CSK खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़, IPL 2025 के बीच हुई पिता की मौत, जानिए कौन है वो प्लेयर

IPL 2025: रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से शिकस्त दी. एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम इस मैच में बाजुओं में काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरी थी, तब सभी हैरान थे. मैच में ऐसा किसी को श्रद्धांजलि देने के लिए किया जाता है. मैच खत्म होने के बाद पता चला कि सीएसके टीम के प्लेयर डेव्हन कॉनवे के पिता का निधन हो गया है.

डेव्हन कॉनवे के पिता का निधन

मुकाबले के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी शुरू करने से पहले हर्षा भोगले ने सांत्वना देने के लिए कॉनवे का नाम लिया. न्यूजीलैंड का ये खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में नहीं खेल रहा था. संभव है कि कॉनवे अब अपने घर वापस लौट जाएंगे. चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कॉनवे के पिता को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने बताया कि कॉनवे के पिता का निधन हो गया है. इस कठिन समय में हम उनके और उनके परिवार के साथ खड़े हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आईपीएल सीजन 18 की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के साथ की थी, लेकिन इसके बाद टीम लगातार 5 मैच हार गई. 4 लगातार हार के बाद सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, जिसके बाद टीम की कमान एक बार फिर एमएस धोनी ने संभाली. धोनी की कप्तानी में ये सीजन की दूसरी हार है और सीएसके की छठी हार.

डेव्हन कॉनवे ने आईपीएल 2025 में कुल 3 मैच खेले हैं, इसमें उन्होंने कुल 94 रन बनाए. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 69 रनों की पारी खेली थी, हालांकि ये मैच भी सीएसके 18 रनों से हार गई थी. 

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्लेऑफ का रास्ता हुआ कठिन

एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके टीम के लिए अब प्लेऑफ में पहुंचना बहुत कठिन हो गया है, टीम बाहर होने की दहलीज पर खड़ी है. सीएसके ने 8 में से 6 मैच हारे हैं, टीम अंक तालिका में 10वें स्थान पर है. उसका नेट रन रेट (-1.392) भी सबसे खराब है. अब सीएसके के 6 मैच बचे हुए हैं, अगर वह सभी में जीतती भी है तो उसके कुल 16 अंक होंगे.

Continue Reading

हो गई शुभमन गिल की शादी फिक्स? IPL मैच में कमेंटेटर ने पूछा सवाल तो खिलाड़ी ने दे दिया बड़ा अपडेट

Shubman Gill Marriage: शुभमन गिल की दुनिया उनके खेल के लिए तो प्रशंसा करती ही है, फीमेल फैन्स उनके लुक के लिए भी उनकी दीवानी है. ऐसे में अकसर उनकी शादी को लेकर खबरें आती रहती हैं. उनसे खई मौकों पर शादी से संबंधित सवाल पूछे गए हैं. ऐसा ही एक बार फिर हुआ है. सोमवार को  IPL मैच के दौरान कमेंटेटर ने उनसे पूछा कि वो शादी कब कर रहे हैं. उन्होंने इस सवाल का जवाब क्या दिया आइए जानते हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया. इस मुकाबले में KKR ने टॉस जीता और गुजरात को पहले बल्लेबाजी करने को कहा. इस मैच में टॉस के दौरान एक बड़ा बेहतरीन मोमेंट देखने को मिला जब कप्तान शुभमन गिल की शादी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई.

दरअसल, टॉस के दौरान डैनी मॉरिसन ने पूछा- आप काफी  हैंडसम दिख रहे हैं, क्या शादी करने वाले हैं? इस सवाल के जवाब में शुभमन गिल पहले तो मुस्कराए फिर उन्होंने कहा- ऐसा कुछ नहीं है.

क्या रहा मैच का नतीजा

गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 39 रनों से हरा दिया. ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने दो-दो विकेट लेकर केकेआर को 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रनों पर रोक दिया. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के 90, बी साई सुदर्शन के 52 और जोस बटलर के 41 रनों की मदद से 198 रन बनाए थे. इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर बनी रही.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत धीमी रही, लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने 55 गेंदों में 90 रनों की शानदार पारी खेली. बी साई सुदर्शन ने 52 और जोस बटलर ने 41 रनों का योगदान दिया. इन तीनों की बदौलत गुजरात ने धीमी पिच पर 198 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. केकेआर के लिए आंद्रे रसेल और वैभव अरोड़ा ने एक-एक विकेट लिया.

Continue Reading

छोले-भटूरे से लेकर चिकन-मटन तक, जानिए क्या खाते हैं दुनियाभर के प्लेयर्स, पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मेन्यू देख चौंक जाएंगे

आईपीएल का 18वां संस्करण जारी है, जिसमे भारत और दुनिया के बड़े क्रिकेटर्स खेल रहे हैं. भारतीय फैंस क्रिकेटर्स के रिकार्ड्स के साथ उनकी निजी जिंदगी से जुड़े सवालों के जवाब जानने के भी इच्छुक रहते हैं. वे कैसा लाइफस्टाइल जीते हैं, क्या पहनते हैं, क्या खाते हैं आदि. यहां हम आपको भारत और दुनिया के फेमस क्रिकेटर्स के फेवरेट फ़ूड के बारे में बता रहे हैं.

