IND vs NZ: बॉलीवुड एक्टर्स से भी पहले पाकिस्तानी हसीना ने दी इंडिया को जीत की बधाई, सोनू सूद से लेकर ममूटी तक, किसने क्या कहा

Bollywood

IND vs NZ: भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ, जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की है ये मैच. भारत ने दुबई के स्टडियम में तिरेंगा लहराया है 

 जहां बॉलीवुड के कलाकार टीम इंडिया को बधाई देने में लेट हो गए वहीं पाकिस्तान की हानिया आमिर ने टिम इंडिया को अपने एक्स हैंडस से शुभकामनाएं दी हैं.

क्या लिखा है हानिया आमिर ने?

एक्ट्रेस ने इंडियन टीम की जीत पर बधाई देते हुए टीम का पोस्टर शेयर कर लिय़खा है, ”तब भी चैंपियन थे, अब भी चैंपियन हैं.”

 

Champions then, champions now! 🏆#INDvsNZ #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/OAyZnDgxHm

— Hania Aamir (@HaniaAamir__) March 9, 2025

बॉलीवुड जगत के कई सारे सितारे भारतrय टीम को बधाई दे रहे हैं. सब स्टार्स अपने अपने तरीके से टीम इंडिया को शुभकामनाएं दे रहे हैं. साथ ही साउथ इंडस्ट्री के भी कलाकार टीम को जम कर बधाईयां दे रहे है. 

ममूटी ने दी बधाई 
साउथ इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर ममूटी नो X पर पोेस्ट शेयर करते हुए टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लिखा,” चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार और व्यापक जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई”. 

 

Congrats to Team India on an Outstanding and Comprehensive Champions Trophy Victory.#ChampionsTrophy2025 #INDvsNZ pic.twitter.com/OHNK7rZYj0

— Mammootty (@mammukka) March 9, 2025                   

और पढ़ें: ‘छावा’ कितना कमाते ही छोड़ देगी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे, पूरा डेटा यहां है

SHARE NOW