क्या आप जानते हैं किस भारतीय ने लगाया टेस्ट क्रिकेट में पहला दोहरा शतक? जवाब देख चौंक जाएंगे आप

​[[{“value”:”

भारत में क्रिकेट को हमेशा से सबसे बेस्ट खेल माना गया है. इस खेल को लेकर भारतीयों में एक अलग ही जुनून देखा गया है. भले ही देश को आजादी 1947 में मिली, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत ने पहला टेस्ट मैच 1932 में ही खेल लिया था. अक्सर भारतीय क्रिकेट के फैंस इस खेल से जुड़े आंकड़ो को जानने में भी काफी रुचि रखते हैं. ऐसे में आपको जरूर चानना चाहिए कि आखिर टेस्ट में किस भारतीय ने सबसे पहले दोहरा शतक लगाया था. 

अब आपके मन में जरूर आया होगा कि आखिर हम अचानक टेस्ट क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय की बात क्यों करने लगे, तो आपको बता दें कि यह कारनामा आज ही के दिन हुआ था. 20 नवंबर के दिन ही किसी भारतीय ने टेस्ट क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाया था. हैरानी की बात यह कि वो भारतीय सचिन तेंदुलकर या सुनील गावस्कर नहीं था, बल्कि ये इन दोनों दिग्गजों के दौर से पहले की बात है. 

Other News You May Be Interested In

करीब 80 साल पहले आज ही के दिन टेस्ट क्रिकेट में पॉली उमरीगर ने दोहरा शतक लगाया था. तब वह इस फॉर्मेट में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेट बन गए थे. उनसे पहले कोई भी भारतीय यह कारनामा नहीं कर सका था. 

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स में 25 जून 1932 को खेला था और भारत टेस्ट क्रिकेट खेलने वाला छठा देश हो गया था. आज भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों तरह के फॉर्मेट में भारत का दबदबा है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में भारत को दोहरा शतक लगाने में 23 साल का लंबा समय लगा.

पॉली उमरीगर को देश की तरफ से पहला दोहरा शतक जमाने का श्रेय हासिल है. विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर से पहले सुनील गावस्कर ने अपने बल्ले से भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई रिकार्ड उकेरे, लेकिन उनसे पहले ज्यादातर रिकार्ड पॉली उमरीगर के नाम पर थे. उन्होंने पहली बार भारत की तरफ से दोहरा शतक बनाया. उन्होंने 20 नवंबर 1955 को न्यूजीलैंड के खिलाफ यह कारनामा अंजाम दिया था. 

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange