महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Education

महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (MAHA TET) 2024 का परिणाम जारी कर दिया गया है. महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद (MSCE) ने आज, 31 जनवरी 2025 को परीक्षा के नतीजे घोषित किए हैं. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को MSCE द्वारा पात्रता प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा, जिससे वे महाराष्ट्र में शिक्षक पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे. वहीं, कुछ उम्मीदवारों के परिणाम आरक्षित किए गए हैं, जिन्हें 6 फरवरी 2025 तक आवश्यक विवरण प्रस्तुत करने होंगे.

महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद (MSCE) ने महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (MAHA TET) 2024 का परिणाम आज, 31 जनवरी 2025 को घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपनी योग्यता की स्थिति आधिकारिक वेबसाइट mahatet.in पर जाकर देख सकते हैं. परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को MSCE की ओर से पात्रता प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा, जिसके बाद वे महाराष्ट्र में शिक्षण पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

6 फरवरी तक पूरी करनी होगी ये प्रक्रिया

महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 10 नवंबर 2024 को किया गया था. परीक्षा का परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें सभी योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर और सीट नंबर शामिल हैं. हालांकि, कुछ उम्मीदवारों के परिणाम आरक्षित किए गए हैं. ऐसे उम्मीदवारों को 6 फरवरी 2025 तक आवश्यक विवरण प्रस्तुत करने होंगे.

यदि किसी उम्मीदवार को अपने अंकों के सत्यापन या किसी अन्य त्रुटि को लेकर कोई आपत्ति दर्ज करानी है, तो वे 1 फरवरी से 6 फरवरी 2025 के बीच ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. परिषद द्वारा किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-

GATE 2025 एग्जाम में शामिल होने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, कितने हैं परीक्षा क्वालीफाई करने के मार्क्स

MAHA TET रिजल्ट 2024 ऐसे करें डाउनलोड

स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले mahatet.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर MAHA TET Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: फिर उम्मीदवार स्क्रीन पर एक PDF फाइल खुल जाएगी.
स्टेप 4: अब उम्मीदवार अपना रोल नंबर खोजने के लिए Ctrl+F दबाएं.
स्टेप 5: आगे के लिए PDF डाउनलोड करें और सेव कर लें.

यह भी पढ़ें-

BSEB 12th Exam 2025: बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा के लिए जारी हुए नए दिशा-निर्देश, छात्रों के लिए ये हैं जरूरी बातें

SHARE NOW