South East Central Railway Recruitment 2025: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) की तरफ से 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया है. रेलवे ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Apprentice India की आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए लास्ट डेट निकल जाने से पहले जरूर आवेदन कर लें. अंतिम तारीख के बाद कैंडिडेट्स को आवेदन करने का मौका नहीं मिलेगा.
इस भर्ती अभियान के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कुल 1007 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. अभियान के तहत नागपुर मंडल में 919 पद और वर्कशॉप मोतीबाग में 88 पद भरे जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
कितनी है नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल की बेसिक सैलरी, मिलती हैं ये सुविधाएं
South East Central Railway Recruitment 2025: जरूरी योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10वीं) या समकक्ष परीक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ पास की हो. साथ ही साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) पास होना आवश्यक है.
South East Central Railway Recruitment 2025: उम्र सीमा
नोटिफिकेशन के अनुसार उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी.
South East Central Railway Recruitment 2025: ऐसे होगा चयन
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. मेरिट लिस्ट उम्मीदवार की 10वीं की परीक्षा में प्राप्त अंकों और संबंधित ट्रेड में आईटीआई अंकों के औसत के आधार पर तैयार की जाएगी. इसमें कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा.
यह भी पढ़ें:
South East Central Railway Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया शुरू
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 5 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मई 2025 तय की गई है. इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तारीख का इंतजार न करें और समय रहते अपना आवेदन पूरा कर लें. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज को हर महीने मिलती है इतनी सैलरी, 8वें वेतन आयोग से यह कितनी