साइनस जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे कुमार सानू, इस खास थेरेपी के जरिए करवाया इलाज

कुमार सानू कई समय से साइनस जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह काइरोप्रैक्टिक थेरेपी लेते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में डॉक्टर उनके नाक और पेट की हड्डियां तोड़ते नजर आ रहे हैं. इस  काइरोप्रैक्टिक थेरेपी के बारे में जिसके जरिए साइनस का इलाज किया जा रहा है?

कुमार सानू का वीडियो हुआ वायरल

कुमार सानू ने 90 के दशक में अपने शानदार गानों से खूब धूम मचाई थी. उनका नाम 90 के दशक के सुपरहिट सिंगर्स में आता है. कुमार सानू का एक अनोखा अंदाज है, जो उनके फैंस को दीवाना बना देता है. इन दिनों कुमार सानू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक डॉक्टर उनकी नाक की हड्डी तोड़ रहा है. डॉक्टर कुमार सानू के साइनस का इलाज कर रहे हैं. इसके बाद वे पेट और पीठ की समस्याओं से निजात पाने के लिए कायरोप्रैक्टिक थेरेपी भी ले रहे हैं.

जानिए क्या है कायरोप्रैक्टिक थेरेपी

Other News You May Be Interested In

जानिए क्या है कायरोप्रैक्टिक थेरेपी जिसके जरिए साइनस और कई अन्य बीमारियों को ठीक करने का दावा किया जाता है? कायरोप्रैक्टिक डॉक्टर रजनीश कांत ने इंस्टाग्राम पर कुमार सानू का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें कुमार सानू अपनी नाक की हड्डी तोड़ रहे हैं. यह वीडियो पुराना है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘सिंगर का साइनस का इलाज चल रहा है.’ वीडियो में कुमार सानू खुद कायरोप्रैक्टिक थेरेपी के बाद अपना शानदार अनुभव शेयर कर रहे हैं. कुमार सानू ने कहा कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा कि यह थेरेपी इतनी कारगर है और वे फ्रेश महसूस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : क्या होता है स्लीप मैकसिंग?.क्या इसकी वजह से वाकई आपको मिल सकती है गुड नाइट स्लीप, जानें इसके बारे

साइनस में कितना कारगर है काइरोप्रैक्टिक थेरेपी

काइरोप्रैक्टिक थेरेपी में किसी प्रोफेशनल द्वारा मैनुअल थेरेपी दी जाती है. जिसमें मांसपेशियों, हड्डियों, जोड़ों और नसों की समस्याओं का इलाज किया जाता है. काइरोप्रैक्टिक थेरेपी के विशेषज्ञ हड्डियों और मांसपेशियों को चटकाकर उन्हें सही एलाइनमेंट और पोस्चर में लाने की कोशिश करते हैं। ऐसा करने से काफी आराम मिलता है.

यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर

काइरोप्रैक्टिक थेरेपी से किन बीमारियों का इलाज किया जाता है?

इस थेरेपी के जरिए शरीर के दर्द का इलाज किया जाता है. जोड़ों और घुटनों के दर्द का इलाज किया जाता है. साइनस, माइग्रेन, पीठ दर्द, साइटिका, गर्दन का दर्द, मांसपेशियों की अकड़न और हड्डियों के दर्द को ठीक करने का दावा किया जाता है. इस उपचार को स्पाइनल मैनिपुलेशन या जॉइंट मैनिपुलेशन भी कहा जाता है.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: Weight Loss: एक महीने में कितना वजन कम करना है सही? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

SHARE NOW
Secured By miniOrange