) उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.  

यह भी पढ़ें: MAH LLB CET 2025: रजिस्ट्रेशन की डेट्स बढ़ाई गई, यहां से करें आवेदन, जानिए नई लास्ट डेट

ये हैं महत्वपूर्ण डेट्स  

  • आवेदन करने की अंतिम डेट्स: 18 फरवरी 2025 (शाम 6 बजे तक)
  • संशोधन विंडो: 19 फरवरी से 25 फरवरी 2025
  • परीक्षा की डेट: जल्द घोषित की जाएगी

यह भी पढ़ें: AAI Recruitment 2025: 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, यहां से कर सकेंगे अप्लाई

कैसे करें आवेदन?

  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अगर आपने One-Time Registration (OTR) नहीं किया है, तो पहले इसे पूरा करें.
  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
  • स्टेप 6: फिर उम्मीदवार आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद पेज डाउनलोड करें.
  • स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंटआउट सेव कर लें.

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में नौकरी का सुनहरा मौका, बंपर पदों पर निकली भर्ती, ये करें अप्लाई

 

Continue Reading

यूपी में निकली 11 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, जानें आवेदन प्रोसेस समेत जरूरी डिटेल्स

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आया है. राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी (UP NRRMS) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 11,335 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट urrms.com पर जाकर 20 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 29 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है.

ये है रिक्ति विवरण

यूपी एनआरआरएमएस भर्ती 2025 के तहत अलग-अलग पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इनमें जिला परियोजना अधिकारी, तकनीकी सहायक, संचार अधिकारी, मल्टी टास्किंग ऑफिशियल, समन्वयक, लेखा अधिकारी, ब्लॉक डेटा मैनेजर, ब्लॉक फील्ड समन्वयक, कंप्यूटर सहायक आदि  शामिल हैं.

योग्यता

इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास से लेकर मास्टर डिग्री तक रखी गई है. साथ ही, कुछ पदों के लिए संबंधित क्षेत्र में अनुभव और कंप्यूटर ज्ञान भी आवश्यक है. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

ऐसे होगा चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा – यह परीक्षा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार होगी.
  • कंप्यूटर टेस्ट – कुछ पदों के लिए कंप्यूटर प्रवीणता का परीक्षण होगा.
  • दस्तावेज़ सत्यापन – आवेदन के समय अपलोड किए गए दस्तावेजों की जांच की जाएगी.
  • मेडिकल जांच – अंतिम चरण में उम्मीदवार की स्वास्थ्य जांच होगी.

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में नौकरी का सुनहरा मौका, बंपर पदों पर निकली भर्ती, ये करें अप्लाई

किस तरह कर सकते हैं आवेदन

  1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट urrms.com पर जाएं.
  2. इसके बाद उम्मीदवार “Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  3. फिर कैंडिडेट नया पंजीकरण करें और लॉगिन करें.
  4. अब आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी भरें.
  5. इसके बाद आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें.
  6. इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट कर दें.
  7. फिर उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें.
  8. अंत में उम्मीदवार इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.

यह भी पढ़ें: MAH LLB CET 2025: रजिस्ट्रेशन की डेट्स बढ़ाई गई, यहां से करें आवेदन, जानिए नई लास्ट डेट

ये हैं जरूरी डेट्स

  • ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 29 जनवरी 2025
  • आवेदन की अंतिम डेट: 20 फरवरी 2025
  • परीक्षा डेट: जल्द घोषित की जाएगी

यह भी पढ़ें: AAI Recruitment 2025: 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, यहां से कर सकेंगे अप्लाई

Continue Reading

सपनों को साकार करने की मिसाल, पढ़ें हर्षित मेहर का संघर्ष से सफलता तक का सफर

कहते हैं कोशिश करने वालों वालों की काभी हार नहीं होती है. एक ना एक दिन सफलता उनके कदम चूम ही लेती है. हम आपके लिए एक खास सीरीज ‘सक्सेस मंत्रा’ लेकर आए हैं, जिसमें आज हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ कैडर के 2022 बैच के आईपीएस अधिकारी हर्षित मेहर की.

मूल रूप से रायगढ़ जिले के निवासी हर्षित ने अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा क्रैक कर 376वीं रैंक के साथ आईपीएस अधिकारी बनने का सपना साकार किया. इसके अलावा, हर्षित ने भारतीय वन सेवा (IFS) की परीक्षा में भी चौथे प्रयास में देशभर में पांचवां स्थान प्राप्त किया था. आइए जानते हैं उनके संघर्ष और सफलता की कहानी.

हर्षित के पिता हैं राज्य वन सेवा के अधिकारी

हर्षित का जन्म 1 जनवरी 1995 को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हुआ. उनका परिवार बाद में रायपुर के देवेंद्र नगर में शिफ्ट हो गया. उनके पिता डीके मेहर राज्य वन सेवा के अधिकारी हैं, जबकि उनकी माता मंजू मेहर हाउसवाइफ हैं.