भारत में कई खिलाड़ी पूरी तरह वेजीटेरियन हैं तो कई नॉनवेज खाने के शौक़ीन हैं. पाकिस्तान के अधिकतर खिलाड़ियों के फेवरेट फ़ूड नॉनवेज डिशेस हैं. कई क्रिकेटर्स के फेवरेट फ़ूड ऐसे हैं, जिन्हे वह अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं तो कई के ऐसे हैं जिन्हे वह चीट मील में ही खा सकते हैं. जैसे विराट कोहली का फेवरेट छोले भठूरे हैं, जिन्हे वह अपनी डाइट में शामिल नहीं कर सकते.

सबसे पहले जानिए भारत के फेमस क्रिकेटर्स और उनके फेवरेट फ़ूड क्या हैं. उसके बाद पाकिस्तान के और फिर दुनिया के बड़े क्रिकेटर्स के फेवरेट फ़ूड के बारे में यहां जानकारी दी गई है. (ये जानकारी क्विक डाटा 101 नाम से बने यूट्यूब चैनल से ली गई है)

भारतीय फेमस क्रिकेटर्स और उनके फेवरेट फूड

  • सौरव गांगुली- आलू पोस्तो
  • रवींद्र जडेजा- काठियावाड़ी भोजन
  • केएल राहुल- डोसा
  • सूर्यकुमार यादव- बिरयानी
  • एमएस धोनी- बटर चिकन
  • जसप्रीत बुमराह– चिकन बिरयानी
  • वीरेंद्र सहवाग- कढ़ी चावल
  • ऋषभ पंत- आलू पराठा
  • गौतम गंभीर- दाल चांवल
  • युवराज सिंह- कढ़ी चावल
  • विराट कोहली– छोले भठूरे
  • रोहित शर्मा- दाल चावल
  • शुभमन गिल- बटर चिकन
  • मोहम्मद सिराज- हैदराबादी बिरयानी
  • आर अश्विन- पनीर कैप्सिकम
  • हार्दिक पांड्या- चीज़ पाव भाजी
  • राहुल द्रविड़- क्रैब मसाला
  • शिखर धवन- दाल मखनी
  • सचिन तेंदुलकर- वरन भात

पाकिस्तानी क्रिकेटर्स और उनके फेवरेट फूड

  • बाबर आजम- चिकन बिरयानी
  • शाहीन अफरीदी- सिंधी बिरयानी
  • शाहिद अफरीदी- सिंधी बिरयानी
  • मोहम्मद रिजवान- काबुली पुलाव
  • शोएब अख्तर- आलू कीमा

दुनिया के फेमस क्रिकेटर्स और उनके फेवरेट फूड

  • शेन वार्न- फ्रेंच फ्राई
  • राशिद खान- अफगानी रोश
  • बेन स्टोक्स- आमलेट
  • शाकिब अल हसन- लुची (गोल गप्पे)
  • एबी डिविलयर्स- पास्ता
  • क्रिस गेल- अक्की एंड स्लटफिश (Ackee and saltfish)
  • स्टीव स्मिथ- चिकन श्नाइटल
  • डेविड वार्नर- चिकन अवाकाडो सैंडविच
  • जोस बटलर- सैल्मन फिश
  • द्वयने ब्रावो- चॉकलेट
  • कुमार संगाकारा- फिश कढ़ी
  • केन विलियम्सन- लांब डिशेस
  • हेनरिक क्लासेन- चिकन टिक्का
  • मिचेल स्टार्क- पावलोवा
  • रिकी पोंटिंग- टेम्पुरा श्रिम्प
  • ट्रेंट बोल्ट- पिज़्ज़ा
Continue Reading

IPL 2025: बीच मैदान पर अंपायर से भिड़े धोनी, ऐसा गुस्सा कभी देखा नहीं होगा, वायरल हुआ वीडियो

IPL 2025 CSK: एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को मुंबई इंडियंस के हाथों 9 विकेट से करारी हार झेली, जिसके बाद सीएसके टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है. ये चेन्नई की 8 मैचों में छठी हार थी. इस हार से नाराज एमएस धोनी मैच खत्म होते ही सीधा ऑनफील्ड अंपायर के पास गए. वह गुस्से में थे, इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एमएस धोनी का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अंपायर से गुस्से में बहस करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि ये साफ़ तो नहीं है कि धोनी ने अंपायर से क्या कहा, लेकिन माना जा रहा है कि अंपायर द्वारा नई गेंद की अनुमति नहीं मिलने से धोनी नाराज थे और इसी बात का गुस्सा उन्होंने अंपायर पर निकाला. 

दरअसल 14वें ओवर में एमएस धोनी ने नियम के मुताबिक नई गेंद मांगी थी लेकिन अंपायर ने इसकी अनुमति नहीं दी थी. इस समय भी कप्तान और अंपायर के बीच बहस हुई थी. इस मुकाबले में 177 रनों का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 26 गेंद शेष रहते 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. रोहित शर्मा ने 45 गेंदों में 76 रन बनाए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.

मुंबई से हारने के बाद क्या बोले धोनी 

“हम औसत से बहुत नीचे थे. जानते थे कि दूसरी पारी में ओस आएगी. जसप्रीत बुमराह दुनिया के सबसे बेहतरीन डेथ बॉलर में से एक हैं, मुंबई ने अपनी डेथ बॉलिंग जल्दी शुरू कर दी, हमें भी जल्दी ही अपनी शुरुआत करनी चाहिए थी. हमें इसका फायदा उठाना चाहिए था और रन बनाने चाहिए थे.”

म्हात्रे को लेकर धोनी ने कहा, “उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की, उन्होंने अपने शॉट्स का चयन अच्छा किया. वह अपने शॉट्स खेलना चाहते थे, हमने उन्हें ज्यादा नहीं देखा है. उन्होंने स्पिन को अच्छी तरह से खेला.”

