Easter Sunday 2025 Wishes: ईस्टर संडे पर करीबियों को भेजें शुभकामनाएं, यहां देखें टॉप मैसेज

Life Style

Easter Sunday 2025 Wishes: ईस्टर संडे ईसाई धर्म का महत्वपूर्ण पर्व है जोकि गुड फ्राइडे के बाद आने वाले रविवार को मनाया जाता है. इसलिए इसे ईस्टर संडे कहा जाता है. एक ओर गुड फ्राइडे जहां शोक और बलिदान का पर्व होता है, वहीं दूसरी ओर ईस्टर संडे यीशु मसीह (jesus christ) के पुनरुत्थान की स्मृति में मनाया जाता है.

गुड फ्राइडे के दिन यीशु को सूली पर चढ़ाया गया. इसके 2 दिन बाद रविवार को यीशु फिर से जीवित हो गए थे. इसलिए यह दिन ईसाई धर्म को मानने वालों के लिए पवित्र दिन होता है. इसे ईस्टर संडे या ईस्टर रविवार के नाम से जाना जाता है. इस खुशी में इस दिन गिरिजाघरों को सजाया जाता है, विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन होता है.  लोग यीशु के उपदेशों को याद करते हैं और सभी अपने दोस्तो, रिश्तेदारों और करीबियों को हैप्पी ईस्टर संडे कहकर इस दिन बधाई भी देते हैं.

आप भी इस खास मौके पर अपनों को ईस्टर रविवार की बधाई देना चाहते हैं तो यहां देखिए ईस्टर के कुछ चुनिंदा शुभकामना मैसेज, जिसे आप वॉट्सअप और फेसबुक पर भी भेज सकते हैं. Happy Easter Sunday Wishes in Hindi-

ऐ मसीहा तुम आ गए वापस पास हमारे
तरस गए थे दर्शन को हम तुम्हारे
जिंदगी भर दी हमारी खुशियों से आपने
चमका दी किस्मत, पूरे किए सपने हमारे
हैप्पी संडे ईस्टर 2025

पुनर्जीवित मसीह आपके हृदय को आनंद से भर दे
आपको नई आशा और शांति प्रदान करे.
ईस्टर की शुभकामनाएं

ईस्टर आपके जीवन में नई शुरुआत, 
नई आशा और अपार खुशियां लेकर आए. 
ईश्वर की कृपा सदैव आप पर बनी रहे. 
Happy Easter 2025

ईस्टर के अंडे, फूलों की खुशबू और प्यारे खरगोश… 
सब मिलकर आपके जीवन में खुशियां लाएं! 
हैप्पी संडे ईस्टर 2025

ईसा मसीह के पुनरुत्थान ने हमें नई आशा और विश्वास का संदेश दिया है. 
इस पवित्र दिन पर प्रार्थना है कि आपके 
जीवन में हमेशा कृपा बनी रहे. 
Happy Sunday Easter 2025

ये भी पढ़ें: Baba Vanga Prediction: बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, इस्लाम क्या पूरी दुनिया पर छा जाएगा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

SHARE NOW