हर्षित ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रायपुर में की और बाद में भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दुर्ग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की. 2017 में उन्होंने बीई की डिग्री पूरी की और इसके बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू की.

चौथे अटेम्प्ट में आईपीएस और आईएफएस दोनों किया क्लीयर 

बीई की डिग्री पूरी करने के बाद हर्षित ने यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली का रुख किया. उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विसेस के साथ-साथ यूपीएससी फॉरेस्ट सर्विसेस (IFS) की भी तैयारी शुरू की. एक साल दिल्ली में रहकर तैयारी करने के बाद वे छत्तीसगढ़ वापस लौट आए और घर पर ही अपनी पढ़ाई जारी रखी. हर्षित के लिए यह रास्ता आसान नहीं था.

पहले दो प्रयासों में वे भारतीय वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा भी पास नहीं कर पाए थे, जिससे वे निराश हुए थे. लेकिन उनके माता-पिता ने उन्हें हौसला दिया और उन्हें आगे कोशिश करने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद हर्षित ने अपना ऑप्शनल सब्जेक्ट बदलकर चौथे प्रयास में यूपीएससी फॉरेस्ट सर्विसेस परीक्षा में देशभर में पांचवां रैंक प्राप्त किया. इसके बाद हर्षित ने सिविल सर्विसेस परीक्षा का भी चौथे प्रयास में हिस्सा लिया. इस बार उन्होंने 376वीं रैंक के साथ आईपीएस परीक्षा को भी क्रैक कर लिया. उनका ऑप्शनल सब्जेक्ट जियोलॉजी था, जिसके माध्यम से उन्होंने यह सफलता प्राप्त की.

यह भी पढ़ें: अखबार बेचने से लेकर वेटर तक बने, अनाथालय में रहकर की पढ़ाई, जानें कौन हैं ये IAS अफसर

Continue Reading

NEET UG 2025: नीट यूजी के लिए नोटिफिकेशन जारी, शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, इस दिन होगा पेपर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 7 फरवरी को NEET UG 2025 परीक्षा की डेट घोषित की. NTA के अनुसार, NEET UG परीक्षा 4 मई को तीन घंटे के लिए दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी. NTA ने आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. उम्मीदवार NEET UG 2025 के लिए neet.nta.nic.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. NTA ने यह भी साफ किया कि NEET 2025 के लिए APAAR ID अनिवार्य नहीं है.

04 मई को आयोजित होगी परीक्षा 

NEET UG भारत में मेडिकल और उससे जुड़े कोर्सेस में प्रवेश के लिए एकमात्र पेपर है. यह पेपर 4 मई को पेन और पेपर मोड में होगी. NEET UG 2025 का रिजल्ट 14 जून, 2025 तक घोषित किया जाएगा. आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च को समाप्त हो जाएगी और आवेदन में बदलाव की सुविधा 9 से 11 मार्च तक दी जाएगी.

इन कोर्सेस में एडमिशन के लिए होगा पेपर

NEET UG 2025 के अंकों और मेरिट लिस्ट का उपयोग BDS, BVSC और AH कोर्सेस में प्रवेश के लिए भी किया जाएगा, साथ ही भारतीय चिकित्सा पद्धति के BAMS, BUMS और BSMS कोर्सेस में भी प्रवेश मिलेगा. नेशनल कमीशन फॉर होम्योपैथी के तहत BHMS कोर्स में भी NEET UG अंकों के आधार पर प्रवेश होगा.

MNS (मिलिट्री नर्सिंग सर्विस) उम्मीदवारों को 2025 के लिए BSc नर्सिंग कोर्स में प्रवेश के लिए NEET UG क्वालीफाई करना आवश्यक होगा. NEET UG अंकों का उपयोग BSc नर्सिंग कोर्स में सिलेक्शन के लिए किया जाएगा.

13 भाषाओं में आयोजित होगा पेपर

NEET UG 2025 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी. 

ये है आवेदन शुल्क 

NEET UG परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणियों के लिए अलग है. अगर आप भारत के केंद्र से परीक्षा देते हैं, तो सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 1700 रुपये है. सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के लिए यह 1600 रुपये है. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/थर्ड जेंडर के लिए शुल्क 1000 रुपये है. अगर आप भारत से बाहर के केंद्र से परीक्षा देना चाहते हैं, तो सामान्य श्रेणी के लिए शुल्क 9500 रुपये है.

NEET UG 2025 पंजीकरण: आवेदन करने के कदम

-NEET UG 2025 की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
-NEET UG 2025 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
-NEET UG 2025 पंजीकरण फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
-सबमिट बटन पर क्लिक करें.
-NEET UG 2025 पंजीकरण फॉर्म को PDF के रूप में सेव करें.
-अपने रिकॉर्ड के लिए पंजीकरण फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रख लें.

यह भी पढ़ें: CUET PG के लिए रजिस्ट्रेशन करने का आखिरी मौका, कल खत्म होगी आवेदन प्रोसेस

Continue Reading