धोनी ने आगे कहा, “हमें बहुत ज्यादा भावुक होने की जरूरत नहीं है.. हमें यह देखने की जरूरत है कि क्या हम सही फॉर्म या क्रिकेट खेल रहे हैं, सही मात्रा में रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ और कैच मदद करेंगे, हम खामियों को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. एक बार में एक गेम लें. अगर हम क्वालीफाई नहीं करते हैं, तो अगले सीजन के लिए संयोजन देखेंगे.”

क्या IPL 2025 से बाहर हो गई CSK? कितना है चांस

चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 में से सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं. 6 मैच हारने वाली सीएसके अंक तालिका में सबसे नीचे पायदान पर है. अभी एमएस धोनी एंड टीम को टूर्नामेंट में 6 मैच और खेलने हैं. अगर सभी मैच जीतती है तो सीएसके के 16 अंक ही होंगे, ऐसे में उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद रहेगी लेकिन अगर एक मैच भी यहां से हारी तो सीएसके लगभग टूर्नामेंट से बाहर ही हो जाएगी.

Continue Reading

IPL 2025 Points Table: पॉइंट्स टेबल में कौन किस स्थान पर? प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कौन सी टीम करेगी, समझें समीकरण

IPL 2025 playoffs scenario: आईपीएल के 18वें संस्करण का आयोजन जारी है, अभी 39 मैच खेले जा चुके हैं. सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स को छोड़कर सभी टीमों ने 8-8 मैच खेल लिए हैं. टॉप 4 में 3 टीमें ऐसी हैं, जिन्होंने अभी तक आईपीएल खिताब नहीं जीता है जबकि 5-5 बार की चैंपियंस मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स पिछड़ी हुई है. अब हर मुकाबला महत्वपूर्ण है, जानिए सभी टीमें अभी अंक तालिका में कहां है और उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए क्या करना है.

गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंचने के करीब

आईपीएल का 39वां मैच गुजरात टाइटंस ने 39 रनों से जीतकर अपना प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता आसान कर लिया है. अंक तालिका में तो कोई बदलाव नहीं हुआ लेकिन उसके 12 अंक हो गए हैं, शुभमन गिल की टीम टॉप पर काबिज है. अब उसके 6 मैच बचे हुए हैं, जिसमें से उसे चाहिए कि वह कम से कम 3 मैच जीते. उसे किसी अन्य टीम के नतीजे पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. 

टॉप 4 में सिर्फ गुजरात ही है, जिसने आईपीएल का खिताब जीता है. इसके बाद दूसरे तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमश दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स हैं. तीनों टीमें अपने पहले आईपीएल ख़िताब के लिए मैदान में हैं. दिल्ली ने 7 में से 5 मैच जीते हैं, आरसीबी और पंजाब ने 8-8 मैच खेले हैं और दोनों ने 5-5 मैच जीते हैं. ये टीमें अगर 4 मैच और जीतती है तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना पक्का माना जा सकता है, हालांकि 3 मैचों में जीत के साथ भी तीनों का रास्ता बंद नहीं होगा लेकिन तब टक्कर बढ़ जाएगी.

मुंबई इंडियंस की अच्छी वापसी

लखनऊ 8 में 5 जीत के साथ पांचवे स्थान पर है, उसे भी 4 मैच जीतने होंगे लेकिन उसे अपना नेट रन रेट भी थोड़ा सुधारना होगा. वहीं हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने शुरूआती मैचों में लगातार हार के बाद अच्छी वापसी की है. अभी मुंबई ने 8 में से 4 मैच जीते हैं, उसे अगले 6 मैचों में कम से कम 5 मैच जीतने होंगे.

बाहर होने की कगार पर खड़ी CSK

चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 मैचों में सिर्फ 2 ही जीते हैं, वह बाहर होने की कगार पर है. उसे चाहिए कि वह बचे हुए सभी 6 मैच जीते, इसके बाद उसके 16 अंक होंगे और प्लेऑफ में पहुंचने का चांस बनेगा. अभी टीम 10वें स्थान पर है. राजस्थान रॉयल्स का भी यही हाल है, उसने भी 8 में सिर्फ 2 मैच जीते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 मैचों में 2 जीते हैं, वह तालिका में 9वें नंबर पर है. केकेआर ने 8 में 3 मैच जीते हैं और वह तालिका में 7वें नंबर पर है, उसे अगले 6 मैचों में सभी में जीत चाहिए.

ऑरेंज कैप होल्डर

अभी ऑरेंज कैप साई सुदर्शन के पास है. गुजरात टाइटंस के इस बल्लेबाज ने खेले 8 मैचों में 52.12 की एवरेज से 417 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर लखनऊ के निकोलस पूरन (368 रन) हैं. 

पर्पल कैप होल्डर

पर्पल कैप भी गुजरात टाइटंस के गेंदबाज के पास है, उन्होंने 8 मैचों में 16 विकेट लिए हैं. जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद कुलदीप यादव (12 विकेट) अभी उनसे 4 विकेट पीछे हैं.

Continue Reading

Watch: सुरेश रैना का 18 करोड़ का आलीशन बंगला, देखें अंदर से कैसा दिखता है; सामने आया पूरे घर का वीडियो

Suresh Raina South Delhi Luxurious Home: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना पत्नी प्रियंका रैना और अपने दो बच्चों के साथ साउथ दिल्ली के एक आलीशान घर में रहते हैं. रैना का यह घर अंदर से बेहत खूबसूरत है. उनके पूरे घर का वीडियो अब सामने आ गया है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि उनका यह घर 18 करोड़ का है. रैना का पांच कमरों वाला घर एक से एक महंगे समानों से सजा हुआ है. 

