CBSE 10th Result 2025: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की तरफ से क्लास 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं. इस साल करीब 24.12 लाख छात्र-छात्राओं ने इन परीक्षाओं में भाग लिया था. अब सभी स्टूडेंट्स को बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार है. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीएसई जल्द ही 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर सकता है. संभावना जताई जा रही है कि रिजल्ट 10 से 15 मई 2025 के बीच जारी किया जा सकता है. पिछले साल भी बोर्ड ने 13 मई को परिणाम घोषित किए थे, इसलिए इस बार भी इसी समय के आसपास रिजल्ट आने की उम्मीद है.
CBSE 10th Result 2025: कहां और कैसे देख सकेंगे रिजल्ट?
CBSE Board 10th Result 2025 केवल ऑनलाइन जारी किया जाएगा. छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर चेक कर सकेंगे. इसके अलावा, डिजिलॉकर एप और पोर्टल results.digilocker.gov.in या SMS के जरिए भी रिजल्ट प्राप्त किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Indian Navy Recruitment 2025: भारतीय नौसेना में भर्ती का सुनहरा मौका, अग्निवीर SSR और MR के लिए आवेदन शुरू
CBSE 10th Result 2025: कंपार्टमेंट/इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन
अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाता है या फिर अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होता है, तो वह कंपार्टमेंट/इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है. इस परीक्षा के जरिए छात्र फेल हुए विषय में दोबारा परीक्षा देकर अपना साल बचा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज को हर महीने मिलती है इतनी सैलरी, 8वें वेतन आयोग से यह कितनी बढ़ेगी?
CBSE 10th Result 2025: रिजल्ट कैसे चेक करें
स्टेप 1: छात्र सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर दिए गए CBSE 10th Result 2025 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब आपके सामने नया पेज खुलेगा.
स्टेप 4: इसके बाद रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करके सबमिट करें.
स्टेप 5: अब आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी.
स्टेप 6: फिर छात्र मार्कशीट को डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट भी ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: NASA में सबसे छोटी पोस्ट कौन-सी, यहां कर्मचारियों को कितने साल में मिलता है प्रमोशन?