[[{“value”:”
Champions Trophy 2025, PAK vs NZ: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का बिगुल बज चुका है. इस वैश्विक टूर्नामेंट के आगाज में अब 24 घंटे से कम का वक्त बचा है. टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया 20 फरवरी को टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलेगी. आठ टीमों के बीच यह टूर्नामेंट खेला जाएगा.
2025 चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में खेली जाएगी. टूर्नामेंट की मेजबानी भले ही पाकिस्तान के पास है, लेकिन टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलेगी. अगर भारत फाइनल में प्रवेश करता है तो फिर खिताबी मैच भी दुबई में ही खेला जाएगा.
कब और कहां खेला जाएगा 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच?
2025 चैंपियंस ट्रॉफी का पहला कल यानी बुधवार, 19 फरवरी को खेला जाएगा. यह मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में होगा.
किन टीमों के बीच खेला जाएगा 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच?
2025 चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.
भारत में कितने बजे से शुरू होगा 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच?
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच आप भारत में दोपहर ढाई बजे से लाइव देख सकेंगे. इस मुकाबले का टॉस दोपहर दो बजे होगा.
मोबाइल पर कैसे और कहां देख पाएंगे 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच?
2025 चैंपियंस ट्ऱॉफी के सभी मैच आप मोबाइल पर जियोहॉटस्टार पर लाइव देख सकेंगे. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच भी आप जियोहॉटस्टार फ्री में देख सकेंगे.
टीवी पर कैसे देख पाएंगे 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच?
2025 चैंपियंस ट्ऱॉफी के सभी मैच आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकेंगे. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मुकाबला भी आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख पाएंगे.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद और हारिस रऊफ.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, जैकब डफी और विल ओ’रूर्के.
“}]]