रैना के इस घर का ड्राइंग रूम इतना बड़ा है कि यहां 20 से 30 लोग आराम से बैठ सकते हैं. इस घर में ग्लास वॉल लगाए हैं. जिससे बाहर के मौसम का व्यू देखा जा सकता है. जो इस घर को और भी खूबसूरत बनाता है. इस घर के दीवारों को उनके परिवार के फोटो फ्रेम से सजाया गया है. साथ ही रैना के क्रिकेट से जुड़ी तस्वीरें भी घर का रौनक बढ़ा रही हैं. इस घर में रैना के क्रिकेट करियर और उसके सुनहरे पलों को भी अच्छे से दर्शाया गया है. रैना के बैट और उनके द्वारा जीती गई ट्रॉफी को भी इस घर में सजाया गया है.

क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं रैना

रैना ने क्रिकेट को बहुत पहले ही अलविदा कह दिया है. उन्होंने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था. इसके बाद वह 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेले. लेकिन चेन्नई ने उन्हें साल 2022 में रिलीज कर दिया. इसके बाद रैना ने इसी साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास लेने का फैसला ले लिया. रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 मैच खेले हैं. रैना ने टेस्ट में 768, वनडे में 5615, और टी20 में 1604 रन बनाए हैं. रैना 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. आईपीएल में रैना ने 205 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 5528 रन बनाए हैं. रैना क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urban NXT | Luxury Platform (@urban.nxt)

यह भी पढ़ें-

‘यॉर्कर किंग’ आवेश और शर्मा जी के लड़के का डिमोशन, कई और खिलाड़ियों पर भी गिरी गाज; BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से किया बाहर

Continue Reading

IPL 2025: 27 करोड़ का है सबसे महंगा बल्लेबाज, सबसे महंगे बॉलर-विकेटकीपर की सैलरी जान उड़ जाएंगे होश

IPL 2025 Most Expensive Players: IPL 2025 कई मायनों में एक खास सीजन साबित हो रहा है. पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) के टॉप-4 में तीन टीम ऐसी हैं जो अब तक इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब नहीं जीत पाई हैं. इस बार खिलाड़ियों ने कमाई के बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. आईपीएल 2025 में 6 ऐसे खिलाड़ी खेल रहे हैं, जिनकी तंख्वाह 20 करोड़ रुपये या उससे भी अधिक है. इस सीजन खेल रहे सबसे महंगे बल्लेबाज से लेकर गेंदबाज और विकेटकीपर की सैलरी आपके होश उड़ा सकती है.

सबसे महंगा बल्लेबाज

IPL 2025 में सबसे महंगे बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं, जो लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं. उन्हें LSG ने मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. बताते चलें कि पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर भी हैं. महंगे बल्लेबाजों की फेहरिस्त में दूसरा नाम श्रेयस अय्यर का है, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.

आईपीएल 2025 में खेल रहे सबसे महंगे विकेटकीपर भी ऋषभ पंत ही हैं. पंत चोट के कारण IPL 2024 में नहीं खेल पाए थे, लेकिन 2023 सीजन की तुलना में पंत की तंख्वाह इस साल 11 करोड़ रुपये बढ़ गई है. सबसे महंगे विकेटकीपरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हेनरिक क्लासेन हैं, जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि देकर रिटेन किया था. सबसे महंगे प्लेयर यानी ऋषभ पंत की बात करें तो उनका प्रदर्शन IPL 2025 में बहुत बेकार रहा है. इस सीजन अब तक 7 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 106 रन निकले हैं.

सबसे महंगा गेंदबाज

IPL 2025 में खेल रहा सबसे महंगा गेंदबाज कोई एक नहीं है. दरअसल कई सारे बॉलर्स को टीमों ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा या रिटेन किया था. अर्शदीप सिंह, पैट कमिंस, युजवेंद्र चहल, राशिद खान और जसप्रीत बुमराह को मौजूदा सीजन में खेलने के लिए 18 करोड़ रुपये मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

Watch: सुरेश रैना का 18 करोड़ का आलीशन बंगला, देखें अंदर से कैसा दिखता है; सामने आया पूरे घर का वीडियो

Continue Reading

भारत-ऑस्ट्रेलिया से इंग्लैंड-न्यूजीलैंड तक, जानें टॉप-10 देशों के क्रिकेटरों को कितनी मिलती है सैलरी

Cricketers Salary All Countries 2025: क्रिकेट की विश्व में लोकप्रियता निरंतर बढ़ रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में 2024-25 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट (BCCI Central Contract List 2025) जारी की है. विराट कोहली और रोहित शर्मा को पहले की तरह करोड़ों रुपयों की सैलरी मिलती रहेगी. क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट में दुनिया के टॉप देश, ऑस्ट्रेलिया से लेकर दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों को कितनी सैलरी मिलती है?

भारतीय क्रिकेटर चार ग्रेड में बंटे हैं

BCCI ने अपने क्रिकेटरों को चार ग्रेड में बांटा हुआ है. ग्रेड A+ में आने वाले खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है. ग्रेड A में आने वाले क्रिकेटरों को 5 करोड़, ग्रेड बी के प्लेयर 3 करोड़ और ग्रेड सी में मौजूद खिलाड़ियों को सलाना 1 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है.

ऑस्ट्रेलिया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसी साल कॉन्ट्रैक्ट की रकम में 7.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को मिलने वाली औसत सैलरी करीब 8.1 करोड़ रुपये है. यह भी बताया गया कि ऑस्ट्रेलिया में टॉप कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त करने वाला खिलाड़ी सालाना 25 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकता है.

पाकिस्तान

पाकिस्तान ने भी अपने खिलाड़ियों को चार कैटेगरी में बांटा हुआ है. ग्रेड ए में मौजूद खिलाड़ियों को 1.6 करोड़, ग्रेड बी के प्लेयर्स को 1.1 करोड़, ग्रेड सी वाले खिलाड़ियों को करीब 64.5 लाख रुपये की तंख्वाह मिलती है.

दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की तंख्वाह प्रदर्शन और अनुभव के आधार पर दी जाती है. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में आने वाले खिलाड़ियों की तंख्वाह 64 लाख-1.7 करोड़ रुपये तक जा सकती है.

न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों की सैलरी 5 साल की डील पर आधारित होती है, जिसमें प्रमोशन भी सम्मिलित होता है. न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की तंख्वाह 2.6 करोड़ रुपये तक जा सकती है.

बांग्लादेश

बांग्लादेश ने अपने टॉप क्रिकेटरों को 5 कैटेगरी में बांटा हुआ है. ग्रेड A+ वाले खिलाड़ियों की सालाना तंख्वाह 84 लाख भारतीय रुपये होती है और ग्रेड A वाले क्रिकेटरों की सैलरी 67 लाख तक जा सकती है.

इंग्लैंड

इंग्लैंड के सीनियर खिलाड़ी एक साल में 9 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. इंग्लैंड के प्लेयर्स इसके अलावा हर एक टेस्ट मैच के लिए 14 लाख और एक व्हाइट बॉल मैच के लिए 5 लाख रुपये की अलग से कमाई कर लेते हैं.

श्रीलंका

श्रीलंका के क्रिकेट खिलाड़ियों की तंख्वाह प्रदर्शन पर आधारित होती है. श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का कोई टॉप खिलाड़ी एक साल में 60 लाख रुपये से लेकर 85 लाख रुपये तक की कमाई कर सकता है.

वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट और मैच फीस के आधार पर सैलरी दी जाती है. 2 फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के लिए खेल चुका कोई क्रिकेटर सालाना 2 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकता है. वहीं तीनों फॉर्मेट में खेल चुका प्लेयर सालाना 2.5 करोड़ रुपये कमा सकता है.

अफगानिस्तान

अफगानिस्तान के क्रिकेटरों को मासिक तंख्वाह दी जाती है. अफगानिस्तान के खिलाड़ी एक महीने में एक लाख-2.8 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. इसके साथ ही उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में प्रत्येक मैच खेलने के लिए अलग से 3 लाख रुपये की मैच फीस दी गई थी.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025: 27 करोड़ का है सबसे महंगा बल्लेबाज, सबसे महंगे बॉलर-विकेटकीपर की सैलरी जान उड़ जाएंगे होश

Continue Reading

साई सुदर्शन 400 पार, पूरन को छोड़ दिया काफी पीछे; 5वें अर्धशतक से ऑरेंज कैप पर कर लिया कब्जा

Sai Sudarshan Orange Cap Surpass Nicholas Pooran: IPL 2025 की ऑरेंज कैप की दौड़ में उथल-पुथल मची हुई है. अब गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन एक बार फिर ऑरेंज कैप के हकदार बन गए हैं. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में 52 रन की पारी खेल यह मुकाम हासिल कर लिया है. दरअसल कोलकाता-गुजरात मैच से पूर्व सुदर्शन ने 365 रन बना लिए थे. KKR के खिलाफ मैच में 4 रन बनाते ही वो आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में निकोलस पूरन से आगे निकल गए थे.

साई सुदर्शन ने KKR के खिलाफ मैच में 36 गेंद में 52 रन की पारी खेली, जिससे मौजूदा सीजन में उनके कुल रन 417 हो गए हैं. वो इस मामले में निकोलस पूरन से 49 रन आगे निकल गए हैं. सुदर्शन ना केवल 52 के शानदार औसत से बल्लेबाजी कर रहे हैं बल्कि उनका स्ट्राइक रेट भी 152 से अधिक है. सुदर्शन की लाजवाब फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो अब तक 8 पारियों में पांच बार फिफ्टी लगा चुके हैं.

  1. साई सुदर्शन (GT) – 417 रन
  2. निकोलस पूरन (LSG) – 368 रन
  3. सूर्यकुमार यादव (MI) – 333 रन
  4. जोस बटलर (GT) – 327 रन
  5. विराट कोहली (RCB) – 322 रन

साई सुदर्शन का बड़ा कारनामा

IPL 2025 में साई सुदर्शन 400 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. मौजूदा सीजन में खेली 8 पारियों में सिर्फ एक मौके पर सुदर्शन 10 से कम स्कोर पर आउट हुए हैं. सुदर्शन की गजब की फॉर्म को देखते हुए साफ संकेत मिल रहा है कि वो अगले 2-3 मैचों में अपने IPL 2024 के रनों की संख्या को पीछे छोड़ देंगे. याद दिला दें कि उन्होंने पिछले सीजन 12 पारियों में 527 रन बनाए थे.

सुदर्शन कोई पावर हिटर तो नहीं हैं, इसलिए वो अभी तक सीजन में 15 छक्के लगा पाए हैं. मगर वो टाइमिंग के साथ बाउंड्री बटोरने में विश्वास रखते हैं. वो आईपीएल 2025 में अब तक सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. सुदर्शन के बल्ले से अब तक सीजन में 42 चौके निकले हैं.

