UK Board Result 2025: मोबाइल पर आएगा रिजल्ट, जानें SMS से मार्कशीट पाने का सबसे आसान तरीका!​

Education

UK Board Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड के लाखों छात्रों का इंतजार अब बस कुछ ही दिनों का मेहमान है. उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने घोषणा की है कि कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल 2025 को जारी किया जाएगा.

इस दिन सुबह 11 बजे बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए परीक्षा परिणाम घोषित करेगा, जिसके बाद छात्र अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकेंगे. लेकिन अगर वेबसाइट स्लो हो जाए या क्रैश कर जाए तो घबराने की जरूरत नहीं बोर्ड ने SMS के जरिए रिजल्ट पाने की भी खास सुविधा दी है.

UK Board Result 2025: SMS से कैसे पाएं UK Board Result 2025?

अपने मोबाइल में SMS ऐप ओपन करें
10वीं के लिए टाइप करें: UK10<space>Roll Number
12वीं के लिए टाइप करें: UT12<space>Roll Number
अब इस मैसेज को भेज दें 5676750 पर.
कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल नंबर पर रिजल्ट की पूरी जानकारी आ जाएगी.

UK Board Result 2025: कितना छात्र हुए थे शामिल?

इस बार परीक्षा में कितने छात्र हुए शामिल? साल 2025 की उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में कुल 2,23,403 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 10वीं के 1,13,690 और 12वीं के 1,09,713 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से 11 मार्च के बीच संपन्न हुई थी.

यह भी पढ़ें:

कितनी है नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल की बेसिक सैलरी, मिलती हैं ये सुविधाएं

UK Board Result 2025: इतने नंबर जरूरी

पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर छात्रों को परीक्षा पास करने के लिए हर विषय में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होंगे. यदि कोई छात्र इस अंक से कम स्कोर करता है, तो उसे सप्लीमेंट्री एग्जाम का मौका मिलेगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए छात्र आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 

Indian Navy Recruitment 2025: भारतीय नौसेना में भर्ती का सुनहरा मौका, अग्निवीर SSR और MR के लिए आवेदन शुरू

UK Board Result 2025: कैसे चेक करें नतीजे? 

सबसे पहले उम्मीदवारों को uaresults.nic.in या ubse.uk.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा.
वहां होमपेज पर दिए गए ‘UK Board Exam Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
अब ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट देखने के बाद उसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए मार्कशीट का प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें.  

यह भी पढ़ें:

Railway Jobs 2025: रेलवे में नौकरी का बढ़िया मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती, ये हैं जरूरी डेट्स

SHARE NOW