2 साल पहले बॉलीवुड के इस सिंगर की चली गई थी आवाज, अब बताया क्या हो गई थी बीमारी

Vocal Cord Paralysis : बॉलीवुड सिंगर्स का जब भी नाम आता है तो विशाल-शेखर की जोड़ी की आवाज कानों में गूंजने लगती है. सिंगर शेखर रवजियानी की आवाज का जादू हम सभी ने ‘तुझे भुला दिया’, ‘बिन तेरे’ जैसे हिट ट्रैक में जरूर सुना है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा भी आया था जब शेखर की आवाज ही चली गई थी.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उन्होंने बताया कि उन्हें ‘लेफ्ट वोकल कॉर्ड पैरालिसिस’ (Left Vocal Cord Paralysis) हो गया था. जिससे वह पूरी तरह टूट गए थे. हालांकि, अब सिंगर पूरी तरह ठीक हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर ये लेफ्ट वोकल कॉर्ड पैरालिसिस होती क्या है, यह कितनी गंभीर बीमारी है, इसका कारण क्या है और इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए…

ये भी पढ़ें : क्या होता है स्लीप मैकसिंग?.क्या इसकी वजह से वाकई आपको मिल सकती है गुड नाइट स्लीप, जानें इसके बारे

लेफ्ट वोकल कॉर्ड पैरेलिसिस कितनी गंभीर बीमारी

लेफ्ट वोकल कॉर्ड पैरेलिसिस एक ऐसी स्थिति है जिसमें वोकल कॉर्ड प्रभावित होती है. इसमें आवाज में बदलाव, सांस लेने में कठिनाई और अन्य समस्याएं हो सकती हैं. इसमें आवाज तक चली जा सकती है या आवाज ठीक से नहीं आ पाती है. इस बीमारी का समय पर इलाज बेहद जरूरी है.

लेफ्ट वोकल कॉर्ड पैरेलिसिस का कारण

गर्दन या सिर में चोट लगने से वोकल कॉर्ड की नसें क्षतिग्रस्त हो सकती हैं.

Other News You May Be Interested In

गर्दन या सिर में ट्यूमर से वोकल कॉर्ड की नसें दब सकती हैं.

ब्रेन में ब्लड फ्लो की कमी से वोकल कॉर्ड की नसों को नुकसान हो सकता हैं.

पार्किंसंस डिजीज की वजह से भई वोकल कॉर्ड की नसें प्रभावित हो सकती हैं.

डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर या वायर इंफेक्शन की वजह से भी वोकल कॉर्ड में दिक्कतें आ सकती हैं.

लेफ्ट वोकल कॉर्ड पैरेलिसिस के लक्षण

आवाज में बदलाव आना, ठीक से न बोल पाना

सांस लेने में कठिनाई

आवाज का बैठना या आवाज का टूटना

गले में दर्द या जलन होना

लेफ्ट वोकल कॉर्ड पैरेलिसिस का इलाज

1. वोकल कॉर्ड को फिर से बेहतर बनाने के लिए फिजियोथेरेपी की मदद ली जा सकती है.

2. आवाज में सुधारने के लिए स्पीच थेरेपी की जा सकती है.

3. वोकल कॉर्ड की नसों को दबाने वाले ट्यूमर या अन्य समस्याओं के लिए कई बार सर्जरी की जरूरत पड़ती है.

4. वोकल कॉर्ड की नसों को प्रभावित करने वाली बीमारियों के लिए दवाईयां भी दी जा सकती हैं.

5. वोकल कॉर्ड की सेहत के लिए लाइफस्टाइल में बदलाव कर सकते हैं, जैसे- सिगरेट, शराब छोड़ना या तनाव कम होना.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक

 

SHARE NOW
Secured By miniOrange