[[{“value”:”
भारतीय स्पिनर्स की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही पूरा भारत खुशी से झूम उठा है. इस जीत के साथ ही क्रिकेट मैदान में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कैप्टन रोहित शर्मा का दोस्ताना अंदाज नजर आया. जीते के बाद दोनों प्लेयर अपने-अपने हाथ में विकेट लेकर डांडिया खेलते नजर आये.
अक्सर रोहित शर्मा ओर विराट कोहली के सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है. इस चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भी कई बार फील्ड में रणनीति बनाते हुए रोहित और विराट साथ नजर आये थे. भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (76 रन) के अर्धशतक से फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 अपने नाम किया. यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी खिताब है.
रचिन रविंद्र और विल यंग ने पहले विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की. एक समय ऐसा लग रहा था कि कीवी टीम बड़ा स्कोर करने में सफल होगी. ऐसे में कप्तान रोहित की मदद करने के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली सामने आए.
फाइनल मैंच में 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 49 ओवर तक छह विकेट पर 254 रन बनाकर जीत दर्ज की. श्रेयस अय्यर ने 48 रन और शुभमन गिल ने 31 रन रन बनाये. अक्षर पटेल ने 29 रन का योगदान दिया. केएल राहुल ने नाबाद 34 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद नौ रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (63 रन) और माइकल ब्रेसवेल (नाबाद 53 रन) के अर्धशतकों की बदौलत सात विकेट पर 251 रन का स्कोर खड़ा किया.
virat kohli and rohit sharma playing dandiya after winning champions trophy was not in my 2025 bucket list 😭 pic.twitter.com/dZsRRCU8Mt
— saif (@nightchanges) March 9, 2025
“}]]