यह भी पढ़ें:

भारत-ऑस्ट्रेलिया से इंग्लैंड-न्यूजीलैंड तक, जानें टॉप-10 देशों के क्रिकेटरों को कितनी मिलती है सैलरी

Continue Reading

IPL 2025 के बाद शादी करेंगे शुभमन गिल? कोलकाता के खिलाफ मैच में दिया बड़ा बयान

Shubman Gill Reaction on Wedding Plan: शुभमन गिल, मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक हैं. युवा हैं, टैलेंट के धनी हैं और हैंडसम लुक्स के कारण महिला फैंस भी उन्हें बहुत पसंद करती हैं. आमतौर पर अपने रिलेशनशिप की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. अब गिल की शादी से जुड़ा अनोखा किस्सा सामने आया है. दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच से पूर्व टॉस के समय डैनी मॉरिसन ने गिल से उनकी शादी के बारे में सवाल पूछा.

शादी का प्लान, शुभमन गिल ने क्या कहा?

टॉस के समय डैनी मॉरिसन ने भारतीय क्रिकेटर से पूछा, “अच्छे लग रहे हो, क्या शादी का कोई प्लान है?” गिल ने जवाब देते हुए कहा, “नहीं, अभी ऐसा कुछ प्लान नहीं है.” शुभमन गिल ने खुद कुछ नहीं कहा है कि वो इस समय किसे डेट कर रहे हैं, मगर पिछले कई महीनों से अफवाहें उड़ती रही हैं कि वो टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर के साथ रिलेशनशिप में हैं.

अवनीत कौर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान दुबई में भारत के मैच का लुत्फ उठाते देखा गया था. उसके बाद उनके शुभमन गिल के साथ रिलेशन में होने की अटकलों ने फिर से तूल पकड़ लिया था. इससे पहले उनके नाम सारा अली खान और सारा तेंदुलकर के साथ भी जोड़ा जा चुका है.

पर्पल और ऑरेंज कैप, गुजरात टाइटंस के पास

शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने IPL 2025 में बवाल मचाया हुआ है. KKR के खिलाफ मैच से पूर्व गुजरात ने 7 मैचों में पांच जीत दर्ज कर ली हैं और यह टीम अभी 10 अंकों के साथ टॉप पर विराजमान है. मजे की बात यह है कि ऑरेंज कैप के हकदार अभी साई सुदर्शन हैं, जिन्होंने 417 रन बना लिए हैं और अब तक 8 मैचों में 5 फिफ्टी जड़ चुके हैं. दूसरी ओर पर्पल कैप गुजरात के ही प्रसिद्ध कृष्णा के पास है. वो 14 विकेट लेकर टॉप पर बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें:

Watch: सुरेश रैना का 18 करोड़ का आलीशन बंगला, देखें अंदर से कैसा दिखता है; सामने आया पूरे घर का वीडियो

Continue Reading

पानी में मस्ती करतीं दिखीं सारा तेंदुलकर, खूबसूरत तस्वीरें वायरल, किसके साथ गईं ट्रिप पर जानिए

Sara Tendulkar Viral Photos: सिर्फ क्रिकेटर्स में नहीं बल्कि उनके परिवार में भी फैन्स की दिलचस्पी होती है. फैन्स हमेशा जानने को इच्छुक रहते हैं कि उनके पसंदीदा क्रिकेटर के परिवार के सदस्य क्या कर रहे हैं. अब क्रिकेट के ‘भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने अपनी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो वायरल हो गई हैं और फैन्स इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

छुट्टियां मनाने ऑस्ट्रेलिया गईं सारा तेदुलकर की तस्वीरें वायरल

हाल ही में सारा अपनी छुट्टियां मनाने ऑस्ट्रेलिया गई थीं. वहां उन्होंने खूब मस्ती की और इस ट्रिप की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की.

सारा ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडेन की बेटी ग्रैस हेडेन के साथ दिख रही हैं.दोनों ने साथ में खूब सैर सपाटा किया और मस्ती की. वो एक तस्वीर में मिरर सेल्फी लेते हुए देखी जा सकती हैं. इसमें सारा और ग्रेस दोनों ही खूबसूरत दिख रही हैं. 

खबरों की मानें तो  मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा ऑस्ट्रेलियन ट्रिप के दौरान क्वींसलैंड और ब्रिस्बेन की लंबी ड्राइव पर गई थीं. बता दें कि सारा ‘विजिट ब्रिस्बेन’ की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं. सारा को अक्सर फ्रेंड्स के साथ एंजॉय करते और पार्टी करते हुए देखा जाता है. सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपनी तस्वीरों के चलते काफी चर्चा में रहती हैं. 

हाल ही में डेट करने की खबर हुई थी वायरल

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल अपने परफॉर्मेंस की वजह से तो छाए ही रहते हैं, साथ ही वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में हाल ही में गिल का नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर से जोड़ा गया था. गिल का हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ , जहां पर उनसे पूछा गया कि क्या आप सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे हैं? इसके जवाब में गिल ने कहा था कि- शायद( Maybe).

Continue Reading

IPL 2025: ‘बहुत बकवास…’, मैच के बाद प्लेयर्स के बीच की बातचीत पर भुवनेश्नर कुमार का धमाकेदार खुलासा

Bhuvneshwar Kumar Interview: IPL 2025 का पहला हाफ खत्म हो चुका है, सभी टीमें कम से कम 7-7 मैच खेल चुकी है. आपने देखा होगा कि हर मैच के बाद दोनों टीमों के प्लेयर्स ग्राउंड पर काफी समय बिताते हैं और एक दूसरे से बात करते हैं. सिर्फ प्लेयर्स ही नहीं, टीम के मालिक, सपोर्ट स्टाफ आदि भी खिलाड़ियों से मैदान पर बात करते हैं. इसको लेकर आरसीबी प्लेयर भुवनेश्वर कुमार ने बड़ा खुलासा किया और बताया कि आखिर क्रिकेटर्स के बीच क्या बातचीत होती है.

रविवार को आरसीबी ने पंजाब किंग्स को मुल्लांपुर में हराया, इस मैच के बाद विराट कोहली ने पंजाब टीम की मालकिन प्रीति जिंटा से काफी समय तक बातचीत की, जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रविवार को ही हुए मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले के बाद एमएस धोनी ने आकाश अंबानी से लंबी बातचीत की. सिर्फ इन्ही मैचों में नहीं, बल्कि लगभग हर मैच के बाद दोनों टीमों के प्लेयर्स को आपस में बात करते हुए देखा जाता है.

भुवनेश्वर कुमार ने बताया, मैच के बाद क्या बात करते हैं क्रिकेटर्स

मैच के बाद विरोधी टीमों के प्लेसर्स आपस में क्या बात करते हैं? इस पर खुलासा करते हुए भुवि ने कहा, “मजे हो रहे होते हैं. बहुत हंसी मजाक, बिलकुल बकवास, मतलब क्रिकेट से संबंधित कुछ नहीं. अगर आप बात सुनोगे तो कहोगे कि ये क्या बात कर रहे हैं, क्यों कर रहे हैं. हंसी मजाक की बात, क्रिकेट की बात भी होती है लेकिन अगर कोई 10 मिनट बात कर रहा होता है तो क्रिकेट की सिर्फ 2 मिनट ही बात होती है.”

सबसे ज्यादा मजा किसके साथ आता है?

ऐसा कौन सा क्रिकेटर, जिसके साथ हैंगऑउट करने में सबसे ज्यादा मजा आता है? इस सवाल का जवाब देते हुए भुवनेश्वर कुमार ने इशांत शर्मा का नाम लिया. उन्होंने कहा, “वो एक बांड बन जाता है, सिर्फ इशांत नहीं, उमेश यादव और मोहम्मद शमी, हम चार तेज गेंदबाज थे. चारो साथ में होते थे तो ऐसा बांड बन जाता था कि एक दूसरे की खिंचाई करना. काफी स्पेशल टाइम था.” 

भुवि ने बताया कि हमारे बीच क्रिकेट को लेकर थोड़ी और दूसरी बाते ज्यादा होती हैं. मजे करना, इधर उधर की बातें और एक दूसरे की खिंचाई करना ज्यादा होता था. अब भी मिलते हैं, परिवार मिलते हैं. अब माहौल थोड़ा बदल गया है.

मैं इंट्रोवर्ट था – भुवनेश्वर कुमार 

भुवनेश्वर कुमार ने माना कि वह दूसरों के साथ ज्यादा आसानी से घुल मिल नहीं सकते थे. उन्होंने बताया कि वह इंट्रोवर्ट थे लेकिन अब उतना नहीं है. अब दूसरों से बात करने में उन्हें ज्यादा हिचक नहीं होती.

भुवनेश्वर कुमार के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 146 मैचों में 154 विकेट लिए हैं. वह 2011 से आईपीएल में खेल रहे हैं. आरसीबी के आलावा वह सनराइजर्स हैदराबाद और पुणे वॉरियर्स के लिए खेल चुके हैं.

Continue Reading

MI vs CSK, IPL 2025: रोहित शर्मा के बल्ले ने उगली आग, रच दिया इतिहास, आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जबाब

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, जो अब तक इस सीजन में खराब बल्लेबाजी करने के लिए फैंस की आलोचनाएं झेल रहे थे, रविवार को वानखेड़े में फॉर्म में लौटे और मैदान के चारों-तरफ शॉट्स लगाए.

रोहित ने इस सीजन में सीएसके के सामने टूर्नामेंट में अपनी पहली हाफ सेंचुरी लगाई और अपनी शानदार बल्लेबाजी से उन्होंने आलोचना करने वालों को करारा जवाब भी दिया. रोहित के बल्ले से 45 गेंदों में नाबाद 76 रन निकले. रोहित ने पारी के दौरान चार चौके और छह छक्के लगाए. रोहित ने टूर्नामेंट में अब तक खेले गए सात मैच की सात पारियों में कुल 158 रन बनाए हैं और वह ऑरेंज कैप की रेस में 37वें स्थान पर हैं. रोहित ने टूर्नामेंट में अब तक 10 चौके और 12 छक्के लगाए हैं. वानखेड़े में रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया और घर पर मुंबई ने सीएसके के सामने शानदार जीत हासिल की.

मुंबई ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सीएसके के लिए जडेजा (नाबाद 53) और शिवम दुबे (50) के शानदार अर्धशतकों से चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में रविवार को 20 ओवर में पांच विकेट पर 176 रन का लड़ने लायक स्कोर बना लिया.

चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 63 रन तक तीन विकेट गंवा दिए, लेकिन जडेजा और शिवम ने चौथे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की. जडेजा ने 35 गेंदों पर नाबाद 53 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए, जबकि शिवम ने 32 गेंदों पर 50 रन में दो चौके और चार छक्के लगाए. कप्तान एमएस धोनी ने छह गेंदों में चार रन बनाये. धोनी को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया. बुमराह की फुल टॉस गेंद मिडिल और लेग में और धोनी ने उसे डीप स्क्वायर लेग की तरफ फ्लिक किया और तिलक वर्मा ने आगे की ओर गोता लगाते हुए कैच लपक लिया.

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

रोहित शर्मा ने इस पारी के साथ ही शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया और आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित के अब 6786 रन हैं, जबकि धवन के 6769 रन हैं. विराट कोहली 8326 रनों के साथ पहले नंबर पर हैं. रोहित शर्मा 2008 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं। अभी तक उनके नाम 259 पारियों में 29.63 की औसत से 6786 रन हैं.

Continue Reading

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोहित शर्मा ने लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी, आप भी देखिए

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 38वें मैच में रोहित शर्मा की शानदार पारी के चलते मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में जीत की हैट्रिक लगाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 9 विकेट से मात दी. इससे पहले इसी सीजन में जब दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे के आमने-सामने थीं, तब सीएसके को जीत मिली थी.

मुंबई इंडियंस की जीत न केवल अंक तालिका में उन्हें धीरे-धीरे आगे बढ़ा रही है बल्कि रोहित शर्मा भी अपनी फॉर्म पकड़ते नजर आ रहे हैं. पिछले मैच में रोहित की बैटिंग को देखते हुए क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना था कि ‘हिटमैन’ अब जल्द ही एक बड़ी पारी खेल सकते हैं. हालांकि तब रोहित ने सिर्फ 26 ही रन बनाए थे. लेकिन ताजा मुकाबले में उनके बल्ले से वैसी पारी निकली जिसकी फैंस को उम्मीद थी. एमआई के पूर्व कप्तान ने केवल 45 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली और नाबाद रहे. उन्होंने चार चौके और छह छक्के लगाए। रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

आईपीएल के इतिहास में 20वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड

एमआई ने इसके साथ ही सीएसके द्वारा सेट किया गया 177 रनों का टारगेट केवल 15.4 ओवर में हासिल कर लिया. रोहित को आईपीएल के इतिहास में 20वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड मिला है. इस मामले में उनसे ऊपर केवल क्रिस गेल (25) और एबी डिविलियर्स (22) हैं। दोनों ही खिलाड़ी अब आईपीएल में नहीं खेलते हैं. ऐसे में रोहित के सामने दोनों ही रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। इस सीजन में उनका ये अवार्ड है. यह आईपीएल 2016 का सीजन था जब रोहित ने सबसे ज्यादा चार बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड’ जीता था.

सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैचों में सबसे ज्यादा बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैचों में सबसे ज्यादा बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मिलने की बात हो तो रोहित शर्मा अब संयुक्त तौर पर टॉप कर चुके हैं. यह सीएसके के खिलाफ उनका चौथा ऐसा अवार्ड है. रोहित शर्मा, केएल राहुल और कीरोन पोलार्ड ने ऐसा 4-4 बार किया है। डेविड वार्नर और शिखर धवन ऐसा 3-3 बार कर चुके हैं. इन खिलाड़ियों में अब सिर्फ रोहित और राहुल ही सक्रिय हैं.

एमआई की ओर से बनाई गई चौथी शतकीय साझेदारी 

रोहित के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी आतिशी पारी खेली और वह 68 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों धुरंधर बल्लेबाजों के बीच 114 रनों की अटूट साझेदारी हुई. यह सीएसके के खिलाफ एमआई की ओर से बनाई गई चौथी शतकीय साझेदारी थी. खास बात यह है कि इसमें तीन बार रोहित शर्मा ने योगदान दिया है. इससे पहले रोहित ने सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर साल 2012 के सीजन में सीएसके के खिलाफ 126 रनों की साझेदारी की थी. रोहित एक बार एल सिमंस के साथ भी 119 रनों की साझेदारी कर चुके हैं.

फिलहाल आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा से आगे केवल विराट कोहली हैं. रोहित ने हाल ही में शिखर धवन (6,769) को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल में 6,786 रन बना लिए हैं. विराट कोहली के नाम आईपीएल में 8,326 रन हैं.

कुल मिलाकर, आईपीएल 2025 में रोहित की देर से आई फॉर्म मुंबई इंडियंस के लिए राहत की बात है. रोहित ने आईपीएल 2025 की शुरुआत जीरो से की थी. उसके बाद वह 8, 13, 17, 18 और 26 रनों की पारी खेल चुके थे. इन पारियों में दो बातें आम थीं- एक तो वह शुरुआती दो मैचों के बाद कुछ हद तक सेट हो रहे थे लेकिन बड़ा स्कोर नहीं कर पा रहे थे. दूसरा, वह लगातार बढ़ते क्रम में रन बना रहे थे। ऐसे में उनसे एक बड़ी पारी अपेक्षित थी. अगर आंकड़े कुछ इशारा करते हैं तो रोहित का बल्ला सीजन में आगे भी चलते रहना चाहिए. उनकी फॉर्म बनी रहती है तो पांच बार की चैंपियन एमआई की गाड़ी भी पटरी पर आ जाएगी.

Continue Reading

PBKS VS RCB: विराट कोहली ने रचा इतिहास, बन गए IPL में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज; इस दिग्गज को पछाड़ा

PBKS VS RCB: विराट कोहली ने रचा इतिहास, बन गए IPL में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज; इस दिग्गज को पछाड़ा

Continue Reading